Aaj Ki Taza Khabar: अजित पवार का अंतिम संस्कार आज, बारामती के विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड में चल रही तैयारी

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 29 Jan 2026 9:06 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. गुरुवार 29 जनवरी 2026 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, साथ ही हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2026-01-29 03:36 GMT

अजित पवार विमान हादसा: पुलिस ने दर्ज की ADR, जांच शुरू

उपमुख्यमंत्री अजित पवार के विमान हादसे को लेकर पुणे ग्रामीण पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में बारामती तालुका पुलिस थाने में आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट (ADR) दर्ज कर ली गई है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह औपचारिक प्रक्रिया है, जिसके तहत हादसे से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जाएगी.

पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के कारणों, तकनीकी पहलुओं और अन्य संभावित बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ाई जा रही है. संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय कर पूरे मामले की निष्पक्ष और विस्तृत पड़ताल की जाएगी.

2026-01-29 03:35 GMT

पुण्यश्लोक मेडिकल कॉलेज पहुंचे अजित पवार के बेटे पार्थ पवार

दिवंगत महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ पवार आज होने वाले अंतिम संस्कार से पहले पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होल्कर सरकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचे. यहां वे आवश्यक औपचारिकताओं के लिए पहुंचे हैं.

बारामती में अजित पवार के अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही हैं और परिवार के सदस्य अंतिम विदाई की प्रक्रिया में शामिल हो रहे हैं. पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है और बड़ी संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं.

2026-01-29 03:07 GMT

बारामती के विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड में अजित पवार के अंतिम संस्कार की तैयारी

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार के अंतिम संस्कार की तैयारियां बारामती स्थित विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड में की जा रही हैं. प्रशासन की ओर से सुरक्षा और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है, ताकि अंतिम विदाई पूरे सम्मान और गरिमा के साथ संपन्न हो सके.

अंतिम संस्कार में देश और राज्य के कई वरिष्ठ नेता, मंत्री, अधिकारी और बड़ी संख्या में समर्थकों के पहुंचने की संभावना है. अजित पवार के असामयिक निधन से पूरे महाराष्ट्र में शोक का माहौल है और लोग उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने बारामती पहुंच रहे हैं.

2026-01-29 01:59 GMT

अजित पवार का अंतिम संस्कार आज, बारामती में सुबह 11 बजे होगी अंतिम विदाई

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का अंतिम संस्कार आज सुबह करीब 11 बजे किया जाएगा. उनका अंतिम संस्कार बारामती के विद्या प्रतिष्ठान मैदान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ संपन्न होगा.

अंतिम संस्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भी शामिल होने की सूचना है. अजित पवार के असामयिक निधन से देशभर में शोक की लहर है और बड़ी संख्या में राजनीतिक नेता, अधिकारी और आम लोग उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने बारामती पहुंच रहे हैं.

2026-01-29 01:59 GMT

विपक्ष घटिया राजनीति में व्यस्त: अजित पवार के निधन पर शायना एनसी का हमला

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान को लेकर शिवसेना नेता शायना एनसी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है. शायना एनसी ने कहा कि विपक्ष इस दुखद मौके पर भी घटिया राजनीति में व्यस्त है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी और आम आदमी पार्टी को इस स्थिति की गंभीरता समझनी चाहिए और यह मानना चाहिए कि 66 वर्षीय नेता का छह बार महाराष्ट्र का उपमुख्यमंत्री रहना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है.

शायना एनसी ने कहा कि अजित पवार ने न केवल बारामती में एक सक्षम प्रशासक के रूप में काम किया, बल्कि वे एक ऐसे नव-युग के राजनेता थे जिन्हें जमीनी स्तर पर काम करने वाले नेता के तौर पर याद किया जाएगा. उन्होंने पवार परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि विपक्ष को साजिश की थ्योरी फैलाने से बचना चाहिए. शायना एनसी ने कहा कि हादसा तकनीकी कारणों से भी हो सकता है और इस घटना से सबक लेते हुए सभी नेताओं को अपनी यात्राओं को और अधिक गंभीरता से लेना चाहिए.

2026-01-29 01:57 GMT

अजित पवार के निधन पर उद्धव ठाकरे ने जताया शोक, बेटे आदित्य संग बारामती पहुंचकर दी सांत्वना

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने बेटे और पार्टी नेता आदित्य ठाकरे के साथ बारामती स्थित उनके आवास पहुंचे. दोनों नेताओं ने पवार परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और इस दुखद घड़ी में उनके साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया.

गौरतलब है कि बुधवार को बारामती में हुए विमान हादसे में उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन हो गया था. इस दुर्घटना में विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई थी. अजित पवार के असामयिक निधन से महाराष्ट्र की राजनीति में शोक की लहर है और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता लगातार उनके आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि और सांत्वना व्यक्त कर रहे हैं.

2026-01-29 01:55 GMT

कोलंबिया में भीषण विमान हादसा: लैंडिंग से पहले क्रैश, सांसद समेत 15 लोगों की मौत

कोलंबिया में एक दर्दनाक विमान हादसे में सांसद समेत 15 लोगों की जान चली गई. बुधवार से लापता Beechcraft 1900 विमान का मलबा कोलंबियाई अधिकारियों ने खोज लिया है. स्थानीय मीडिया और बचाव दलों के अनुसार, इस दुर्घटना में कोई भी यात्री जीवित नहीं बचा. विमान में 13 यात्री और 2 क्रू मेंबर सवार थे, जिनमें कोलंबियाई संसद (चेंबर ऑफ डेप्युटीज) का एक सदस्य और आगामी चुनावों का एक उम्मीदवार भी शामिल था.

जानकारी के मुताबिक, यह कमर्शियल जेट कोलंबिया–वेनेजुएला सीमा के पास उड़ान भर रहा था. कोलंबियाई विमानन अधिकारियों और राज्य की एयरलाइन SATENA के अनुसार, विमान का आखिरी रडार संपर्क कैटटुम्बो (Catatumbo) क्षेत्र के ऊपर दर्ज किया गया था, जिसके बाद बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया. फ्लाइट NSE 8849 ने बुधवार सुबह 11:42 बजे कुकुटा से उड़ान भरी थी, लेकिन लैंडिंग से महज 11 मिनट पहले उसका संपर्क टूट गया.

विमान का मलबा कैटटुम्बो के दुर्गम और पहाड़ी इलाके में मिला है. यह क्षेत्र खराब मौसम और ऊबड़-खाबड़ पहाड़ियों के लिए जाना जाता है, जिस वजह से रेस्क्यू और तलाशी अभियान में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है और विमानन अधिकारी तकनीकी खराबी, मौसम और अन्य संभावित कारणों की पड़ताल कर रहे हैं.

Similar News