दिल्ली CM सचिवालय में बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: धधकती आग में नेपाल! भारतीय नागरिकों के लिए नई सुविधा, ईमेल से भी मदद उपलब्ध

दिल्ली CM सचिवालय में बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने बताया होक्स

दिल्ली के मुख्यमंत्री सचिवालय को मंगलवार दोपहर बम धमकी का ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें धमकी दी गई थी कि शाम 3:30 बजे विस्फोट होगा. सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ते (BDS) को तैनात किया गया और पूरे परिसर में जांच एवं स्कैन किया गया. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. दिल्ली पुलिस ने बताया कि यह ईमेल पिछले होक्स धमकी संदेशों के समान था. साइबर सेल को इसका स्रोत ट्रेस करने का काम सौंपा गया है. अधिकारियों ने कहा कि सावधानीपूर्वक सुरक्षा उपाय जारी हैं और किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए तैयारियां की जा रही हैं.

Update: 2025-09-09 08:04 GMT

Linked news