ED की कार्रवाई पर ममता बनर्जी के बयान से लोकतंत्र... ... Aaj Ki Taza Khabar: ट्रंप प्रशासन का बड़ा झटका: ग्रीन क्लाइमेट फंड से अमेरिका की फौरन विदाई- पढ़ें 8 जनवरी की बड़ी खबरें
ED की कार्रवाई पर ममता बनर्जी के बयान से लोकतंत्र को नुकसान: अर्जुन राम मेघवाल
कोलकाता में आई-पैक (IPAC) कार्यालय पर ईडी की छापेमारी और इस पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टिप्पणियों को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कड़ा जवाब दिया है. अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि ईडी और सीबीआई देश की संवैधानिक जांच एजेंसियां हैं, जो मिलने वाले इनपुट के आधार पर कार्रवाई करती हैं. उन्होंने साफ किया कि ये एजेंसियां कोई नई संस्थाएं नहीं हैं और न ही इनका गठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में हुआ है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ईडी और सीबीआई हमारे देश की जांच एजेंसियां हैं. इन्हें इनपुट मिलते हैं और उसी आधार पर ये काम करती हैं. ईडी कोई नई संस्था नहीं है, न ही ईडी और सीबीआई का गठन पीएम मोदी के कार्यकाल में हुआ है. ये पुरानी एजेंसियां हैं."
ममता बनर्जी के बयानों पर आपत्ति जताते हुए उन्होंने आगे कहा कि किसी भी व्यक्ति को इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है." अर्जुन राम मेघवाल के इस बयान को ईडी की कार्रवाई को लेकर बढ़ते सियासी विवाद के बीच अहम माना जा रहा है.