हारिस रऊफ दो मैच के लिए सस्पेंड, सूर्या पर मैच फीस... ... Aaj ki Taaza Khabar: हारिस रऊफ दो मैच के लिए सस्पेंड, सूर्या पर मैच फीस का 30% जुर्माना, ICC ने सुनाई सजा- पढ़ें 4 नवंबर की बड़ी खबरें
हारिस रऊफ दो मैच के लिए सस्पेंड, सूर्या पर मैच फीस का 30% जुर्माना, ICC ने सुनाई सजा
एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबलों के दौरान अनुशासनहीनता पर आईसीसी ने पाक तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को दोषी पाया है. 14 और 28 सितंबर के मैचों में रऊफ को चार डिमेरिट अंक और मैच फीस का 30% जुर्माना लगा. 24 महीनों में 4 डिमेरिट अंक पूरे होने पर उन पर दो मैचों का बैन लगा है. अब रऊफ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 और 6 नवंबर के वनडे मैच नहीं खेल पाएंगे.
Update: 2025-11-04 14:53 GMT