Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: पीएम के इस्तीफे के बाद संसद में हो रही आगजनी, शाम तक नए प्रधानमंत्री का हो सकता है ऐलान
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 9 सितंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
पीएम के इस्तीफे के बाद संसद में हो रही आगजनी, शाम तक नए प्रधानमंत्री का हो सकता है ऐलान
नेपाल में हालात बेकाबू हो चुके हैं. सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ भड़के Gen-Z आंदोलन ने हिंसा का रूप ले लिया है. संसद भवन में आगजनी और धमाकों की आवाज के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
सूत्रों के मुताबिक, नेपाल में तख्तापलट जैसी स्थिति बन चुकी है और शाम तक नए प्रधानमंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है. राजधानी काठमांडू में कर्फ्यू लगा दिया गया है और सेना को तैनात किया गया है. हालात को काबू में लाने के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है.
नेपाल के पीएम ओली ने दिया इस्तीफा
नेपाल की सियासत में बड़ा भूचाल आ गया है. प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. हाल ही में सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ भड़के जन आंदोलन के दौरान 20 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों की मौत और सैकड़ों के घायल होने के बाद उन पर इस्तीफे का दबाव बढ़ता जा रहा था. पार्टी और विपक्ष दोनों की आलोचना के बीच ओली ने आखिरकार नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद छोड़ने का ऐलान किया.
ओली के इस्तीफे के साथ ही नेपाल की सत्ता में अनिश्चितता का माहौल गहराता जा रहा है. प्रदर्शनकारियों की मांग अब सिर्फ इस्तीफे तक सीमित नहीं, बल्कि सिस्टम में बड़े बदलाव की हो गई है. वहीं, काठमांडू के मेयर बालेन शाह को राष्ट्रीय नेतृत्व सौंपने की आवाजें तेज हो गई हैं. माना जा रहा है कि नेपाल की अगली राजनीति युवाओं की ओर झुक सकती है, जिसने पुरानी पार्टियों के खिलाफ साफ विद्रोह छेड़ दिया है.
दिल्ली: मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में बम की धमकी, पुलिस ने खोज अभियान शुरू किया
दिल्ली में मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज को मंगलवार को बम धमकी वाला ईमेल मिला. घटना के बाद तुरंत पुलिस, बम डिस्पोजल स्क्वॉड (BDS) और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और सुरक्षा जांच एवं खोज अभियान शुरू किया. पुलिस ने बताया कि धमकी की जांच की जा रही है और परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. फिलहाल किसी संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं हुई है, और साइबर सेल ईमेल के स्रोत का पता लगाने में जुटी हुई है. अधिकारियों ने कहा कि सावधानी के उपाय पूरे कॉलेज परिसर में जारी रहेंगे ताकि छात्रों और स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
J&K: AAP कार्यकर्ताओं ने Mehraj Malik की PSA गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन किया
जम्मू में आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ताओं ने J&K AAP अध्यक्ष और विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन किया. उन्हें जम्मू और कश्मीर पब्लिक सेफ्टी एक्ट 1978 (PSA) के तहत हिरासत में लिया गया है. पुलिस का कहना है कि मलिक की गतिविधियां सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए हानिकारक मानी गई हैं. AAP कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह गिरफ्तारी राजनीतिक उत्पीड़न का उदाहरण है और उन्होंने मलिक की तुरंत रिहाई की मांग की. प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी हुई और अधिकारियों से इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने की अपील की गई.
दिल्ली CM सचिवालय में बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने बताया होक्स
दिल्ली के मुख्यमंत्री सचिवालय को मंगलवार दोपहर बम धमकी का ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें धमकी दी गई थी कि शाम 3:30 बजे विस्फोट होगा. सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ते (BDS) को तैनात किया गया और पूरे परिसर में जांच एवं स्कैन किया गया. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. दिल्ली पुलिस ने बताया कि यह ईमेल पिछले होक्स धमकी संदेशों के समान था. साइबर सेल को इसका स्रोत ट्रेस करने का काम सौंपा गया है. अधिकारियों ने कहा कि सावधानीपूर्वक सुरक्षा उपाय जारी हैं और किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए तैयारियां की जा रही हैं.
