Aaj ki Taaza Khabar: दिल्ली में चार मंजिला इमारत में भीषण आग, 3 लोगों की मौत; जूते की दुकान से उठी थीं लपटें-29 नवंबर की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शनिवार 29 नवंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, साथ ही हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
दिल्ली में चार मंजिला इमारत में भीषण आग, 3 लोगों की मौत – जूते की दुकान से उठी थीं लपटें
दिल्ली में शनिवार शाम एक चार मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. हादसा करीब शाम 6:15 बजे हुआ, जब ग्राउंड फ्लोर पर बनी एक जूते की दुकान से अचानक आग उठी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देखते ही देखते लपटें दुकान से उठकर दूसरी, तीसरी और चौथी मंजिल तक फैल गईं, जिससे पूरा मकान आग की चपेट में आ गया. आसपास के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद दिल्ली फायर सर्विस की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि, तब तक अंदर फंसे कई लोग झुलस चुके थे. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच जारी है, लेकिन शुरुआती आशंका है कि आग शॉर्ट सर्किट से भड़की हो सकती है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि इमारत में पर्याप्त अग्निशमन इंतज़ाम नहीं थे, जिसके कारण आग तेजी से फैली.
रायपुर में DGP/IGP कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायपुर में आयोजित DGP/IGP कॉन्फ्रेंस के पहले दिन की चर्चाओं को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने बताया कि भारत की सुरक्षा व्यवस्था के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ. पीएम मोदी ने कहा कि यह कॉन्फ्रेंस सुरक्षा क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रक्रियाओं और नवाचारों को साझा करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है.
यूपी मेंआज गुंडागर्दी, गुंडा टैक्स और माफिया राज नहीं चलता: सीएम योगी
सीएम योगी ने GIDA, गोरखपुर के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि आज उत्तर प्रदेश में गुंडागर्दी नहीं, गुंडा टैक्स नहीं, माफिया राज नहीं, मनमानापन नहीं, बल्कि अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस है, भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के प्रति जीरो टॉलरेंस चलता है.
बिहार विधानसभा में महागठबंधन के नेता चुने गए तेजस्वी यादव
कांग्रेस MLC समीर कुमार सिंह ने कहा, "RJD नेता तेजस्वी यादव को बिहार विधानसभा में महागठबंधन का नेता सर्वसम्मति से चुना गया है...अगर सरकार जनता से किए गए वादे पूरे नहीं करती है तो हम अपनी आवाज़ उठाएंगे..."
सरकार का एकमात्र काम हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेलकर मुद्दों को दबाना है: अजय राय
भोपाल में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रेसिडेंट मौलाना महमूद मदनी के भाषण पर कांग्रेस के स्टेट प्रेसिडेंट अजय राय ने कहा, "जब से BJP सरकार सत्ता में आई है, वे अपनी नाकामियों को छिपाने, बेरोज़गारी और महंगाई को छिपाने और जनता को गुमराह करने के लिए हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेल रहे हैं, लेकिन जनता समझती है कि क्या होता है. आज, SIR एक महीने में 12 राज्यों में हो रहा है. सरकार का एकमात्र काम हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेलकर सभी मुद्दों को दबाना है..."
चंडीगढ़ में रोज़ गार्डन के पब्लिक टॉयलेट में मिली महिला की लाश
चंडीगढ़ में रोज़ गार्डन के एक पब्लिक टॉयलेट में लगभग 30-31 साल की एक महिला की लाश मिली है. पुलिस ने बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए सेक्टर 16 हॉस्पिटल की मॉर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस और फोरेंसिक टीमें मौके पर हैं. DSP दलबीर सिंह का कहना है, "अभी हम ज़्यादा कुछ नहीं कह सकते. जांच के बाद हम डिटेल में बता पाएंगे. मरने वाली महिला की पहचान हो गई है. वह UP की रहने वाली थी...हमें क्राइम सीन से एक चाकू मिला है."
चेन्नई से करीब 350 km दक्षिण में है साइक्लोन दितवाह: IMD साइंटिस्ट DR पटनायक
IMD के साइंटिस्ट DR पटनायक ने कहा, "सुबह 11.30 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच के आखिरी अपडेट के मुताबिक, साइक्लोन दितवाह चेन्नई से करीब 350 km दक्षिण में है. यह धीरे-धीरे उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. यह बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में और श्रीलंका के पास है. 10 kmph की स्पीड से यह उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है...हमने 70-80 kmph की रफ़्तार से हवा चलने की चेतावनी जारी की है और यह इसी तरह बना रहेगा। 1 दिसंबर की सुबह, यह साइक्लोनिक तूफ़ान की कैटेगरी से नीचे चला जाएगा..."
रविवार को 11 बजे होगी ऑल-पार्टी मीटिंग
संसद के शीतकालीन सत्र को देखते हुए रविवार (30 नवंबर) को सुबह 11 बजे ऑल-पार्टी मीटिंग बुलाई गई है. लोकसभा और राज्यसभा दोनों की बिज़नेस एडवाइज़री काउंसिल की मीटिंग कल शाम 4 बजे बुलाई गई हैं.
मौलाना मदनी के खिलाफ होनी चाहिए कड़ी कार्रवाई: VHP
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रेसिडेंट मौलाना महमूद मदनी के भोपाल में दिए भाषण पर VHP के नेशनल स्पोक्सपर्सन विनोद बंसल ने कहा, "अगर मौलाना मदनी जैसे लीडर, जिन्हें मुस्लिम कम्युनिटी आइडियल मानती है, सभी मुसलमानों को 'जिहादी' कहते हैं, सभी मुसलमानों को ज़ुल्म का शिकार कम्युनिटी कहते हैं और सभी मुसलमानों से 'जिहाद' करने को कहते हैं, जो सभी नॉन-मुसलमानों को 'मुर्दा' कहते हैं - तो मैं उनसे पूछना चाहूंगा कि क्या सभी फ्रीडम फाइटर्स और आर्मी के जवान 'मुर्दा कौम' हैं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम होना चाहिए और सुप्रीम काम भी करना चाहिए. क्या वह उन्हें इसके लिए सर्टिफिकेट देंगे? यह 'जिहाद' की इंतहा है. उन्होंने मुस्लिम युवाओं को भड़काया और गुमराह किया है, उन्होंने उन्हें टेररिज्म के रास्ते पर धकेलने की कोशिश की है. सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए. मुस्लिम कम्युनिटी को तय करना चाहिए कि ऐसी भड़काने वाली लीडरशिप उन्हें मंज़ूर है या नहीं..."
ब्लाइंड विमेंस T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने राष्ट्रपति से की मुलाकात
राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट किया, "पहली बार ब्लाइंड विमेंस T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली इंडियन ब्लाइंड विमेंस क्रिकेट टीम ने राष्ट्रपति भवन में प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. टीम ने प्रेसिडेंट को ऑटोग्राफ वाला क्रिकेट बैट दिया. प्रेसिडेंट ने टीम के सदस्यों को T20 वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई दी और कहा कि उनकी सफलता दूसरों को अपनी ज़िंदगी और करियर में नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित करेगी. राष्ट्रपति ने इस मौके पर टीम द्वारा दी गई क्रिकेट बॉल पर भी साइन किया."