Aaj Ki Taza Khabar: 'एक व्यक्ति ने खिड़कियों पर हथौड़ा मारकर अंदर घुसने की कोशिश की'; JD Vance- पढ़ें 5 जनवरी की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. आप सभी को नए साल की मुबारकबाद. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. सोमवार 5 जनवरी 2026 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, साथ ही हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
अमेरिकी उपराष्ट्रपति JD Vance का ट्वीट: "हमारे घर पर हमले में बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी"
अमेरिकी उपराष्ट्रपति JD Vance ने अपने घर पर हुए हमले के बाद ट्वीट किया, "हमारे घर पर हुए हमले के लिए सभी शुभकामनाओं की मैं सराहना करता हूँ. मेरी जानकारी के अनुसार, एक पागल व्यक्ति ने खिड़कियों पर हथौड़ा मारकर अंदर घुसने की कोशिश की. मैं सीक्रेट सर्विस और सिनसिनाटी पुलिस का धन्यवाद करता हूँ कि उन्होंने तुरंत कार्रवाई की. हम घर पर नहीं थे क्योंकि हम पहले ही डीसी लौट चुके थे. मीडिया से एक अनुरोध है: हम अपनी बच्चों को इस सार्वजनिक जीवन की वास्तविकताओं से जितना संभव हो, सुरक्षित रखने की कोशिश करते हैं. इस संदर्भ में, हमारे घर की खिड़कियों में हुए नुकसान की तस्वीरें दिखाना समाचार मूल्य की दृष्टि से बहुत जरूरी नहीं है."
जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज 12-13 जनवरी को भारत दौरे पर, पीएम मोदी के निमंत्रण पर आएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर जर्मनी के संघीय चांसलर फ्रेडरिक मर्ज 12-13 जनवरी 2026 को भारत की आधिकारिक यात्रा पर आएंगे. यह चांसलर मर्ज की भारत की पहली आधिकारिक यात्रा होगी. इस दौरे के दौरान चांसलर फ्रेडरिक मर्ज अहमदाबाद और बेंगलुरु का दौरा करेंगे.
उन्नाव रेप पीड़िता ने CBI मुख्यालय में लगाई गुहार, सोशल मीडिया पर उत्पीड़न का आरोप
दिल्ली स्थित CBI मुख्यालय पहुंचीं उन्नाव रेप केस की पीड़िता ने सोशल मीडिया पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर गंभीर चिंता जताई. पीड़िता ने कहा, “…मैं यहां अपनी अर्जी देने आई हूं. फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मुझ पर, एक महिला होने के नाते, टिप्पणियां की जा रही हैं. मैंने डायरेक्टर और IG से मुलाकात की. उन्होंने (आवेदन) स्वीकार किया और कहा कि वे इस पर संज्ञान लेंगे…”
पीड़िता ने आगे कहा, “…अगर मेरी जैसी लड़कियों के वीडियो सोशल मीडिया पर डाले जा रहे हैं, तो इसके पीछे मकसद उन्हें परेशान करना है. मेरा मामला सुप्रीम कोर्ट में सब-ज्यूडिस है. मुझे कोर्ट पर भरोसा है कि न्याय मिलेगा, लेकिन कुलदीप सेंगर के समर्थक मेरे इंस्टाग्राम से तस्वीरें उठाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर डाल रहे हैं, ताकि मेरी पहचान उजागर हो और मुझे नुकसान पहुंचाया जा सके…”
उन्होंने अपनी और परिवार की सुरक्षा को लेकर आशंका जताते हुए कहा, “…अब मेरी जिंदगी भर की सुरक्षा का खतरा है, मेरे बच्चों को नुकसान पहुंचाया जा सकता है; मेरा परिवार खतरे में है… हाथ जोड़कर मैं गृह मंत्री और मुख्यमंत्री से कार्रवाई की अपील करती हूं… मुझे CBI की ओर से उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है…”
छत्तीसगढ़ में महिला पुलिसकर्मी से हैवानियत, खनन विरोधी प्रदर्शन में हमला कर कपड़े उतारे; मुख्य आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से सामने आए एक वायरल वीडियो ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है. खनन विरोधी प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने एक महिला पुलिसकर्मी पर हमला किया और उसके कपड़े उतार दिए. यह घटना कानून-व्यवस्था और महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है. पुलिस के मुताबिक, इस शर्मनाक घटना का मुख्य आरोपी चित्रसेन साहू है, जिसे आज सार्वजनिक रूप से परेड कराते हुए कोर्ट में पेश किया गया. मामले में अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक अन्य आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी जल्द होने की बात कही जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.
बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या, जेसोर में बैरागी को मारी गई गोली
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा का एक और मामला सामने आया है. जेसोर जिले के मोनिरामपुर उपजिला में अज्ञात बदमाशों ने एक हिंदू युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान राणा प्रताप बैरागी के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, यह घटना आज दोपहर के समय हुई, जब राणा प्रताप बैरागी पर अचानक हमला किया गया. हमलावरों ने युवक को निशाना बनाकर गोली चलाई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल हमलावरों की पहचान और हत्या के पीछे के मकसद का पता लगाया जा रहा है. इस घटना ने एक बार फिर बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाओं से समुदाय में डर और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है.
