Aaj ki Taaza Khabar: राहुल गांधी के घर INDIA गठबंधन की पहली बैठक, 11 अगस्त को EC तक मार्च का ऐलान; 7 अगस्त की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. गुरुवार 7 अगस्त 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
बिहार में बनेगा माता सीता का मंदिर, अमित शाह और नीतीश कुमार करेंगे भूमि पूजन: गिरिराज सिंह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पटना दौरे पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "...पिछले साल सीतामढ़ी की धरती पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि जैसे राम मंदिर का निर्माण हुआ है, अब सीता माता का मंदिर बनेगा...केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के सीएम नीतीश कुमार मंदिर का भूमि पूजन करेंगे...यह ऐतिहासिक है..."
INDIA के नेताओं की कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आवास पर हुई बैठक
राहुल गांधी के घर INDIA गठबंधन की बैठक, 11 अगस्त को चुनाव आयोग तक मार्च का ऐलान
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के आवास पर INDIA गठबंधन की एक अहम बैठक हुई, जिसमें कई दलों के प्रमुख नेता शामिल हुए. CPI के महासचिव डी. राजा ने इस बैठक को 'अर्थपूर्ण और गंभीर' बताया. उन्होंने बताया कि यह राहुल गांधी द्वारा बुलाई गई INDIA ब्लॉक की पहली बैठक थी, जिसमें उन्होंने सभी दलों के नेताओं के साथ बातचीत की और चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी कई गंभीर चिंताओं को सामने रखा. बैठक में राहुल गांधी ने एक विस्तृत पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन दिया, जिसमें कर्नाटक, महाराष्ट्र और बिहार के उदाहरणों के जरिए यह समझाया गया कि चुनाव आयोग की मतदाता सूची में किस तरह की अनियमितताएं और धांधलियां हो रही हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि बिहार में जो हो रहा है, वह देश के किसी भी राज्य में हो सकता है, जो लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है.
डी राजा ने बताया कि कई नेताओं ने यह मुद्दा उठाया कि आगे की रणनीति क्या होनी चाहिए. बैठक के अंत में यह तय हुआ कि 11 अगस्त को संसद से चुनाव आयोग तक INDIA गठबंधन के सांसद मार्च करेंगे. इस मार्च के जरिए वे चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता की मांग करेंगे.
दिल्ली में आर्थिक घाटे के लिए केंद्र जिम्मेदार: आतिशी का CAG रिपोर्ट पर हमला
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आम आदमी पार्टी (AAP) की वरिष्ठ नेता आतिशी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि CAG की रिपोर्ट स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि दिल्ली का घाटा पूरी तरह केंद्र सरकार की वजह से हुआ है. आतिशी ने आरोप लगाया कि दिल्ली के लोग हर साल ₹2.15 लाख करोड़ का टैक्स केंद्र को देते हैं, लेकिन बदले में उन्हें केवल ₹851 करोड़ ही वापस मिलते हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि पिछले तीन वर्षों से केंद्र सरकार ने यह ₹851 करोड़ की राशि भी दिल्ली सरकार को नहीं दी है. जब उन्होंने विधानसभा में इस मुद्दे पर बोलना शुरू किया और बीजेपी के 'सच' को उजागर करने लगीं, तो स्पीकर ने उनका माइक बंद कर दिया. आतिशी ने इसे लोकतंत्र का गला घोंटना बताया.
कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे में फिर फायरिंग
कनाडा के सरे में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे में फिर फायरिंग करने की घटना सामने आई है. यह एक महीने के अंदर दूसरी बार है. गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लन ने इसकी जिम्मेदारी ली है.
आईएनडीआई गठबंधन के पास नीतीश कुमार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है: गिरिराज सिंह
आईएनडीआई गठबंधन की बैठक पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "उनके पास नीतीश कुमार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है... डबल इंजन सरकार बिहार में विकास को गति दे रही है..."
'डेड इकॉनमी' नहीं, चौथी सबसे बड़ी शक्ति है भारत.. AAP सांसद का ट्रंप को करारा जवाब
आप सांसद अशोक कुमार मित्तल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खुले पत्र में भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ पर कड़ी नाराज़गी जताई है. उन्होंने कहा कि यह फैसला दो रणनीतिक साझेदार देशों के रिश्तों के विपरीत है. भारत को 'डेड इकॉनमी' बताने पर मित्तल ने आंकड़ों के साथ जवाब देते हुए कहा कि भारत चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और अमेरिकी कंपनियों को हर साल $80 अरब से अधिक की कमाई यहीं से होती है. उन्होंने ट्रंप से टकराव नहीं, संवाद और सहयोग का रास्ता अपनाने की अपील की.
चीन ने भारत पर ट्रंप के टैरिफ लगाने के फैसले की निंदा की
चीन ने भारत पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ फैसले की निंदा की है. उसने कहा कि ट्रंप टैरिफ का दुरुपयोग कर रहे हैं. रूसी तेल खरीद पर टैरिफ लगाने के फैसले पर चीनी विदेश मंत्रालय ने कड़ी आपत्ति जताई है.
धारावी की झुग्गियां मेरी अंतरात्मा को झकझोर देती हैं: गौतम अडानी
आईआईएम लखनऊ में छात्रों को संबोधित करते हुए, अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने कहा, "धारावी एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती है... हर बार जब मैं मुंबई भागता हूं, तो नीचे की झुग्गियां मेरी अंतरात्मा को झकझोर देती हैं, क्योंकि कोई भी राष्ट्र वास्तव में तब तक उन्नति नहीं कर सकता जब तक उसके इतने सारे लोग सम्मान के बिना रहते हैं. कई लोगों ने मुझे बताया कि धारावी बहुत अधिक राजनीतिक, जोखिम भरा और असहनीय है, और इसीलिए मैंने कहा कि हमें यह करना ही होगा. धारावी का पुनर्विकास केवल एक और झुग्गी पुनर्विकास कार्यक्रम की नींव रखने के बारे में नहीं है; यह उन दस लाख लोगों के सम्मान का पुनर्निर्माण करने के बारे में है जिन्होंने मुंबई के निर्माण में मदद की, लेकिन कभी इसका लाभ नहीं उठाया."
क्या यह विपक्ष के नेता की भाषा है, राहुल गांधी पर संबित पात्रा का हमला
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर आरोपों पर भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, "राहुल गांधी ने कहा कि अगर मेरी प्रेस कॉन्फ्रेंस का जवाब नहीं आया तो गंभीर परिणाम होंगे... उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में विपक्ष सत्ता में आया तो वे भारत के चुनाव आयोग के प्रत्येक अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. क्या यह विपक्ष के नेता की भाषा है? यह चुनावी गुस्से की भाषा है."