ISRO अध्यक्ष का बड़ा एलान: अगले तीन साल में... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: धधकती आग में नेपाल! भारतीय नागरिकों के लिए नई सुविधा, ईमेल से भी मदद उपलब्ध

ISRO अध्यक्ष का बड़ा एलान: अगले तीन साल में सैटेलाइट की संख्या तीन गुना, गगनयान का क्रू मिशन 2027 में

ISRO के अध्यक्ष वी. नारायणन ने देश को अंतरिक्ष योजनाओं के बारे में अहम अपडेट दिए. उन्होंने बताया कि अगले तीन वर्षों में ISRO द्वारा लॉन्च किए जाने वाले सैटेलाइट की संख्या वर्तमान की तुलना में तीन गुना बढ़ जाएगी. इसके अलावा, मार्क III लॉन्चर की पेलोड क्षमता 4,000 किग्रा से बढ़ाकर 5,100 किग्रा की जा रही है, बिना लागत बढ़ाए.

नारायणन ने आगे कहा कि चंद्रयान-4 और चंद्रयान-5 पर काम जारी है, और भारत का पहला स्पेस स्टेशन मॉड्यूल भी कक्षा में डाला जाएगा. 2035 तक पूरे मॉड्यूल को पूरा करना लक्ष्य है.

गगनयान मिशन पर उन्होंने कहा कि इस साल अनक्रू मिशन और 2027 की पहली तिमाही में क्रू मिशन होगा. भारत के अंतरिक्ष यात्रियों शुभांशु शुक्ला और प्रसांत नायर को अमेरिका में प्रशिक्षण दिया गया, और उनका अनुभव गगनयान मिशन में पूरी तरह इस्तेमाल किया जाएगा.

Update: 2025-09-09 08:01 GMT

Linked news