Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: कुचलते हुए निकल गई कालका एक्सप्रेस: मिर्जापुर में कार्तिक स्नान के लिए जा रहे 7 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत

By :  नवनीत कुमार
Updated On : 5 Nov 2025 10:32 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. बुधवार 5 नवंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, साथ ही बिहार चुनाव की हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-11-05 05:00 GMT

कुचलते हुए निकल गई कालका एक्सप्रेस: मिर्जापुर में कार्तिक स्नान के लिए जा रहे 7 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, कई घायल

यूपी के मिर्जापुर में बुधवार सुबह एक दर्दनाक रेल हादसे में कालका एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 7 से 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. यह हादसा सुबह करीब साढ़े 9 बजे चुनार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-3 पर हुआ. घटना के बाद स्टेशन पर अफरातफरी मच गई. रेलवे अधिकारी और पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

2025-11-05 04:54 GMT

“अब सत्ता आम लोगों के हाथ में है…” जीत के बाद बोले न्यूयॉर्क के नए मेयर जोहरान ममदानी

न्यूयॉर्क सिटी के नव-निर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी ने अपनी जीत पर कहा कि अब सत्ता आम लोगों के हाथ में है. उन्होंने कहा कि लंबे समय से अमीर और प्रभावशाली वर्ग न्यूयॉर्क के मेहनतकश लोगों को यह विश्वास दिलाता रहा कि शक्ति उनके हाथ में नहीं है, लेकिन आज हमने सभी बाधाओं को पार कर यह ताकत अपने हाथों में ली है. ममदानी ने इसे “न्यूयॉर्क के भविष्य को जनता के हाथों में लौटाने का पल” बताया.

2025-11-05 04:26 GMT

बिहार चुनाव से ठीक पहले सनसनी: जेडीयू नेता निरंजन कुशवाहा के भाई, भाभी और भतीजी का मिला शव

पहले चरण के बिहार विधानसभा चुनाव से महज एक दिन पहले पूर्णिया जिले में एक दर्दनाक वारदात ने पूरे राज्य को झकझोर दिया है. मंगलवार देर रात जेडीयू नेता निरंजन कुशवाहा के घर से तीन परिजनों के शव बरामद किए गए. मृतकों की पहचान निरंजन कुशवाहा के बड़े भाई नवीन कुशवाहा, उनकी पत्नी कंचन माला सिंह, और बेटी तनु प्रिया के रूप में हुई है.

पुलिस के मुताबिक, घटना की जानकारी बुधवार सुबह तब मिली जब स्थानीय लोगों ने घर से कोई हलचल न होने पर सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर देखा तो तीनों शव अंदर पड़े थे. शुरुआती जांच में यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस ने कहा है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी.

2025-11-05 04:05 GMT

20 साल के सुशासन और कार्यकर्ताओं की मेहनत पर BJP को 160 से ज्यादा सीटों का भरोसा : बीजेपी प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान

बिहार विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि पार्टी को इस बार 160 से ज्यादा सीटें जीतने का पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि यह आत्मविश्वास किसी आंकड़े पर नहीं, बल्कि संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं की मेहनत पर आधारित है. पासवान ने कहा, “हमारे इस दावे के पीछे आत्मविश्वास है, और उस आत्मविश्वास की नींव हमारे संगठन और हमारे कार्यकर्ताओं की तपस्या है. कार्यकर्ताओं की निष्ठा और बीस साल के सुशासन का अनुभव हमारे साथ है. इसी आधार पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि बीजेपी 160 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी.” उन्होंने आगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी की राजनीति केवल दिखावे तक सीमित है. पासवान ने कहा, “राहुल गांधी यहां आए थे, दशरथ मांझी के घर गए थे, और उनके बेटे को टिकट देने का वादा किया था. लेकिन दिल्ली लौटने के बाद चार दिन तक उनसे मिलने तक का समय नहीं दिया गया. यही कांग्रेस की राजनीति है - वायदों की, लेकिन बिना प्रतिबद्धता के.”

2025-11-05 03:33 GMT

PM मोदी ने दी कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “देशभर के सभी परिवारजनों को कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं. भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता से जुड़ा यह पावन पर्व सभी के जीवन में खुशियां, शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि लाए. पवित्र स्नान, दान, आरती और पूजा से जुड़ी हमारी यह दिव्य परंपरा सभी के जीवन को आलोकित करे.”

