Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: दरभंगा में अमित शाह का बड़ा एलान: हर जिले में कौशल विकास केंद्र, बिहार में बनेगा ‘डिफेंस कॉरिडोर’

By :  नवनीत कुमार
Updated On : 4 Nov 2025 1:12 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 4 नवंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, साथ ही बिहार चुनाव की हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-11-04 07:42 GMT

दिल्ली में भारत-इज़रायल वार्ता: क्षेत्रीय मुद्दों, बहुपक्षीय सहयोग और भारतीय श्रमिकों पर चर्चा

दिल्ली में इज़रायल के विदेश मंत्री गिडियन सार से मुलाकात के दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने दोनों देशों के बीच रणनीतिक सहयोग को और मजबूत करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि भारत और इज़रायल कई क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर समान दृष्टिकोण साझा करते हैं और ऐसे बहुपक्षीय मंच भी हैं, जिनमें दोनों देशों की सक्रिय रुचि है. जयशंकर ने बैठक को “महत्वपूर्ण रणनीतिक विमर्श” बताते हुए कहा कि आगे की चर्चाओं में इन मुद्दों पर विस्तृत बातचीत होगी.

बैठक के दौरान जयशंकर ने इज़रायल में काम कर रहे भारतीय श्रमिकों के मुद्दे को भी प्रमुखता से उठाया. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच बढ़ते गतिशीलता समझौतों के कारण बड़ी संख्या में भारतीय श्रमिक इज़रायल में काम कर रहे हैं, लेकिन उनके सामने कुछ व्यावहारिक समस्याएं भी हैं, जिन पर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस दिशा में जल्द ठोस प्रगति होगी और यह आपसी संबंधों को और गहरा बनाएगा.

2025-11-04 07:05 GMT

“NRC से बिहार को क्या मिला? एक भी विदेशी मतदाता नहीं मिला” : बिहार शरीफ में पवन खेड़ा का हमला

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मंगलवार को एनआरसी (National Register of Citizens) और घुसपैठ को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि “सरकार ने कहा था कि बिहार में हजारों घुसपैठिए हैं, लेकिन अब तक एक भी विदेशी मतदाता नहीं मिला. आखिर बिहार को इस तथाकथित एनआरसी से क्या मिला?”

खेड़ा ने कहा, “बताइए, बिहार को इस एनआरसी से क्या फायदा हुआ? सरकार ने दावा किया था कि लाखों घुसपैठिए अंदर आ गए हैं, लेकिन आज जो ताज़ा आंकड़े आए हैं, उनमें ऐसा कुछ नहीं है. यहां तक कि सीमांचल क्षेत्र - जहां उन्हें सबसे ज्यादा शक था - वहां भी एक भी ऐसा मतदाता नहीं मिला जिसे विदेशी कहा जा सके.”

2025-11-04 06:57 GMT

दरभंगा में अमित शाह का बड़ा एलान: हर जिले में कौशल विकास केंद्र, 10 नए इंडस्ट्रियल पार्क और बिहार में बनेगा ‘डिफेंस कॉरिडोर’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को दरभंगा में आयोजित एक चुनावी रैली के दौरान बिहार के औद्योगिक विकास को लेकर कई बड़े वादे किए. उन्होंने कहा कि अगर राज्य में एनडीए की सरकार बनती है तो बिहार को न केवल नई फैक्ट्रियों और इंडस्ट्रियल पार्क्स का हब बनाया जाएगा, बल्कि यहां देश का नया ‘डिफेंस कॉरिडोर’ भी स्थापित किया जाएगा.

अमित शाह ने कहा, “हम बिहार के हर जिले में कौशल विकास केंद्र (Kaushal Vikas Kendra) बनाएंगे, ताकि युवाओं को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में भटकना न पड़े. हर जिले में एक नई फैक्ट्री स्थापित की जाएगी और राज्य में 10 नए औद्योगिक पार्क (Industrial Parks) बनाए जाएंगे.” उन्होंने कहा कि जिस तरह उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में डिफेंस कॉरिडोर स्थापित किए गए हैं, उसी तरह बिहार में भी एक ‘डिफेंस कॉरिडोर’ तैयार किया जाएगा, जिससे राज्य में हथियार, रक्षा उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम्स के निर्माण को बढ़ावा मिलेगा.

2025-11-04 06:03 GMT

तेजस्‍वी अभी बच्‍चा है, चुनाव के बाद हम उसे झुनझुना दे देंगे : तेजप्रताप यादव

जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा से प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, “वो अभी बच्चा है. चुनाव के बाद हम उसे झुनझुना दे देंगे… अगर वह हमारे इलाके में आता है तो हम भी उनके इलाके जाएंगे. फिर हम रघोपुर भी चलेंगे.”

2025-11-04 05:57 GMT

पप्पू यादव का NDA पर हमला: “बिहार की जनता पूछ रही है, 16 साल में किया क्या?”

