कोलंबिया में भीषण विमान हादसा: लैंडिंग से पहले... ... Aaj Ki Taza Khabar: तिरंगे में लिपटकर अंतिम यात्रा पर निकले बारामती के 'दादा', गृहमंत्री समेत बड़े नेता श्रद्धांजलि देने पहुंचे

कोलंबिया में भीषण विमान हादसा: लैंडिंग से पहले क्रैश, सांसद समेत 15 लोगों की मौत

कोलंबिया में एक दर्दनाक विमान हादसे में सांसद समेत 15 लोगों की जान चली गई. बुधवार से लापता Beechcraft 1900 विमान का मलबा कोलंबियाई अधिकारियों ने खोज लिया है. स्थानीय मीडिया और बचाव दलों के अनुसार, इस दुर्घटना में कोई भी यात्री जीवित नहीं बचा. विमान में 13 यात्री और 2 क्रू मेंबर सवार थे, जिनमें कोलंबियाई संसद (चेंबर ऑफ डेप्युटीज) का एक सदस्य और आगामी चुनावों का एक उम्मीदवार भी शामिल था.

जानकारी के मुताबिक, यह कमर्शियल जेट कोलंबिया–वेनेजुएला सीमा के पास उड़ान भर रहा था. कोलंबियाई विमानन अधिकारियों और राज्य की एयरलाइन SATENA के अनुसार, विमान का आखिरी रडार संपर्क कैटटुम्बो (Catatumbo) क्षेत्र के ऊपर दर्ज किया गया था, जिसके बाद बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया. फ्लाइट NSE 8849 ने बुधवार सुबह 11:42 बजे कुकुटा से उड़ान भरी थी, लेकिन लैंडिंग से महज 11 मिनट पहले उसका संपर्क टूट गया.

विमान का मलबा कैटटुम्बो के दुर्गम और पहाड़ी इलाके में मिला है. यह क्षेत्र खराब मौसम और ऊबड़-खाबड़ पहाड़ियों के लिए जाना जाता है, जिस वजह से रेस्क्यू और तलाशी अभियान में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है और विमानन अधिकारी तकनीकी खराबी, मौसम और अन्य संभावित कारणों की पड़ताल कर रहे हैं.

Update: 2026-01-29 01:55 GMT

Linked news