Begin typing your search...

Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: PM मोदी ने दी कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली की शुभकामनाएं

Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: PM मोदी ने दी कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली की शुभकामनाएं
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Updated on: 5 Nov 2025 9:35 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. बुधवार 5 नवंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, साथ ही बिहार चुनाव की हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates

  • 5 Nov 2025 9:35 AM

    20 साल के सुशासन और कार्यकर्ताओं की मेहनत पर BJP को 160 से ज्यादा सीटों का भरोसा : बीजेपी प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान

    बिहार विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि पार्टी को इस बार 160 से ज्यादा सीटें जीतने का पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि यह आत्मविश्वास किसी आंकड़े पर नहीं, बल्कि संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं की मेहनत पर आधारित है. पासवान ने कहा, “हमारे इस दावे के पीछे आत्मविश्वास है, और उस आत्मविश्वास की नींव हमारे संगठन और हमारे कार्यकर्ताओं की तपस्या है. कार्यकर्ताओं की निष्ठा और बीस साल के सुशासन का अनुभव हमारे साथ है. इसी आधार पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि बीजेपी 160 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी.” उन्होंने आगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी की राजनीति केवल दिखावे तक सीमित है. पासवान ने कहा, “राहुल गांधी यहां आए थे, दशरथ मांझी के घर गए थे, और उनके बेटे को टिकट देने का वादा किया था. लेकिन दिल्ली लौटने के बाद चार दिन तक उनसे मिलने तक का समय नहीं दिया गया. यही कांग्रेस की राजनीति है - वायदों की, लेकिन बिना प्रतिबद्धता के.”

  • 5 Nov 2025 9:03 AM

    PM मोदी ने दी कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली की शुभकामनाएं

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “देशभर के सभी परिवारजनों को कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं. भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता से जुड़ा यह पावन पर्व सभी के जीवन में खुशियां, शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि लाए. पवित्र स्नान, दान, आरती और पूजा से जुड़ी हमारी यह दिव्य परंपरा सभी के जीवन को आलोकित करे.”

  • 5 Nov 2025 8:08 AM

    छत्तीसगढ़ ट्रेन हादसा: बिलासपुर में दर्दनाक दुर्घटना, 11 की मौत, 20 घायल

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुए भीषण ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है, जबकि 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसा बीते दिन उस समय हुआ, जब ट्रेन अचानक पटरी से उतर गई और कई डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए. घटना के बाद राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया, जिसमें एनडीआरएफ, रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीमें जुट गईं.

    घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. घटना के बाद रेलवे ने जांच के आदेश दे दिए हैं और शुरुआती जानकारी के अनुसार हादसे के पीछे तकनीकी खराबी या ट्रैक से जुड़ी समस्या की आशंका जताई जा रही है. राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जा रही है.

  • 5 Nov 2025 8:08 AM

    अमेरिका में भारतीय मूल का परचम: न्यूयॉर्क मेयर चुनाव जीते जोहरान ममदानी

    अमेरिका के न्यूयॉर्क में हुए मेयर चुनाव में भारतीय मूल के डेमोक्रेट उम्मीदवार जोहरान ममदानी ने जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया है. लंबे समय से अमेरिकी राजनीति में सक्रिय ममदानी ने चुनावी कैंपेन के दौरान आवास, शिक्षा और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों पर जोर दिया था, जिसके चलते उन्हें बड़े पैमाने पर जनता का समर्थन मिला. उनकी जीत को भारतीय प्रवासी समुदाय के लिए भी बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.

    जोहरान ममदानी मूल रूप से भारतीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उन्होंने अमेरिका में रहते हुए सामाजिक कार्यों और राजनीतिक अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाई है. उनकी जीत न सिर्फ अमेरिकी राजनीति में बढ़ती भारतीय पहचान को दर्शाती है, बल्कि यह संकेत भी देती है कि प्रवासी भारतीय अब अमेरिकी सत्ता व्यवस्था में पहले से कहीं ज्यादा प्रभावशाली हो रहे हैं.

  • 5 Nov 2025 7:35 AM

    अमेरिका के लुइसविले एयरपोर्ट पर UPS कार्गो प्लेन क्रैश, 3 की मौत, 11 घायल

    अमेरिका के केंटकी राज्य में लुइसविले स्थित मुहम्मद अली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर UPS का मालवाहक विमान उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. स्थानीय समयानुसार शाम 5:15 बजे हुए इस हादसे में विमान में सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल बताए जा रहे हैं. टक्कर के तुरंत बाद विमान में भीषण आग लग गई, जिससे आसमान में काले धुएं का घना गुबार फैल गया. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने हादसे की पुष्टि करते हुए जांच शुरू कर दी है.

    लुइसविले के मेयर क्रेग ग्रीनबर्ग ने बताया कि विमान में करीब 2,80,000 गैलन ईंधन मौजूद था, जिसके कारण आग और ज्यादा फैलने का खतरा था. दमकल विभाग और आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटी हुई हैं. विमान हवाई अड्डे से होनोलूलू के लिए उड़ान भर रहा था. प्रशासन ने हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत तकनीकी जांच के आदेश दिए हैं.

  • 5 Nov 2025 7:18 AM

    केरल में बच्ची से यौन शोषण मामले में मां और प्रेमी को 180 साल की सज़ा

    केरल के मलप्पुरम जिले की अदालत ने बच्ची के यौन शोषण के मामले में एक सख्त फैसला सुनाते हुए आरोपी महिला और उसके प्रेमी को 180 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. विशेष लोक अभियोजक सोमनसुंदरम के अनुसार, यह मामला 2019 से 2021 के बीच 11 वर्षीय बच्ची के साथ हुए लगातार यौन शोषण से जुड़ा है.

    आरोप है कि थिरुवनंतपुरम की रहने वाली मां अपनी बच्ची के साथ प्रेमी के साथ भागकर मलप्पुरम में किराये के घर में रहने लगी, जहां दोनों ने मिलकर बच्ची का शारीरिक और मानसिक शोषण किया. आरोपी ने न सिर्फ बच्ची के साथ दुष्कर्म किया, बल्कि उसे जबरन शराब पिलाई, अश्लील सामग्री दिखाई और उसे ओरल सेक्स के लिए मजबूर किया.

India News
अगला लेख