भारत-बांग्लादेश तनाव के बीच ढाका लौटे भारत में... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: ‘बंगाल से घुसपैठ समाप्त करेंगे, BJP सरकार में तेज विकास होगा’, कोलकाता में बोले अमित शाह
भारत-बांग्लादेश तनाव के बीच ढाका लौटे भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त एम. रियाज हामिदुल्लाह
भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ते कूटनीतिक तनाव के बीच भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त एम. रियाज हामिदुल्लाह को ढाका तलब किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय की ओर से “तत्काल बुलावे” के बाद हामिदुल्लाह सोमवार रात ढाका पहुंचे. बांग्लादेशी अखबार प्रथम आलो और समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, यह कदम भारत-बांग्लादेश द्विपक्षीय संबंधों में हालिया घटनाक्रम पर चर्चा के लिए उठाया गया है.
यह घटनाक्रम ऐसे समय सामने आया है जब दोनों देशों के रिश्तों में तल्खी बढ़ी हुई है. भारत ने इससे पहले ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए हामिदुल्लाह को तलब किया था. वहीं, बांग्लादेश ने भी भारत में अपने राजनयिक मिशनों विशेषकर सिलीगुड़ी और नई दिल्ली के बाहर हुए विरोध प्रदर्शनों और तोड़फोड़ पर “गंभीर चिंता” जताई है. बांग्लादेश के विदेश सचिव असद आलम सियाम ने इस मुद्दे पर भारत के उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब कर राजनयिक परिसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.