Aaj ki Taaza Khabar: यूपी बोर्ड परीक्षा 2026: 18 फरवरी से शुरू होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, जानें कब तक होंगे Exam- पढ़ें 5 नवंबर की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. बुधवार 5 नवंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, साथ ही बिहार चुनाव की हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
यूपी बोर्ड परीक्षा 2026: 18 फरवरी से शुरू होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, 52 लाख से ज्यादा छात्र होंगे शामिल
यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीखों का एलान कर दिया है. दोनों परीक्षाएं 18 फरवरी 2026 से शुरू होकर 12 मार्च 2026 तक चलेंगी. हाईस्कूल की परीक्षा हिंदी से और इंटर की सामान्य हिंदी से शुरू होगी. इस बार कुल 52.30 लाख छात्र परीक्षा में शामिल होंगे. 10वीं के 27.50 लाख और 12वीं के 24.79 लाख विद्यार्थी.
पीएम मोदी ने महिला क्रिकेटर्स से की बातचीत, फिट इंडिया का संदेश देने की अपील
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि वे हमेशा वर्तमान में कैसे रहते हैं. इस पर पीएम ने कहा कि ऐसा रहना उनकी आदत बन चुकी है. उन्होंने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ हरलीन द्वारा लिया गया प्रसिद्ध कैच याद किया, जिस पर उन्होंने उस वक्त सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था. हरमनप्रीत ने बताया कि फाइनल मैच के बाद उन्होंने गेंद अपनी जेब में रख ली थी, क्योंकि वह उन्हें किस्मत से मिली थी.
पीएम ने अमनजोत कौर के चर्चित कैच पर भी चर्चा की, जिसमें कई बार गेंद हाथ से फिसलने के बाद भी उन्होंने उसे पकड़ा था. इस पर पीएम ने कहा कि कैच लेते समय आपकी नजर गेंद पर होती है, लेकिन कैच के बाद आपकी नजर ट्रॉफी पर होनी चाहिए. क्रांति गौड़ ने बताया कि उनका भाई पीएम मोदी का बड़ा प्रशंसक है, जिस पर पीएम ने उन्हें मिलने का खुला निमंत्रण दिया. उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वे ‘फिट इंडिया’ का संदेश देशभर की खासतौर पर लड़कियों तक पहुंचाएं और स्कूलों में जाकर बच्चों को फिटनेस के लिए प्रेरित करें.
बिहार चुनाव 2025 : अलीनगर सीट से भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने दिया संगीतमय संदेश
दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम इंडिया घोषित, शुभमन गिल कप्तान- ऋषभ पंत उपकप्तान
बीसीसीआई की पुरुष सीनियर चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो मैचों की आईडीएफसी फर्स्ट बैंक टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है, जबकि ऋषभ पंत उपकप्तान और विकेटकीपर होंगे.
भारत की टेस्ट टीम- शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान एवं विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाशदीप. इसके अलावा चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ राजकोट में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए भारत ए टीम का भी ऐलान किया है.
भारत ए की वनडे टीम-
तिलक वर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ईशान किशन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, विप्रज निगम, मानव सूथार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर).
राहुल गांधी सिर्फ झूठ बोलते हैं, सेना का अपमान कर रहे हैं' - बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा हरियाणा चुनाव में वोटिंग में धांधली के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा, “ये लोग सिर्फ झूठ बोलते हैं. अगर हिम्मत है तो कोर्ट क्यों नहीं गए? राहुल गांधी ने कहा कि 10% लोग सेना पर राज करते हैं. पहले ये बताइए कि राहुल गांधी की जाति क्या है? देश के लोग भी जानना चाहते हैं. आप लोग जातिवाद को बढ़ावा दे रहे हैं.” गिरिराज सिंह ने आगे कहा, “सेना पर सवाल उठाकर, उसकी वीरता का अपमान कर, क्या आप पाकिस्तान का समर्थन कर रहे हैं? गरीब का बेटा सेना में जाता है, वो दर्द आप नहीं समझ सकते.”
'अबकी बार बच्चों के भविष्य के लिए वोट दीजिए'- औरंगाबाद में बोले जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर
औरंगाबाद (बिहार): जन सुराज अभियान के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, हम बिहार की जनता से सिर्फ एक अपील करेंगे. पिछले तीन सालों में हमने आपको दिखाया है कि अपने बच्चों की पढ़ाई और रोजगार के लिए एक बार वोट दीजिए. इसी के लिए वोट करें. 14 नवंबर के बाद बिहार का कोई भी बच्चा 10-12 हजार रुपये की नौकरी के लिए अपने घर-परिवार से दूर न जाए.” उन्होंने आगे कहा, “हर साल छठ पर लोगों को कष्ट झेलना पड़ता है. इस बार ऐसी व्यवस्था कीजिए कि बिहार के बच्चों को अपने ही राज्य से बाहर न जाना पड़े.”
“देव दीपावली हमारे सनातन धर्म की एकता का प्रतीक” - सासाराम में बोले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “आज वाराणसी में देव दीपावली भी मनाई जा रही है. मुझे यहां से सीधे वाराणसी जाना है, जहाँ करोड़ों दीप देवताओं के आगमन पर जलाए जाएंगे. ये सभी दीप मिट्टी के बने हैं और इससे हमारे प्रजापति समाज को लाभ मिलेगा.”
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, कि “ये त्यौहार और उत्सव भारत की सनातन धर्म परंपरा का उदाहरण हैं, जो समाज के हर वर्ग को जोड़ते हैं और उन्हें आत्मनिर्भर बनाते हैं. हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में जुड़ा हुआ है. कोई पुजारी बनकर सेवा कर रहा है, कोई माली बनकर, कोई कुम्हार बनकर, तो कोई श्रद्धा का सम्मान करते हुए रोजगार भी सृजित कर रहा है.”
PM आवास पहुंची विश्व कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम
विश्व कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास 7 एलकेएम पहुंची. टीम इंडिया ने 2 नवंबर को अपनी पहली आईसीसी महिला विश्व कप ट्रॉफी जीती थी.
पीएम मोदी से मिलने पहुंचीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम
भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास 7, लोअर क्रॉसिंग मार्केट (7 LKM) पहुंची. टीम इंडिया ने 2 नवंबर को अपना पहला ICC महिला वर्ल्ड कप खिताब जीतकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की थी.
राहुल गांधी के 'वोट गड़बड़ी' वाले दावे पर बोले सौरभ भारद्वाज- 'धोखाधड़ी में बीजेपी का कोई मुकाबला नहीं'
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा हरियाणा चुनावों में वोट गड़बड़ी के आरोपों पर दिल्ली आम आदमी पार्टी (AAP) अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि “बीजेपी ने AQI डेटा में धोखाधड़ी की थी, मॉनिटरिंग स्टेशन पर पानी छिड़कवाया था ताकि प्रदूषण का स्तर कम दिखे. उन्होंने यमुना की नकली सफाई की और फिल्टर्ड पानी से ‘फेक यमुना’ बनाई. बीजेपी को धोखाधड़ी करने में कोई नहीं हरा सकता.” सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, कि “दिल्ली के चुनावों में भी वे खुलेआम गड़बड़ी कर रहे थे. अब बीजेपी जिन-जिन चुनावों में जीत रही है, उन सभी पर बड़ा सवालिया निशान लग गया है.”