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार को एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, “बिहार की जनता अब आपसे सवाल पूछ रही है - आपने 16 साल में किया क्या? गरीबों, किसानों, नौजवानों और महिलाओं के लिए आपके काम कहां हैं?” पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की स्थिति लगातार बदतर होती जा रही है, जबकि सत्ता पक्ष सिर्फ वादों और नारेबाजी में उलझा है. उन्होंने कहा, “बिहार को अब झूठे वादों नहीं, ठोस काम की जरूरत है. जनता बदलाव के मूड में है.”

2025-11-04 05:04 GMT

मोकामा में की गई टिप्पणी पर चुनाव आयोग ने ललन सिंह को दिया नोटिस

जेडीयू नेता ललन सिंह के मोकामा में दिए गए विवादित बयान का चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है और वायरल हुई वीडियो के आधार पर उन्हें नोटिस भेजे जाने की तैयारी की जा रही है. वीडियो में ललन सिंह सुनने वालों से कह रहे हैं कि "आप सब लोग कमान संभाल लीजिए… एक-दो नेता हैं, उनको घर से निकलने मत दीजिए… अगर बहुत हाथ-पैर जोड़े तो अपने साथ ले जाकर सिर्फ वोट करवा दीजिए". जिस पर आयोग ने आपराधिक प्रभाव और चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन की संभावित जांच के संकेत दिए हैं.

स्थानीय स्तर पर यह घटना चुनावी तापमान को और बढ़ा सकती है और विपक्ष तथा नागरिक समूहों ने भी बयान की निंदा की है. चुनाव आयोग के नोटिस के बाद आगे की जांच में वीडियो की प्रामाणिकता, वक्तव्य के संदर्भ तथा जिन लोगों का हवाला दिया गया है उनकी पहचान की पड़ताल की जाएगी; आवश्यक होने पर आगे की कार्रवाइयां भी की जा सकती हैं.

2025-11-04 05:02 GMT

रवि किशन का लालू यादव पर हमला: “बीमार होने के नाम पर बाहर आए, अब प्रचार करेंगे तो ये कानून का उल्लंघन है”

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के रोड शो पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे बाहर आए हैं - चाहे पैरोल पर हों या बेल पर. उन्होंने कहा था कि वे स्वास्थ्य कारणों से बाहर आए हैं, लेकिन अगर अब वे चुनावी प्रचार में शामिल होते हैं, तो यह कानून का उल्लंघन होगा. यह कोई अच्छी बात नहीं है.”

2025-11-04 04:23 GMT

तेजस्वी यादव का चुनावी वादा: सत्ता में आए तो मकर संक्रांति पर महिलाओं को ₹30,000 की एकमुश्त सहायता

राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव ने मंगलवार को बड़ा चुनावी एलान किया. उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो ‘माई-बहन मान योजना’ (Mai-Bahin Maan Yojana) के तहत राज्य की महिलाओं को ₹30,000 की एकमुश्त आर्थिक सहायता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि यह योजना मकर संक्रांति (14 जनवरी) से लागू की जाएगी. तेजस्वी यादव ने कहा, “हमारी सरकार बनने के तुरंत बाद ‘माई-बहन मान योजना’ लागू की जाएगी, जिसके तहत बिहार की हर महिला को ₹30,000 की सहायता राशि दी जाएगी. यह महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने और सम्मान देने की दिशा में बड़ा कदम होगा.”

2025-11-04 04:17 GMT

बिहार बदलेगा, 20 साल पुरानी सरकार उखाड़ फेंकेंगे लोग - तेजस्वी यादव

राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव ने पहले चरण के चुनाव प्रचार के आख़िरी दिन एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव के मूड में है और इस बार पिछले 20 साल से सत्ता में बैठी सरकार को उखाड़ फेंकेगी. तेजस्वी यादव ने कहा, “हम पूरे बिहार में प्रचार कर रहे हैं. मंगलवार को पहले चरण के प्रचार का आख़िरी दिन है. जनता बदलाव चाहती है, बेरोज़गारी, महंगाई और भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है. इस बार बिहार की जनता अपने मत से नई दिशा तय करेगी.”

2025-11-04 03:44 GMT

“कम से कम एक बीवी के साथ तो रहता हूं” - पवन सिंह पर बोले खेसारी लाल यादव, कहा- ‘भाई हैं, भगवान नहीं’

भोजपुरी सिनेमा के मशहूर सिंगर-एक्टर और आरजेडी नेता खेसारी लाल यादव ने भाजपा सांसद और गायक-एक्टर पवन सिंह पर तंज कसते हुए कहा है कि “वो मेरे बड़े भाई हैं, लेकिन भाई होने का मतलब यह नहीं कि वो मेरे ‘कर्मदाता’ या भगवान हैं.” खेसारी ने कहा, “हाल ही में उन्होंने मेरे बारे में कहा कि ‘मैं एक पानी पर नहीं रहता’, यानी मैं अपनी बातों पर टिका नहीं रहता. उन्होंने यह भी कहा कि कभी मैं कहता हूं कि मैं पवन भैया और दिनेश भैया की वजह से हूं. अगर मैंने उन्हें अपना आदर्श माना है तो इसका मतलब यह नहीं कि वो मेरे भगवान हैं. कोई बड़ा अपने कर्मों से बनता है, उम्र से नहीं.”

Similar News