Aaj ki Taaza Khabar: हारिस रऊफ दो मैच के लिए सस्पेंड, सूर्या पर मैच फीस का 30% जुर्माना, ICC ने सुनाई सजा- पढ़ें 4 नवंबर की बड़ी खबरें

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 4 Nov 2025 11:29 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 4 नवंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, साथ ही बिहार चुनाव की हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-11-04 14:53 GMT

हारिस रऊफ दो मैच के लिए सस्पेंड, सूर्या पर मैच फीस का 30% जुर्माना, ICC ने सुनाई सजा

एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबलों के दौरान अनुशासनहीनता पर आईसीसी ने पाक तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को दोषी पाया है. 14 और 28 सितंबर के मैचों में रऊफ को चार डिमेरिट अंक और मैच फीस का 30% जुर्माना लगा. 24 महीनों में 4 डिमेरिट अंक पूरे होने पर उन पर दो मैचों का बैन लगा है. अब रऊफ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 और 6 नवंबर के वनडे मैच नहीं खेल पाएंगे.

2025-11-04 14:18 GMT

पाकिस्तान रवाना हुआ 1796 सिख श्रद्धालुओं का जत्था, मनाएंगे गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व

आज सुबह 1,796 सिख श्रद्धालुओं का जत्था अटारी-वाघा बॉर्डर पार कर पाकिस्तान गया. ये सभी श्रद्धालु 5 नवंबर को मनाए जाने वाले श्री गुरु नानक देव जी के जन्म दिवस (प्रकाश पर्व) में शामिल होने के लिए रवाना हुए हैं.

2025-11-04 13:20 GMT

महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला: सांगली के इस्लामपुर का नाम अब ‘ईश्वरपुर’, नगर परिषद बनेगी ‘ऊरुन ईश्वरपुर नगर परिषद’

महाराष्ट्र सरकार ने सांगली जिले के इस्लामपुर का नाम बदलकर ‘ईश्वरपुर’ कर दिया है. राज्य सरकार की ओर से इस संबंध में राजपत्र अधिसूचना (Gazette Notification) जारी कर दी गई है. इसके साथ ही इस्लामपुर नगर परिषद का नया नाम अब ‘ऊरुन ईश्वरपुर नगर परिषद’ होगा. यह निर्णय गृह मंत्रालय (MHA) द्वारा महाराष्ट्र सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी देने के बाद लिया गया है. केंद्र की मंजूरी मिलने के साथ ही अब यह नाम परिवर्तन आधिकारिक रूप से प्रभावी हो गया है.

2025-11-04 12:43 GMT

बिलासपुर ट्रेन हादसा: डीसी संजय अग्रवाल बोले – 'लोकल ट्रेन और मालगाड़ी की आमने-सामने टक्कर, चार लोगों की मौत'

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे पर जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया “बिलासपुर के पास एक लोकल ट्रेन की आखिरी बोगी और मालगाड़ी की पहली बोगी के बीच टक्कर हुई है. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी है. राहत और बचाव कार्य जारी है.”

अग्रवाल ने कहा कि रेस्क्यू टीम लगातार मौके पर काम कर रही है, घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. रेलवे ट्रैक को जल्द बहाल करने के लिए तकनीकी टीमें भी मौके पर पहुंच चुकी हैं.

2025-11-04 12:26 GMT

ममता बनर्जी का बीजेपी पर वार: “24 साल से जिस वोटर लिस्ट से जीत रहे थे, वही अब झूठी हो गई?”

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है. कोलकाता में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 'आप पिछले 24 साल से जिस वोटर लिस्ट से जीत रहे थे, उसी से अब आपको दिक्कत हो रही है? अगर ये लिस्ट झूठी है, तो आपकी सरकार भी झूठी है, आपका पद भी झूठा है.”

ममता ने आगे कहा कि बीजेपी हर साल किसी न किसी बहाने जनता को भटकाने की कोशिश करती है. उन्होंने नोटबंदी का जिक्र करते हुए कहा कि “एक बार आए और नोटबंदी कर दी… उस वक्त मैं पहली थी जिसने इसका विरोध किया था. आज बताइए, क्या काला धन वापस आया? किसका काला धन वापस आया?” मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी झूठ और प्रचार की राजनीति कर रही है, लेकिन बंगाल की जनता अब सब समझ चुकी है.

2025-11-04 11:41 GMT

बिलासपुर में दिल दहला देने वाला हादसा! पैसेंजर और मालगाड़ी की आमने-सामने टक्कर, 6 की मौत

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रविवार को एक भीषण ट्रेन हादसा हो गया. एक पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की आमने-सामने टक्कर में कम से कम 6 लोगों की मौत की खबर है, जबकि कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद रेलवे ट्रैक पर अफरातफरी मच गई और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और राहत-बचाव अभियान जारी है. घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है. हादसे के कारण ट्रैफिक ठप हो गया है और कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.

2025-11-04 10:58 GMT

पटना में लालू प्रसाद यादव का रोड शो, फुलवारी सीट से CPI-ML उम्मीदवार गोपाल रविदास के लिए मांगा समर्थन

बिहार के पटना में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने फुलवारी विधानसभा सीट से CPI-ML उम्मीदवार गोपाल रविदास के समर्थन में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि वे गठबंधन उम्मीदवार को भारी मतों से जिताएं ताकि बिहार में जनता की आवाज और मजबूत हो सके.

2025-11-04 10:34 GMT

85 की उम्र में हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन गोपीचंद पी. हिंदुजा का लंदन में निधन

ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय मूल के उद्योगपति और हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन गोपीचंद पी. हिंदुजा का 85 वर्ष की आयु में लंदन में निधन हो गया. वह हिंदुजा परिवार के चार भाइयों में सबसे बड़े थे और समूह के वैश्विक कारोबार की कमान संभाल रहे थे. उनके नेतृत्व में हिंदुजा ग्रुप ने ऑटोमोबाइल, बैंकिंग, आईटी, एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों में अपनी मजबूत पकड़ बनाई. गोपीचंद हिंदुजा को दुनिया के सबसे अमीर ब्रिटिश-एशियाई उद्योगपतियों में शुमार किया जाता था.

2025-11-04 10:29 GMT

PM मोदी बोले: बिहार की बहनों के अनुभव जानना चाहता हूं, आपके परिश्रम को नमन करता हूं

बिहार की महिलाओं से NaMo ऐप के ज़रिए बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे पहली चरण की वोटिंग से पहले सभी बहनों से बात करना चाहते थे ताकि उनके कठिन परिश्रम और अनुभवों को समझ सकें. उन्होंने कहा कि बिहार की महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और उनका योगदान राज्य के विकास की असली ताकत है. पीएम मोदी ने इस संवाद को ‘दिल से जुड़ने वाला पल’ बताया.

2025-11-04 10:23 GMT

PM मोदी बोले: बिहार की बहनों के अनुभव जानना चाहता हूं, आपके परिश्रम को नमन करता हूं

बिहार की महिलाओं से NaMo ऐप के ज़रिए बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे पहली चरण की वोटिंग से पहले सभी बहनों से बात करना चाहते थे ताकि उनके कठिन परिश्रम और अनुभवों को समझ सकें. उन्होंने कहा कि बिहार की महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और उनका योगदान राज्य के विकास की असली ताकत है. पीएम मोदी ने इस संवाद को ‘दिल से जुड़ने वाला पल’ बताया.

Similar News