Aaj Ki Taza Khabar: ट्रंप प्रशासन का बड़ा झटका: ग्रीन क्लाइमेट फंड से अमेरिका की फौरन विदाई- पढ़ें 8 जनवरी की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. गुरुवार 8 जनवरी 2026 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, साथ ही हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
ट्रंप प्रशासन का बड़ा झटका: ग्रीन क्लाइमेट फंड से अमेरिका की फौरन विदाई
अमेरिकी वित्त विभाग (U.S. Department of the Treasury) ने बताया है कि ट्रंप प्रशासन के संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन रूपरेखा सम्मेलन (UNFCCC) से हटने के फैसले के अनुरूप, अमेरिका ने ग्रीन क्लाइमेट फंड (GCF) से भी खुद को अलग कर लिया है. इसके तहत अमेरिका ने GCF को औपचारिक रूप से सूचित किया है कि वह फंड से तत्काल प्रभाव से बाहर हो रहा है और GCF बोर्ड में अपनी सीट भी छोड़ रहा है. अमेरिकी वित्त विभाग के अनुसार, यह फैसला तुरंत लागू हो गया है.
फैज़-ए-इलाही मस्जिद के पास पत्थरबाजी मामला
फैज़-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान हुई पत्थरबाजी की घटना में दिल्ली पुलिस ने 6 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही इस मामले में अब तक कुल 11 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की भूमिका हिंसा भड़काने और कानून-व्यवस्था बिगाड़ने में सामने आई है. मामले की जांच जारी है और अन्य संदिग्धों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है.
बीएमसी चुनाव 2026: नवी मुंबई में तेजी से आगे बढ़ रहा प्रचार, जनता चाहती है बदलाव- एकनाथ शिंदे
नवी मुंबई, महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव 2026 को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने चुनावी तैयारियों और जनता के मूड को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नवी मुंबई में चुनाव प्रचार बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. एकनाथ शिंदे ने साफ कहा कि लंबे समय से जिन बुनियादी सुविधाओं को जनता तक पहुंचाया जाना चाहिए था, वे नहीं दी गईं. उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने वह काम पूरा किया है, जिसे वर्षों तक नजरअंदाज किया गया.
"नवी मुंबई में चुनाव प्रचार बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. लोगों में उत्साह है. जनता बदलाव चाहती है. कई वर्षों से जो सुविधाएं दी जानी चाहिए थीं, वे नहीं दी गईं और एकनाथ शिंदे ने वह काम पूरा किया है. यहां पुनर्विकास का मुद्दा बहुत महत्वपूर्ण है और शिवसेना इसे सुलझाने का काम करेगी. यहां हम देख रहे हैं कि आंतरिक सड़कों की हालत खराब है. शिवसेना इस काम को संभालेगी. हम इन चुनावों में विकास के मुद्दे पर उतरेंगे." उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नवी मुंबई में पुनर्विकास (Redevelopment) एक बड़ा मुद्दा है, जिसे शिवसेना प्राथमिकता के आधार पर हल करेगी. इसके साथ ही उन्होंने आंतरिक सड़कों की खराब हालत का जिक्र करते हुए भरोसा दिलाया कि शिवसेना इस दिशा में ठोस काम करेगी. एकनाथ शिंदे ने दो टूक कहा कि आगामी बीएमसी चुनावों में विकास ही मुख्य एजेंडा होगा और जनता के समर्थन से शिवसेना जीत हासिल करेगी.
VB-G-RAM-G Act 2025 को लेकर कांग्रेस का देशव्यापी आंदोलन, फरवरी में 4 बड़ी रैलियां: कुमारी सैलजा
देहरादून: VB-G-RAM-G Act 2025 को लेकर कांग्रेस ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है. पार्टी की AICC महासचिव और उत्तराखंड प्रभारी कुमारी सैलजा ने आरोप लगाया कि इस कानून ने गरीबों की हालत और बदतर कर दी है, जबकि कांग्रेस इसके खिलाफ पूरे देश में आंदोलन कर रही है.
कुमारी सैलजा ने कहा कि बीजेपी ने गरीब लोगों को और गरीब बना दिया है. कांग्रेस इसका देशभर में विरोध कर रही है. फरवरी में हम इसके खिलाफ चार बड़ी राष्ट्रीय रैलियां करेंगे. हमारे पार्टी कार्यकर्ता अगले चुनाव जीतने के लिए पूरी तरह तैयार हैं."
अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन से अमेरिका की कथित वापसी पर सरकार का बयान, ISA अपने लक्ष्य पर कायम
सरकार ने उन मीडिया रिपोर्ट्स का संज्ञान लिया है, जिनमें दावा किया गया है कि अमेरिका 66 अंतरराष्ट्रीय संगठनों से हट रहा है, जिनमें अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (International Solar Alliance – ISA) भी शामिल है. सरकारी सूत्रों के अनुसार, इस तरह की रिपोर्ट्स के बावजूद ISA की कार्यप्रणाली और उद्देश्य पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
सूत्रों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन के साथ इस समय 125 सदस्य और हस्ताक्षरकर्ता देश जुड़े हुए हैं. गठबंधन का मुख्य लक्ष्य सदस्य देशों को मिलकर सौर ऊर्जा के विस्तार से जुड़ी साझा चुनौतियों से निपटने में सहयोग देना है, ताकि सार्वभौमिक ऊर्जा पहुंच का लक्ष्य हासिल किया जा सके.
