कार्डियक अरेस्ट से खालिदा जिया का निधन, एवरकेयर... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: ‘बंगाल से घुसपैठ समाप्त करेंगे, BJP सरकार में तेज विकास होगा’, कोलकाता में बोले अमित शाह
कार्डियक अरेस्ट से खालिदा जिया का निधन, एवरकेयर हॉस्पिटल ने की पुष्टि
बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के निधन की पुष्टि एवरकेयर हॉस्पिटल ने कर दी है. अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक प्रोफेसर एफ.एम. सिद्दीकी ने बताया कि खालिदा जिया की मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई. उन्होंने कहा कि कार्डियक अरेस्ट के बाद उन्हें मृत घोषित किया गया.
प्रोफेसर सिद्दीकी ने आगे कहा कि जब तक सरकार और उनकी पार्टी आगे की प्रक्रिया पर फैसला नहीं ले लेती, तब तक पार्थिव शरीर को शव गृह में सुरक्षित रखा जाएगा. उन्होंने खालिदा जिया को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “आज हमने एक महान देशभक्त को खो दिया है.” उनके निधन से बांग्लादेश की राजनीति और समाज में शोक की लहर फैल गई है.
Update: 2025-12-30 05:55 GMT