चेन्नई से करीब 350 km दक्षिण में है साइक्लोन... ... Aaj ki Taaza Khabar: दिल्ली में चार मंजिला इमारत में भीषण आग, 3 लोगों की मौत; जूते की दुकान से उठी थीं लपटें-29 नवंबर की बड़ी खबरें

चेन्नई से करीब 350 km दक्षिण में है साइक्लोन दितवाह: IMD साइंटिस्ट DR पटनायक

IMD के साइंटिस्ट DR पटनायक ने कहा, "सुबह 11.30 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच के आखिरी अपडेट के मुताबिक, साइक्लोन दितवाह चेन्नई से करीब 350 km दक्षिण में है. यह धीरे-धीरे उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. यह बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में और श्रीलंका के पास है. 10 kmph की स्पीड से यह उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है...हमने 70-80 kmph की रफ़्तार से हवा चलने की चेतावनी जारी की है और यह इसी तरह बना रहेगा। 1 दिसंबर की सुबह, यह साइक्लोनिक तूफ़ान की कैटेगरी से नीचे चला जाएगा..."

Update: 2025-11-29 12:21 GMT

Linked news