अल्मोड़ा बस हादसे पर सीएम धामी ने जताया दुख,... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: ‘बंगाल से घुसपैठ समाप्त करेंगे, BJP सरकार में तेज विकास होगा’, कोलकाता में बोले अमित शाह
अल्मोड़ा बस हादसे पर सीएम धामी ने जताया दुख, घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में भिकियासैंण-विनायक मोटर मार्ग पर हुए बस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख जताया है. हादसा भिकियासैंण से रामनगर जा रही बस के साथ हुआ, जिसमें कई यात्री घायल हो गए. मुख्यमंत्री धामी ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि सभी घायलों को तत्काल और समुचित चिकित्सा उपचार उपलब्ध कराया जाए. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए उच्च चिकित्सा केंद्रों में रेफर किया गया है. सीएम धामी ने कहा कि वे इस पूरे मामले की खुद लगातार निगरानी कर रहे हैं और प्रशासनिक अधिकारियों के निरंतर संपर्क में हैं, ताकि राहत और उपचार कार्य में कोई कमी न रहे.
Update: 2025-12-30 06:01 GMT