2025-11-05 02:38 GMT

छत्तीसगढ़ ट्रेन हादसा: बिलासपुर में दर्दनाक दुर्घटना, 11 की मौत, 20 घायल

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुए भीषण ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है, जबकि 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसा बीते दिन उस समय हुआ, जब ट्रेन अचानक पटरी से उतर गई और कई डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए. घटना के बाद राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया, जिसमें एनडीआरएफ, रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीमें जुट गईं.

घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. घटना के बाद रेलवे ने जांच के आदेश दे दिए हैं और शुरुआती जानकारी के अनुसार हादसे के पीछे तकनीकी खराबी या ट्रैक से जुड़ी समस्या की आशंका जताई जा रही है. राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जा रही है.

2025-11-05 02:38 GMT

अमेरिका में भारतीय मूल का परचम: न्यूयॉर्क मेयर चुनाव जीते जोहरान ममदानी

अमेरिका के न्यूयॉर्क में हुए मेयर चुनाव में भारतीय मूल के डेमोक्रेट उम्मीदवार जोहरान ममदानी ने जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया है. लंबे समय से अमेरिकी राजनीति में सक्रिय ममदानी ने चुनावी कैंपेन के दौरान आवास, शिक्षा और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों पर जोर दिया था, जिसके चलते उन्हें बड़े पैमाने पर जनता का समर्थन मिला. उनकी जीत को भारतीय प्रवासी समुदाय के लिए भी बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.

जोहरान ममदानी मूल रूप से भारतीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उन्होंने अमेरिका में रहते हुए सामाजिक कार्यों और राजनीतिक अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाई है. उनकी जीत न सिर्फ अमेरिकी राजनीति में बढ़ती भारतीय पहचान को दर्शाती है, बल्कि यह संकेत भी देती है कि प्रवासी भारतीय अब अमेरिकी सत्ता व्यवस्था में पहले से कहीं ज्यादा प्रभावशाली हो रहे हैं.

2025-11-05 02:05 GMT

अमेरिका के लुइसविले एयरपोर्ट पर UPS कार्गो प्लेन क्रैश, 3 की मौत, 11 घायल

अमेरिका के केंटकी राज्य में लुइसविले स्थित मुहम्मद अली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर UPS का मालवाहक विमान उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. स्थानीय समयानुसार शाम 5:15 बजे हुए इस हादसे में विमान में सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल बताए जा रहे हैं. टक्कर के तुरंत बाद विमान में भीषण आग लग गई, जिससे आसमान में काले धुएं का घना गुबार फैल गया. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने हादसे की पुष्टि करते हुए जांच शुरू कर दी है.

लुइसविले के मेयर क्रेग ग्रीनबर्ग ने बताया कि विमान में करीब 2,80,000 गैलन ईंधन मौजूद था, जिसके कारण आग और ज्यादा फैलने का खतरा था. दमकल विभाग और आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटी हुई हैं. विमान हवाई अड्डे से होनोलूलू के लिए उड़ान भर रहा था. प्रशासन ने हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत तकनीकी जांच के आदेश दिए हैं.

2025-11-05 01:48 GMT

केरल में बच्ची से यौन शोषण मामले में मां और प्रेमी को 180 साल की सज़ा

केरल के मलप्पुरम जिले की अदालत ने बच्ची के यौन शोषण के मामले में एक सख्त फैसला सुनाते हुए आरोपी महिला और उसके प्रेमी को 180 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. विशेष लोक अभियोजक सोमनसुंदरम के अनुसार, यह मामला 2019 से 2021 के बीच 11 वर्षीय बच्ची के साथ हुए लगातार यौन शोषण से जुड़ा है.

आरोप है कि थिरुवनंतपुरम की रहने वाली मां अपनी बच्ची के साथ प्रेमी के साथ भागकर मलप्पुरम में किराये के घर में रहने लगी, जहां दोनों ने मिलकर बच्ची का शारीरिक और मानसिक शोषण किया. आरोपी ने न सिर्फ बच्ची के साथ दुष्कर्म किया, बल्कि उसे जबरन शराब पिलाई, अश्लील सामग्री दिखाई और उसे ओरल सेक्स के लिए मजबूर किया.

Similar News