Aaj ki Taaza Khabar: PDA की पाठशाला में G से गधा पढ़ाया जाता है, गणेश नहीं... सपा पर जमकर बरसे सीएम योगी; 6 जुलाई की बड़ी खबरें

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 6 Aug 2025 11:11 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. बुधवार 6 अगस्त 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-08-06 17:16 GMT

भारत को ब्लैकमेल कर रहा अमेरिका: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा रूस से तेल खरीद को लेकर भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "यह अमेरिका द्वारा शुद्ध और स्पष्ट ब्लैकमेल है. यह आश्चर्यजनक है कि हम इस स्थिति में पहुंच गए हैं, जहां एक महाशक्ति हमें धमका सकती है... पिछले 11 वर्षों में, हमारी विदेश नीति, कूटनीति, प्रधानमंत्री की विदेश में की गई पहल, प्रवासी कार्यक्रम, सब कुछ प्रधानमंत्री और उनकी छवि को प्रोजेक्ट करने के लिए लक्षित था, न कि देश के हितों के लिए. यहां हम देश की कीमत पर 11 साल के आत्म-प्रक्षेपण की कीमत चुका रहे हैं... हमें उम्मीद है कि हमारे हितों को कमजोर करने वाली कोई बातचीत नहीं होगी..."

2025-08-06 17:12 GMT

हावड़ा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया स्लीपर प्रोटेस्ट

कूचबिहार में पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर 5 अगस्त को हमला किया गया. इस घटना के विरोध में आज भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हावड़ा में 'स्लीपर प्रोटेस्ट' किया.

2025-08-06 15:45 GMT

तेजस्वी यादव को जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया नोटिस

दीघा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी ने राजद नेता तेजस्वी यादव को 2 अगस्त, 2025 को दिए गए उनके प्रेस बयान के संबंध में नोटिस जारी किया है. उन्होंने मतदाता पहचान पत्र (ईपीआईसी) न मिलने का ज़िक्र किया था. अधिकारी ने स्पष्ट किया कि यादव ने अभी तक ज़रूरी दस्तावेज़ जमा नहीं किए हैं और 8 अगस्त तक जमा करने के बाद ही पूरी जाँच हो पाएगी.

2025-08-06 15:22 GMT

सपा जब सत्ता में थी तो G का मतलब गणेश नहीं, गधा कहा: सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "जब समाजवादी पार्टी दुर्भाग्य से सत्ता में आई, तो उन्होंने कहा कि 'G' का मतलब 'गणेश' नहीं बल्कि 'गधा' है. गधे जैसी बुद्धि वालों ने बच्चों के मन में भी इसी तरह की भावना पैदा करने की कोशिश की थी, और आज वे पीडीए पाठशाला में भी यही सिखाने की कोशिश कर रहे हैं. उनके पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है. उन्होंने कांवड़ यात्रा का भी विरोध किया था. उन्होंने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित उत्सवों को भी बाधित करने की कोशिश की थी... राज्य को दंगों की आग में झोंक दिया गया था. हर जिले में एक माफिया पैदा हो गया था। एक जिला, एक माफिया समाजवादी पार्टी की देन थी. आज, राज्य दंगा मुक्त है। एक जिला, एक उत्पाद की योजना आई है."

2025-08-06 14:37 GMT

अमेरिका द्वारा भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने पर शशि थरूर बोले- हमारे निर्यात पर बड़ा झटका 

अमेरिका द्वारा भारत से आयात होने वाले वस्तुओं पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाए जाने के फैसले पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि यह फैसला भारत के लिए अच्छी खबर नहीं है और इससे अमेरिकी बाजार में भारतीय वस्तुएं प्रतिस्पर्धा से बाहर हो सकती हैं. थरूर ने कहा, "यदि अब कुल मिलाकर टैरिफ 50% हो जाता है, तो हमारे उत्पाद अमेरिका में कई लोगों के लिए महंगे पड़ेंगे. खासतौर पर तब जब हमारे प्रतिस्पर्धी देशों पर लगने वाला टैरिफ हमसे काफी कम है." उन्होंने वियतनाम, इंडोनेशिया, फिलीपींस, बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसे देशों का उदाहरण देते हुए कहा कि इन पर भारत की तुलना में कम शुल्क लगता है, जिससे अमेरिकी ग्राहक सस्ते विकल्पों की ओर रुख कर सकते हैं.

2025-08-06 14:31 GMT

सभी रास्ते एक ही जगह जाते हैं, रास्तों पर झगड़ा मत करो: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, " सभी रास्ते एक ही जगह जाते हैं. रास्तों पर झगड़ा मत करो. किसी और के रास्ते को जबरन बदलने की कोशिश मत करो... दुनिया विविधता के बीच सौहार्दपूर्वक रहना नहीं जानती, यही वजह है कि दुनिया में इतने सारे संघर्ष हैं..."

2025-08-06 14:28 GMT

देश में 300 से अधिक नए मेडिकल कॉलेज बनाए गए हैं- प्रधानमंत्री मोदी

कर्तव्य भवन के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "...भारत एक समग्र दृष्टिकोण के साथ आकार ले रहा है, जहां प्रगति हर क्षेत्र तक पहुंच रही है. देश में 30,000 से अधिक पंचायत भवन बनाए गए हैं. गरीबों के लिए चार करोड़ से अधिक पक्के घर बनाए गए हैं. देश में 300 से अधिक नए मेडिकल कॉलेज भी बनाए गए हैं."

2025-08-06 14:25 GMT

अमेरिका ने भारत पर लगाया 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ, ट्रंप ने आदेश पर किए दस्तखत

अमेरिका ने भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस पर दस्तखत कर दिए हैं. 

2025-08-06 13:57 GMT

किराए पर चल रहे कई मंत्रालय, हर साल खर्च होते हैं 1.5 हज़ार करोड़ रुपये: पीएम मोदी

कर्तव्य भवन के उद्घाटन के अवसर पर पीएम मोदी ने कहा, "इन प्रशासनिक भवनों में काम करने की स्थिति बहुत खराब थी...भारत सरकार के कई मंत्रालय दिल्ली में 50 अलग-अलग जगहों से चल रहे हैं. इनमें से ज़्यादातर मंत्रालय किराए के भवनों में चल रहे हैं, जिन पर सालाना 1.5 हज़ार करोड़ रुपये का खर्च आता है. केंद्र सरकार यह रकम सिर्फ़ किराया देने में खर्च कर रही है...कई और कर्तव्य भवन भी बनाए जा रहे हैं."

2025-08-06 13:55 GMT

हमने बहुत विचार-विमर्श के बाद इस भवन को 'कर्तव्य भवन' नाम दिया: प्रधानमंत्री मोदी

कर्तव्य भवन के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हमने बहुत विचार-विमर्श के बाद इस भवन को 'कर्तव्य भवन' नाम दिया. कर्तव्य पथ, कर्तव्य भवन नाम हमारे लोकतंत्र, संविधान के मूल मूल्यों का प्रतिनिधित्व करते हैं..."

Similar News