Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: कार्डियक अरेस्ट से हुई खालिदा जिया की मौत, एवरकेयर हॉस्पिटल ने किया कन्फर्म
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 30 दिसंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, साथ ही हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
अल्मोड़ा बस हादसे पर सीएम धामी ने जताया दुख, घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में भिकियासैंण-विनायक मोटर मार्ग पर हुए बस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख जताया है. हादसा भिकियासैंण से रामनगर जा रही बस के साथ हुआ, जिसमें कई यात्री घायल हो गए. मुख्यमंत्री धामी ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि सभी घायलों को तत्काल और समुचित चिकित्सा उपचार उपलब्ध कराया जाए. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए उच्च चिकित्सा केंद्रों में रेफर किया गया है. सीएम धामी ने कहा कि वे इस पूरे मामले की खुद लगातार निगरानी कर रहे हैं और प्रशासनिक अधिकारियों के निरंतर संपर्क में हैं, ताकि राहत और उपचार कार्य में कोई कमी न रहे.
त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की मौत पर SSP देहरादून का बयान, लापरवाही की शिकायत मिली तो होगी जांच
त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की मौत के मामले में देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा है कि यदि मेडिकल इलाज में किसी तरह की लापरवाही या किसी अन्य तथ्य को लेकर शिकायत मिलती है, तो उसकी पूरी जांच की जाएगी. SSP अजय सिंह ने कहा, “अगर हमें मेडिकल ट्रीटमेंट में लापरवाही या किसी अन्य तथ्य से जुड़ी कोई शिकायत मिलती है, तो उसकी जांच कराई जाएगी.”
कार्डियक अरेस्ट से खालिदा जिया का निधन, एवरकेयर हॉस्पिटल ने की पुष्टि
बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के निधन की पुष्टि एवरकेयर हॉस्पिटल ने कर दी है. अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक प्रोफेसर एफ.एम. सिद्दीकी ने बताया कि खालिदा जिया की मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई. उन्होंने कहा कि कार्डियक अरेस्ट के बाद उन्हें मृत घोषित किया गया.
प्रोफेसर सिद्दीकी ने आगे कहा कि जब तक सरकार और उनकी पार्टी आगे की प्रक्रिया पर फैसला नहीं ले लेती, तब तक पार्थिव शरीर को शव गृह में सुरक्षित रखा जाएगा. उन्होंने खालिदा जिया को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “आज हमने एक महान देशभक्त को खो दिया है.” उनके निधन से बांग्लादेश की राजनीति और समाज में शोक की लहर फैल गई है.
खालिदा जिया के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने अपने शोक संदेश में कहा, “ढाका में पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की चेयरपर्सन खालिदा जिया के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. उनके परिवार और बांग्लादेश के सभी लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे.”
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री के तौर पर खालिदा जिया के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. उन्होंने कहा, “बांग्लादेश के विकास के साथ-साथ भारत–बांग्लादेश संबंधों को मजबूत करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. मुझे 2015 में ढाका में उनसे हुई मेरी गर्मजोशी भरी मुलाकात आज भी याद है. हमें उम्मीद है कि उनकी सोच और विरासत हमारी साझेदारी को आगे भी दिशा देती रहेगी. उनकी आत्मा को शांति मिले.”
DK शिवकुमार के बयान से कांग्रेस की टुकड़े-टुकड़े वाली सोच उजागर : शहजाद पूनावाला
कांग्रेस और वाम दलों के बीच बढ़ते टकराव पर बीजेपी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि यह लड़ाई अब इतनी नीचे गिर चुकी है कि कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार खुले तौर पर केरल और मलयाली समुदाय के खिलाफ बयान दे रहे हैं. शहजाद पूनावाला ने कहा, “अब लेफ्ट और कांग्रेस की लड़ाई इस स्तर तक पहुंच गई है कि डीके शिवकुमार खुलेआम कह रहे हैं कि हमें केरल के लोगों की जरूरत नहीं है. क्या केरल कांग्रेस इस बयान से सहमत है? जो कांग्रेस नेता केरल से नहीं हैं लेकिन वहां से चुनाव लड़ते हैं, उनका क्या? क्या प्रियंका वाड्रा इस बयान से सहमत हैं?”
