उन्नाव रेप पीड़िता ने CBI मुख्यालय में लगाई गुहार,... ... Aaj Ki Taza Khabar: 'एक व्यक्ति ने खिड़कियों पर हथौड़ा मारकर अंदर घुसने की कोशिश की'; JD Vance- पढ़ें 5 जनवरी की बड़ी खबरें
उन्नाव रेप पीड़िता ने CBI मुख्यालय में लगाई गुहार, सोशल मीडिया पर उत्पीड़न का आरोप
दिल्ली स्थित CBI मुख्यालय पहुंचीं उन्नाव रेप केस की पीड़िता ने सोशल मीडिया पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर गंभीर चिंता जताई. पीड़िता ने कहा, “…मैं यहां अपनी अर्जी देने आई हूं. फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मुझ पर, एक महिला होने के नाते, टिप्पणियां की जा रही हैं. मैंने डायरेक्टर और IG से मुलाकात की. उन्होंने (आवेदन) स्वीकार किया और कहा कि वे इस पर संज्ञान लेंगे…”
पीड़िता ने आगे कहा, “…अगर मेरी जैसी लड़कियों के वीडियो सोशल मीडिया पर डाले जा रहे हैं, तो इसके पीछे मकसद उन्हें परेशान करना है. मेरा मामला सुप्रीम कोर्ट में सब-ज्यूडिस है. मुझे कोर्ट पर भरोसा है कि न्याय मिलेगा, लेकिन कुलदीप सेंगर के समर्थक मेरे इंस्टाग्राम से तस्वीरें उठाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर डाल रहे हैं, ताकि मेरी पहचान उजागर हो और मुझे नुकसान पहुंचाया जा सके…”
उन्होंने अपनी और परिवार की सुरक्षा को लेकर आशंका जताते हुए कहा, “…अब मेरी जिंदगी भर की सुरक्षा का खतरा है, मेरे बच्चों को नुकसान पहुंचाया जा सकता है; मेरा परिवार खतरे में है… हाथ जोड़कर मैं गृह मंत्री और मुख्यमंत्री से कार्रवाई की अपील करती हूं… मुझे CBI की ओर से उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है…”