ISRO अध्यक्ष का बड़ा एलान: अगले तीन साल में सैटेलाइट की संख्या तीन गुना, गगनयान का क्रू मिशन 2027 में
ISRO के अध्यक्ष वी. नारायणन ने देश को अंतरिक्ष योजनाओं के बारे में अहम अपडेट दिए. उन्होंने बताया कि अगले तीन वर्षों में ISRO द्वारा लॉन्च किए जाने वाले सैटेलाइट की संख्या वर्तमान की तुलना में तीन गुना बढ़ जाएगी. इसके अलावा, मार्क III लॉन्चर की पेलोड क्षमता 4,000 किग्रा से बढ़ाकर 5,100 किग्रा की जा रही है, बिना लागत बढ़ाए.
नारायणन ने आगे कहा कि चंद्रयान-4 और चंद्रयान-5 पर काम जारी है, और भारत का पहला स्पेस स्टेशन मॉड्यूल भी कक्षा में डाला जाएगा. 2035 तक पूरे मॉड्यूल को पूरा करना लक्ष्य है.
गगनयान मिशन पर उन्होंने कहा कि इस साल अनक्रू मिशन और 2027 की पहली तिमाही में क्रू मिशन होगा. भारत के अंतरिक्ष यात्रियों शुभांशु शुक्ला और प्रसांत नायर को अमेरिका में प्रशिक्षण दिया गया, और उनका अनुभव गगनयान मिशन में पूरी तरह इस्तेमाल किया जाएगा.
नेपाल में हिंसक प्रदर्शन जारी, छात्रों ने ओली का मकान जलाया - भैसेपाटी में हेलीकॉप्टर उड़ते दिखे
नेपाल में छात्र-नेतृत्व वाले विरोध प्रदर्शन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहे. हिंसक प्रदर्शन के दौरान भक्तापुर के बालकोट में प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली का निजी निवास जला दिया. भैसेपाटी, ललितपुर में हेलीकॉप्टर भी उड़ते देखे गए, जो सुरक्षा और स्थिति की निगरानी के लिए लगाए गए थे. प्रधानमंत्री ओली इस समय अपनी सरकारी निवास बालवाटर में सुरक्षित हैं. विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने सड़कें और सार्वजनिक जगहों को भी क्षति पहुंचाई. पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बल का इस्तेमाल किया.
उपराष्ट्रपति चुनाव पर अखिलेश यादव का बयान - “हमने नए उपराष्ट्रपति के लिए वोट किया है”
उपराष्ट्रपति चुनाव पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि वे चुनाव प्रक्रिया की समयरेखा में नहीं जाना चाहते, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि नया उपराष्ट्रपति चुना जाएगा और उन्होंने उसी के पक्ष में मतदान किया है. विपक्ष की भूमिका निभाते हुए उन्होंने चुनाव को लोकतांत्रिक प्रक्रिया बताया और नए नेतृत्व के समर्थन में अपनी पार्टी की स्थिति साझा की. यह बयान विपक्ष के एकजुट होने और चुनाव में भागीदारी को दर्शाता है.
चिराग पासवान का भरोसा - एनडीए एकजुट, उपराष्ट्रपति चुनाव में बड़ी जीत की उम्मीद
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है और वे एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन के समर्थन में खड़े हैं. उन्होंने कहा, “कई विपक्षी सांसदों ने भी एनडीए उम्मीदवार पर भरोसा जताया है. यदि वे अपने अंतःकरण की आवाज सुनें तो सी. पी. राधाकृष्णन बड़ी जीत हासिल करेंगे.”
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा, “एनडीए आगामी बिहार चुनाव में एकजुट होकर उतरेगा. हमें भरोसा है कि हम ऐतिहासिक बहुमत से जीत दर्ज करेंगे. सीटों के बंटवारे की घोषणा जल्द की जाएगी.”
नेपाल के पीएम ओली ने सभी दलों की बैठक बुलायी, शांति बनाए रखने की अपील की
नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली ने देश में बढ़ते तनाव के बीच आज शाम सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाने का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री ओली ने कहा, “मैं स्थिति का आकलन करने और इसका समाधान निकालने के लिए संबंधित पक्षों से संवाद कर रहा हूं. इसी उद्देश्य से आज शाम 6 बजे सभी दलों की बैठक बुलाई गई है. इस कठिन समय में मैं सभी भाइयों और बहनों से विनम्र निवेदन करता हूं कि वे शांति बनाए रखें.”