Aaj ki Taaza Khabar: उत्तराखंड आपदा पर CM धामी का आया बयान- जानें क्या कुछ बताया- पढ़ें 5 अगस्त की बड़ी खबरें

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 5 Aug 2025 10:18 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 5 अगस्त 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-08-05 16:47 GMT

हरिद्वार-दून रेल मार्ग पर बोल्डर गिरा, जनता एक्सप्रेस रोकी गई

हरिद्वार से देहरादून के बीच हरिद्वार-मोतीचूर सेक्शन में आज शाम लगभग 6:30 से 6:45 बजे के बीच रेल ट्रैक पर मलबा और छोटे-बड़े पत्थर गिर गए। रेलवे एसपी अरुणा भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ तारें भी टूट गई हैं, लेकिन राहत की बात है कि इस घटना में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है.

बचाव कार्य जारी, ट्रेनें रोकी गईं

रेलवे की ओर से तत्काल कार्रवाई करते हुए जनता एक्सप्रेस को हर्रावाला स्टेशन पर रोका गया है. आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर तैनात है। रेलवे विभाग की विभिन्न इकाइयों ने राहत और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। अनुमान है कि ट्रैक को पूरी तरह साफ करने में 4-5 घंटे का समय लग सकता है.

2025-08-05 16:11 GMT

उत्तरकाशी: अब तक 130 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

उत्तरकाशी बादल फटने की घटना को उत्तराखंड सरकार ने ANI को बताया कि सेना, ITBP, NDRF और SDRF की टीमों ने अब तक 130 लोगों को सफलतापूर्वक बचा लिया है.

2025-08-05 15:51 GMT

पाकिस्तान ने किया सीजफायर उल्लंघन, 10-15 मिनट चली गोलाबारी का सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तान ने पुंछ ज़िले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर बिना उकसावे के सीजफायर का उल्लंघन किया. पाकिस्तानी सैनिकों ने 10–15 मिनट तक छोटे हथियारों से गोलीबारी की, जिसका भारतीय सेना ने प्रभावी जवाब दिया. फिलहाल फायरिंग रुक गई है, लेकिन एलओसी पर हाई अलर्ट जारी है क्योंकि आतंकी घुसपैठ की आशंका जताई जा रही है.

2025-08-05 15:48 GMT

उत्तराखंड आपदा पर बोले सीएम पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा, 'गृह मंत्री अमित शाह ने भी सहायता का आश्वासन दिया है, मैं उनका भी धन्यवाद करता हूं. हमारी प्राथमिकता है कि प्रभावित इलाकों में सभी जरूरी सेवाएं तत्काल बहाल की जाएं.'

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली विभाग और उत्तराखंड जल विद्युत निगम मिलकर काम कर रहे हैं. “बिजली बहाल करना हमारी प्राथमिकता है, यह आज रात तक पूरा कर लिया जाएगा. इस आपदा में संचार टावर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिससे मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं प्रभावित हुई हैं. इन्हें भी जल्द बहाल किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा, “जो लोग इस प्राकृतिक आपदा का सामना कर रहे हैं, उनके साथ सरकार पूरी मजबूती से खड़ी है. हम उन्हें हरसंभव मदद प्रदान करेंगे. फिलहाल 70 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है और राहत बचाव जारी है.

2025-08-05 15:33 GMT

17 हज़ार करोड़ के लोन घोटाले में अनिल अंबानी से 9 घंटे की पूछताछ

अनिल अंबानी लगभग 9 घंटे की पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) कार्यालय से रवाना हुए. उन्हें 17,000 करोड़ रुपये के कथित लोन घोटाले की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए समन किया गया था.

2025-08-05 15:30 GMT

उत्तरकाशी में बादल फटा, राहत-बचाव के लिए तीन पुलिस अधिकारी तैनात

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना को देखते हुए राज्य सरकार ने राहत और बचाव कार्यों के लिए तत्काल प्रभाव से तीन पुलिस अधिकारियों को जिले में तैनात किया है. ये अधिकारी जिला प्रशासन के साथ मिलकर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में समन्वय का कार्य करेंगे,

2025-08-05 15:25 GMT

उत्तरकाशी राहत के लिए तैयार IAF, मौसम खुलते ही उड़ान भरेंगे चिनूक और MI-17 हेलिकॉप्टर

भारतीय वायुसेना के चिनूक, एमआई-17 वी5, चीता और एएलएच हेलीकॉप्टर उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में राहत कार्यों के लिए चंडीगढ़ एयरबेस पर तैयार स्थिति में हैं. वायुसेना अधिकारियों के अनुसार, सभी हेलीकॉप्टर जरूरी उपकरणों और सामग्री के साथ तैनात हैं और जैसे ही प्रभावित इलाकों में मौसम साफ होगा, उड़ान भर देंगे.

2025-08-05 14:51 GMT

उत्तरकाशी बादल फटने से सेना के 10 जवान लापता

भारतीय सेना के अधिकारी के मुताबिक उत्तरकाशी बादल फटने की घटना, लोअर हर्षिल इलाके में एक कैंप से 8-10 भारतीय सेना के जवान लापता बताए जा रहे हैं. इस घटना में अपने ही जवानों के लापता होने के बावजूद, भारतीय सेना राहत कार्यों में जुटी हुई है.

2025-08-05 14:46 GMT

100 से ज्यादा लोगों के दबे होने की खबर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर ऐसा लग डर का माहौल बन रहा है. वहीं सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है 100 लोगों के लापता होने की खबर है तो वहीं हादसे पर 200 से ज्यादा लोग उस स्थान पर मौजूद थे.

2025-08-05 14:27 GMT

हरिद्वार में भारी बारिश से जलभराव, DM बोले- गंगा का जलस्तर निगरानी में

उत्तराखंड के हरिद्वार में लगातार हो रही बारिश के कारण भारी जलभराव की स्थिति बन गई है. इस पर ज़िलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा, 'हम लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. हमारी टीमें गांव के प्रधानों के साथ मिलकर समाधान में जुटी हैं। शहरी क्षेत्रों में जहां भी जलभराव हुआ है, वहां जल निगम, जल संस्थान, नगर निगम और नगर पंचायतें पानी निकालने का कार्य कर रही हैं. गंगा नदी के जलस्तर पर निगरानी रखी जा रही है. फिलहाल यह चेतावनी स्तर से नीचे है, लेकिन अगर बारिश हुई तो हम पूरी रात नजर रखेंगे.

Similar News