उन्होंने इसे कांग्रेस की ‘टुकड़े-टुकड़े वाली मानसिकता’ करार देते हुए कहा कि पार्टी का असली चेहरा अब सामने आ रहा है.
ढाका में सुरक्षा कड़ी, खालिदा जिया के निधन के बाद एवेरकेयर अस्पताल के बाहर RAB तैनात
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में रैपिड एक्शन बटालियन (RAB) को एवेरकेयर अस्पताल के बाहर तैनात किया गया है. यहीं आज देश की पहली महिला प्रधानमंत्री खालिदा जिया का 80 वर्ष की आयु में निधन हुआ.
निधन की खबर के बाद अस्पताल और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे. प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है, जबकि राजनीतिक दलों और समर्थकों के अस्पताल पहुंचने की संभावना को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी; 7 की मौत
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है. सीलापानी–भिकियासैंण मार्ग पर यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. इस दर्दनाक हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बस में करीब 12 यात्री सवार थे.
हादसे की सूचना मिलते ही उत्तराखंड पुलिस, प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंच गईं. क्षेत्र के दुर्गम और पहाड़ी होने के कारण राहत एवं बचाव कार्य में काफी मुश्किलें आ रही हैं. घायलों को खाई से निकालकर नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. प्रशासन की ओर से हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है.
मुंबई के भांडुप हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO India) ने मुंबई के भांडुप इलाके में हुए हादसे को लेकर शोक व्यक्त किया है. पीएमओ की ओर से जारी ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. पीएमओ के ट्वीट में कहा गया, “मुंबई के भांडुप में हुए हादसे में लोगों की जान जाने से दुखी हूं. अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना. घायल जल्द से जल्द स्वस्थ हों: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.”
अजित पवार से मुलाकात पर बोले रविंद्र धंगेकर - गठबंधन पर कोई चर्चा नहीं, फैसला एकनाथ शिंदे करेंगे
उपमुख्यमंत्री अजित पवार से मुलाकात को लेकर शिवसेना नेता रविंद्र धंगेकर ने साफ किया है कि इस बैठक में किसी भी तरह के राजनीतिक गठबंधन पर कोई चर्चा नहीं हुई. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की इच्छा थी कि अजित पवार से मुलाकात की जाए, इसी वजह से यह मुलाकात हुई. रविंद्र धंगेकर ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “पार्टी कार्यकर्ता अजित पवार से मिलना चाहते थे. इस मुलाकात में गठबंधन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई. गठबंधन से जुड़ा फैसला एकनाथ शिंदे करेंगे, वही इस पर निर्णय लेंगे.”
भारत-बांग्लादेश तनाव के बीच ढाका लौटे भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त एम. रियाज हामिदुल्लाह
भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ते कूटनीतिक तनाव के बीच भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त एम. रियाज हामिदुल्लाह को ढाका तलब किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय की ओर से “तत्काल बुलावे” के बाद हामिदुल्लाह सोमवार रात ढाका पहुंचे. बांग्लादेशी अखबार प्रथम आलो और समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, यह कदम भारत-बांग्लादेश द्विपक्षीय संबंधों में हालिया घटनाक्रम पर चर्चा के लिए उठाया गया है.
यह घटनाक्रम ऐसे समय सामने आया है जब दोनों देशों के रिश्तों में तल्खी बढ़ी हुई है. भारत ने इससे पहले ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए हामिदुल्लाह को तलब किया था. वहीं, बांग्लादेश ने भी भारत में अपने राजनयिक मिशनों विशेषकर सिलीगुड़ी और नई दिल्ली के बाहर हुए विरोध प्रदर्शनों और तोड़फोड़ पर “गंभीर चिंता” जताई है. बांग्लादेश के विदेश सचिव असद आलम सियाम ने इस मुद्दे पर भारत के उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब कर राजनयिक परिसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.