Aaj ki Taaza Khabar: वडोदरा पुलिस हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 17, 5 घायल; 3 लापता- 10 जुलाई की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. गुरुवार 10 जुलाई 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
वडोदरा पुल हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 17
गुजरात के वडोदरा जिले के पाडरा में गम्भीरा पुल हादसे को लेकर वडोदरा कलेक्टर अनिल धमेलिया ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार चल रहा है. कीचड़ में फंसे ट्रकों को निकालना एक बड़ी चुनौती बना हुआ है, लेकिन इसमें कुछ हद तक सफलता मिली है. अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है और 5 लोग घायल हैं. तीन लोग अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए NDRF और SDRF की टीमें जुटी हैं. सभी मृतकों के पोस्टमार्टम कर लिए गए हैं.
वडोदरा पुल हादसे पर CM भूपेंद्र पटेल की सख्त कार्रवाई, चार इंजीनियर सस्पेंड
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने वडोदरा जिले में हुए गंभीर पुल हादसे को लेकर सड़क और भवन विभाग के एक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, दो डिप्टी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और एक असिस्टेंट इंजीनियर को तत्काल निलंबित कर दिया है. उच्च स्तरीय जांच के बाद यह कार्रवाई की गई. मुख्यमंत्री ने राज्य के अन्य पुलों की गहन जांच का भी आदेश दिया है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका की पिता ने गोली मारकर की हत्या, गिरफ्तार
गुरुग्राम के सेक्टर 57 में 25 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी राधिका की हत्या उसके पिता दीपक (49) ने कर दी. राधिका टेनिस अकादमी चलाती थीं, जिसका उनके पिता विरोध करते थे. इसी को लेकर विवाद हुआ और गुस्से में आकर पिता ने बेटी को तीन गोलियां मार दीं. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार के अनुसार, मौके पर जांच टीम भेज दी गई है.
गुजरात के सीनियर नेताओं ने राहुल गांधी से की मुलाकात
गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने आज नई दिल्ली स्थित 10 जनपथ पर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की. इस बैठक में आगामी संगठनात्मक रणनीतियों और राज्य में पार्टी की मजबूती को लेकर चर्चा हुई.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक की अध्यक्षता
केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज रांची, झारखंड में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने भाग लिया. सदस्य राज्यों के मुख्य सचिवों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों तथा केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी बैठक में भाग लिया. बैठक को संबोधित करते हुए, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में हमारी सेनाओं ने पूरी दुनिया को अपनी वीरता, सटीकता और बहादुरी का अनुभव कराया है और उनके साहस और पराक्रम के लिए पूर्वी क्षेत्रीय परिषद ने सर्वसम्मति से सेनाओं की बहादुरी के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया.
गृह मंत्रालय ने बताया कि आज की पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में मसानजोर बांध, तैयबपुर बैराज और इंद्रपुरी जलाशय से संबंधित लंबे समय से लंबित जटिल मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई. इसके साथ ही, बिहार और झारखंड राज्यों के बीच कई सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) की परिसंपत्तियों और देनदारियों के बंटवारे से संबंधित मुद्दों, जो बिहार के विभाजन के समय से लंबित थे, पर भी विस्तार से चर्चा की गई और उनके समाधान की दिशा में आपसी सहमति से निर्णायक कदम उठाए गए.
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पूर्वी राज्यों को तीन नए आपराधिक कानूनों को शीघ्र लागू करने की दिशा में और प्रयास करने चाहिए. उन्होंने कहा कि इन राज्यों में मादक पदार्थों के मामले में भी और अधिक काम करने की आवश्यकता है, जिसके लिए जिला-स्तरीय एनसीओआरडी बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जानी चाहिए. शाह ने यह भी कहा कि पूर्वी क्षेत्र के चारों राज्यों को कौशल प्रशिक्षण के क्षेत्र में पारंपरिक और संरचनात्मक ढांचे से आगे बढ़कर आवश्यकतानुसार पाठ्यक्रम तैयार करने चाहिए.
गिरिराज सिंह का हमला- कंपनी की तरह चलती है लालू यादव की पार्टी RJD
बिहार के बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह कोई लोकतांत्रिक पार्टी नहीं है, बल्कि एक "कंपनी" की तरह काम करती है. उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी में पारिवारिक वंशवाद और आंतरिक लोकतंत्र की कमी है, और सब कुछ लालू प्रसाद यादव के परिवार के नियंत्रण में रहता है.
उमर अब्दुल्ला ने ममता बनर्जी से की मुलाकात
सीएमओ जम्मू और कश्मीर के आधिकारिक अकाउंट के अनुसार, "मुख्यमंत्री ने आज कोलकाता दौरे के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने आपसी हितों के मामलों पर चर्चा की और अंतर-राज्यीय सहयोग के अवसरों की खोज की."
चुनाव आयोग जो कर रहा है, वह ग़लत है: प्रशांत किशोर
बिहार के सासाराम में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "बिहार में 18 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों को वोट देने का अधिकार है और उन्हें वोट देने से नहीं रोका जाना चाहिए. चुनाव आयोग जो कर रहा है, वह ग़लत है. हमें उम्मीद है कि हमें अदालत से न्याय मिलेगा..."
कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग
कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में स्थित कॉमेडियन कपिल शर्मा के हाल ही में खुले 'Kap’s Café' पर बुधवार रात जबरदस्त फायरिंग हुई. खबरों के अनुसार, लगभग 9 राउंड फायर किए गए, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ . पुलिस ने कैफे और आसपास की इमारतों की दीवारों पर लगे बुलेट मार्क पाए और जांच शुरू कर दी है. यह हमला बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े कथित आतंकवादी हरजीत सिंह लड्डी के हाथों होने का दावा किया गया है. लड्डी भारत की NIA की Most Wanted लिस्ट में शामिल है.
पटना में बालू कारोबारी रमाकांत यादव की गोली मारकर हत्या
बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पटना में बालू कारोबारी रमाकांत यादव की हत्या कर दी गई है. उन्हें बगीचे में टहलते समय गोली मार दी गई. इससे पहले मशहूर कारोबारी अशोक खेमका की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह वारदात रानीतालाब इलाके में हुई.