विपक्ष घटिया राजनीति में व्यस्त: अजित पवार के निधन... ... Aaj Ki Taza Khabar: तिरंगे में लिपटकर अंतिम यात्रा पर निकले बारामती के 'दादा', गृहमंत्री समेत बड़े नेता श्रद्धांजलि देने पहुंचे

विपक्ष घटिया राजनीति में व्यस्त: अजित पवार के निधन पर शायना एनसी का हमला

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान को लेकर शिवसेना नेता शायना एनसी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है. शायना एनसी ने कहा कि विपक्ष इस दुखद मौके पर भी घटिया राजनीति में व्यस्त है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी और आम आदमी पार्टी को इस स्थिति की गंभीरता समझनी चाहिए और यह मानना चाहिए कि 66 वर्षीय नेता का छह बार महाराष्ट्र का उपमुख्यमंत्री रहना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है.

शायना एनसी ने कहा कि अजित पवार ने न केवल बारामती में एक सक्षम प्रशासक के रूप में काम किया, बल्कि वे एक ऐसे नव-युग के राजनेता थे जिन्हें जमीनी स्तर पर काम करने वाले नेता के तौर पर याद किया जाएगा. उन्होंने पवार परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि विपक्ष को साजिश की थ्योरी फैलाने से बचना चाहिए. शायना एनसी ने कहा कि हादसा तकनीकी कारणों से भी हो सकता है और इस घटना से सबक लेते हुए सभी नेताओं को अपनी यात्राओं को और अधिक गंभीरता से लेना चाहिए.

Update: 2026-01-29 01:59 GMT

Linked news