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, ISA आगे भी कम विकसित देशों (LDCs) और छोटे द्वीपीय विकासशील देशों (SIDS) के साथ मिलकर सौर ऊर्जा के विकास और क्रियान्वयन पर काम करता रहेगा. इसके तहत सौर परियोजनाओं के लिए वित्त जुटाना, क्षमता निर्माण, और निवेश से जुड़े जोखिम की धारणा को कम करना
जैसे प्रयास जारी रहेंगे. सरकार का कहना है कि ISA अपने दीर्घकालिक उद्देश्यों को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है और सदस्य देशों के सहयोग से स्वच्छ और टिकाऊ ऊर्जा को बढ़ावा देने का काम निरंतर जारी रहेगा.
D-CBI के खिलाफ TMC का प्रदर्शन, कुणाल घोष बोले- ‘वोट चोरी फेल हुई तो डेटा चोरी की साजिश रची’
कोलकाता में आई-पैक (I-PAC) कार्यालय पर ईडी की छापेमारी के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. पार्टी नेता कुणाल घोष के नेतृत्व में TMC के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) और सीबीआई के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. इस दौरान कुणाल घोष ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि "जब ‘वोट चोर’ बीजेपी ने देखा कि उसकी ‘वोट चोरी’ अब फेल हो रही है, तो उसने ‘डेटा चोरी’ की यह साजिश रची है. जिन मामलों का हवाला आज दिया जा रहा है, उनमें अब तक कोई जांच क्यों नहीं हुई?"
कुणाल घोष ने आगे कहा कि आई-पैक हमारी पार्टी का सलाहकार है, और आज छापेमारी के ज़रिए चुनावी रणनीति, डेटा और कैंपेन ब्लूप्रिंट को चुराने की कोशिश की गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई पूरी तरह राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित है. TMC नेता के इस बयान के बाद कोलकाता की राजनीति में हलचल और तेज हो गई है, जबकि ईडी-सीबीआई की कार्रवाई को लेकर सियासी टकराव और गहराता दिख रहा है.
ED की कार्रवाई पर ममता बनर्जी के बयान से लोकतंत्र को नुकसान: अर्जुन राम मेघवाल
कोलकाता में आई-पैक (IPAC) कार्यालय पर ईडी की छापेमारी और इस पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टिप्पणियों को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कड़ा जवाब दिया है. अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि ईडी और सीबीआई देश की संवैधानिक जांच एजेंसियां हैं, जो मिलने वाले इनपुट के आधार पर कार्रवाई करती हैं. उन्होंने साफ किया कि ये एजेंसियां कोई नई संस्थाएं नहीं हैं और न ही इनका गठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में हुआ है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ईडी और सीबीआई हमारे देश की जांच एजेंसियां हैं. इन्हें इनपुट मिलते हैं और उसी आधार पर ये काम करती हैं. ईडी कोई नई संस्था नहीं है, न ही ईडी और सीबीआई का गठन पीएम मोदी के कार्यकाल में हुआ है. ये पुरानी एजेंसियां हैं."
ममता बनर्जी के बयानों पर आपत्ति जताते हुए उन्होंने आगे कहा कि किसी भी व्यक्ति को इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है." अर्जुन राम मेघवाल के इस बयान को ईडी की कार्रवाई को लेकर बढ़ते सियासी विवाद के बीच अहम माना जा रहा है.
ISI और PFI से कम नहीं AIMIM: नितेश राणे
भाजपा नेता नितेश राणे ने कहा "हिंदुत्व और राष्ट्रवाद पर कोई समझौता नहीं होगा। एआईएमआईएम कोई राजनीतिक दल नहीं है और आईएसआई और पीएफआई से अलग नहीं है... हम कभी भी उनके साथ गठबंधन नहीं कर सकते."
UP के सपा विधायक विजय सिंह गौड़ का निधन
उत्तर प्रदेश की अंतिम विधानसभा सीट दुद्धी से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ विधायक विजय सिंह गोड़ का 71 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वे काफी समय से किडनी की गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और लखनऊ स्थित SGPGI में इलाज चल रहा था. उपचार के दौरान ही उन्होंने अंतिम सांस ली.
तीन साल में BJP की करारी हार तय, बस हमें जीत के लिए एकजुट रहना है : अभिषेक बनर्जी
पश्चिम बंगाल के मालदा में टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी पर बड़ा राजनीतिक हमला बोला. उन्होंने कहा कि महज तीन साल का इंतज़ार है और बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ेगा. अभिषेक ने ज़ोर देकर कहा कि बंगाल में पार्टी की ताकत एकजुटता है, जबकि जहां लोग बंटे, जैसे बिहार में, वहां बीजेपी को फायदा हुआ. उन्होंने भरोसा दिलाया कि आगामी संसद सत्र में प्रवासी मजदूरों के उत्पीड़न का मुद्दा जोर-शोर से उठाया जाएगा और इस पर सरकार को जवाब देना होगा.