पढ़ें पूरी खबर... बांग्लादेश में 18वें दिन में पांचवीं हत्या! राणा प्रताप बैरागी को मारी गई गोली
ईरान में शांतिपूर्ण विरोध स्वीकार्य, लेकिन बाहरी दखल और हिंसा का समर्थन गलत: डॉ. सासन करीमी
तेहरान यूनिवर्सिटी के वर्ल्ड स्टडीज़ फैकल्टी में लेक्चरर डॉ. सासन करीमी ने ईरान में हो रहे विरोध प्रदर्शनों और विदेशी हस्तक्षेप को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ईरान की स्थिति किसी भी आधुनिक देश जैसी ही है, जहां समय-समय पर आर्थिक चुनौतियों को लेकर सामान्य विरोध प्रदर्शन होते रहते हैं.
डॉ. करीमी के मुताबिक, “असल में ईरान की स्थिति किसी भी आधुनिक देश जैसी है, जहां सामान्य विरोध होते हैं, खासकर आर्थिक समस्याओं को लेकर. जैसे फ्रांस में येलो वेस्ट्स आंदोलन हुआ या अन्य देशों में भी विरोध हुए. लेकिन सामान्य ईरानी लोगों के लिए हिंसा में दखल देना या उसका समर्थन करना स्वीकार्य नहीं है.” उन्होंने आगे कहा, “अगर विदेशी खुफिया एजेंसियों या सीक्रेट सर्विसेज के प्रभाव को एक पल के लिए अलग भी कर दें, तो भी आम लोग विरोध तो कर सकते हैं, लेकिन वे किसी भी अन्य देश, यहां तक कि अमेरिका से भी किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं चाहते.”
डॉ. करीमी ने साफ शब्दों में कहा कि प्रशासन के नजरिए से शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करना स्वीकार्य है, लेकिन पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप या पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पियो जैसे नेताओं द्वारा सोशल मीडिया पर ईरान में हिंसा का समर्थन करना, शांतिपूर्ण आंदोलनों को भटकाने का प्रयास है. उनका कहना था, “ट्विटर पर हिंसा के समर्थन जैसी बातें शांतिपूर्ण विरोध को बाधित करने के उदाहरण हैं और यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है.”
दिल्ली: लक्ष्मी नगर में शख्स ने फांसी और जहर देकर परिवार को किया मौत के घाट, 3 लोगों की मौत
डीसीपी ईस्ट, अभिषेक धानिया ने बताया, "लक्ष्मी नगर पुलिस स्टेशन में 26 वर्षीय यशवीर नामक व्यक्ति आया और उसने अपने परिवार के सदस्यों को फांसी देने की बात स्वीकार की. जांच के दौरान पुलिस ने तीन लाशें पाई. पता चला है कि यशवीर आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव से गुजर रहा था. उसने दोपहर करीब 2 बजे अपने परिवार को जहरीला पदार्थ दिया और बाद में उन्हें फांसी लगाकर मार डाला.
गोवा: अमित पालेकर ने आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा
गोवा में आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व अध्यक्ष अमित पालेकर ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले वे गोवा AAP के अध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे.
मादुरो न्यूयॉर्क में कोर्ट में पेश, ड्रग्स तस्करी और नार्को-टेररिज़्म के आरोपों का सामना
भारी सुरक्षा के बीच हथकड़ी में कैद वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अमेरिका द्वारा वेनेजुएला में किए गए ऑपरेशन के बाद सोमवार को न्यूयॉर्क की कोर्ट में पेश किया गया. मादुरो सबसे पहले डाउनटाउन मैनहट्टन हेलीपोर्ट पहुंचे, उसके बाद उन्हें डैनियल पैट्रिक मोयनिहान यूनाइटेड स्टेट्स कोर्टहाउस ले जाया गया. यहां उनकी प्रारंभिक सुनवाई हुई, जिसमें उन पर कई अमेरिकी संघीय आरोप लगाए गए हैं, जिनमें नार्को-टेररिज़्म, साजिश, ड्रग्स तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग शामिल हैं.
दिल्ली: आर्थिक तंगी में फंसे युवक ने मां, बहन और भाई की हत्या कर पुलिस स्टेशन में जाकर किया आत्मसमर्पण
दिल्ली पुलिस के अनुसार, “आज लगभग 1700 बजे, लक्स्मी नगर पुलिस स्टेशन में एक व्यक्ति, यशवीर सिंह (25 वर्ष), निवासी मंगल बाजार, आया और बताया कि आर्थिक परेशानियों के कारण उसने अपने परिवार के सदस्यों की हत्या कर दी है. उन्होंने खुलासा किया कि मृतक उनकी मां, कविता (46 वर्ष), बहन मेघना (24 वर्ष), और भाई मुकुल (14 वर्ष) हैं. जांच में घर के अंदर मां, बहन और भाई के शव पाए गए. आगे की जांच जारी है.”