केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की पूर्वी... ... Aaj ki Taaza Khabar: वडोदरा पुलिस हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 17, 5 घायल; 3 लापता- 10 जुलाई की बड़ी खबरें

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक की अध्यक्षता  

केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज रांची, झारखंड में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने भाग लिया. सदस्य राज्यों के मुख्य सचिवों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों तथा केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी बैठक में भाग लिया.  बैठक को संबोधित करते हुए, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में हमारी सेनाओं ने पूरी दुनिया को अपनी वीरता, सटीकता और बहादुरी का अनुभव कराया है और उनके साहस और पराक्रम के लिए पूर्वी क्षेत्रीय परिषद ने सर्वसम्मति से सेनाओं की बहादुरी के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया.

गृह मंत्रालय ने बताया कि आज की पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में मसानजोर बांध, तैयबपुर बैराज और इंद्रपुरी जलाशय से संबंधित लंबे समय से लंबित जटिल मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई. इसके साथ ही, बिहार और झारखंड राज्यों के बीच कई सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) की परिसंपत्तियों और देनदारियों के बंटवारे से संबंधित मुद्दों, जो बिहार के विभाजन के समय से लंबित थे, पर भी विस्तार से चर्चा की गई और उनके समाधान की दिशा में आपसी सहमति से निर्णायक कदम उठाए गए.

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पूर्वी राज्यों को तीन नए आपराधिक कानूनों को शीघ्र लागू करने की दिशा में और प्रयास करने चाहिए. उन्होंने कहा कि इन राज्यों में मादक पदार्थों के मामले में भी और अधिक काम करने की आवश्यकता है, जिसके लिए जिला-स्तरीय एनसीओआरडी बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जानी चाहिए. शाह ने यह भी कहा कि पूर्वी क्षेत्र के चारों राज्यों को कौशल प्रशिक्षण के क्षेत्र में पारंपरिक और संरचनात्मक ढांचे से आगे बढ़कर आवश्यकतानुसार पाठ्यक्रम तैयार करने चाहिए.

Update: 2025-07-10 14:29 GMT

Linked news