छत्तीसगढ़ में महिला पुलिसकर्मी से हैवानियत, खनन... ... Aaj Ki Taza Khabar: 'एक व्यक्ति ने खिड़कियों पर हथौड़ा मारकर अंदर घुसने की कोशिश की'; JD Vance- पढ़ें 5 जनवरी की बड़ी खबरें
छत्तीसगढ़ में महिला पुलिसकर्मी से हैवानियत, खनन विरोधी प्रदर्शन में हमला कर कपड़े उतारे; मुख्य आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से सामने आए एक वायरल वीडियो ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है. खनन विरोधी प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने एक महिला पुलिसकर्मी पर हमला किया और उसके कपड़े उतार दिए. यह घटना कानून-व्यवस्था और महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है. पुलिस के मुताबिक, इस शर्मनाक घटना का मुख्य आरोपी चित्रसेन साहू है, जिसे आज सार्वजनिक रूप से परेड कराते हुए कोर्ट में पेश किया गया. मामले में अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक अन्य आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी जल्द होने की बात कही जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.
Update: 2026-01-05 15:05 GMT