Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: राहुल गांधी के ‘हाइड्रोजन बम’ पर चिराग पासवान का तंज - “फटेगा तो सच सामने आएगा”
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. गुरुवार 25 सितंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
राहुल गांधी के ‘हाइड्रोजन बम’ बयान पर चिराग पासवान का तंज - “फटेगा तो सच सामने आएगा”
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के ‘हाइड्रोजन बम’ वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि जब यह बम फटेगा, तभी सच सामने आएगा कि यह असल में है क्या. चिराग ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और उसके सहयोगी बार-बार मतदाता सूची में हेरफेर की बात उठाते हैं, और यही वजह है कि ‘SIR प्रक्रिया’ शुरू की गई.
फिरोजाबाद में स्कूल के मैदान में रामलीला का मामला: सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक
फिरोजाबाद के एक स्कूल मैदान में रामलीला आयोजन को लेकर उठे विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप किया है. अदालत ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी, जिसमें रामलीला के आयोजन को लेकर निर्देश दिए गए थे. अब अगली सुनवाई तक यथास्थिति बनी रहेगी.
GST सुधारों पर PM मोदी बोले - देश की ग्रोथ स्टोरी को मिलेंगे नए पंख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि GST में किए गए बदलाव संरचनात्मक सुधार हैं, जो देश की विकास गाथा को नई उड़ान देंगे. उन्होंने बताया कि अब GST रजिस्ट्रेशन और आसान होगा, टैक्स विवाद कम होंगे और MSMEs को तेजी से रिफंड मिलेगा. पीएम मोदी ने इसे व्यवसाय करने में सरलता और भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाला बड़ा कदम बताया.
ग्रेटर नोएडा में PM मोदी बोले - स्वदेशी रिसर्च-डिज़ाइन के लिए बनाना होगा पूरा इकोसिस्टम
ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब व्यापार स्थापित होता है तो जीवन भी स्थिर हो जाता है. सरकार ने इसके लिए आवश्यक कदम उठाए हैं. अब रिसर्च और प्राइवेट इन्वेस्टमेंट के लिए सभी को आगे आना होगा. यह समय की मांग है कि हम स्वदेशी रिसर्च, डिज़ाइन और डेवलपमेंट के लिए एक संपूर्ण इकोसिस्टम तैयार करें, ताकि भारत तकनीकी आत्मनिर्भरता की दिशा में और तेजी से आगे बढ़ सके.
ऑस्ट्रेलिया A सीरीज़ के लिए इंडिया A टीम घोषित, कप्तानी करेंगे श्रेयस अय्यर
बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए इंडिया A टीम का एलान कर दिया है. पहले वनडे में टीम की कमान श्रेयस अय्यर संभालेंगे और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी प्रभसिमरन सिंह व अभिषेक पोरेल पर होगी. दूसरे और तीसरे वनडे के लिए तिलक वर्मा को उपकप्तान बनाया गया है. टीम में रियान पराग, अयुष बडोनी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.
पीएम मोदी ने किया उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन, कहा - “Chip से लेकर Ship तक सब कुछ भारत में बनेगा”
पीएम मोदी ने गौतमबुद्ध नगर में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि, ''भारत का लक्ष्य ‘चिप से लेकर शिप’ तक हर चीज का निर्माण देश के भीतर करना है.'' उन्होंने कहा कि यह विज़न भारत को आत्मनिर्भर बनाने और वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.
बिहार चुनाव: 6 अक्टूबर के बाद ही होगी तारीखों की घोषणा
बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 6 अक्टूबर के बाद किया जाएगा. 6 अक्टूबर के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त बिहार का दौरा करेंगे.
सूत्रों के अनुसार, 6 अक्टूबर तक सभी ट्रांसफर और पोस्टिंग पूरी कर ली जाएगी, जिससे चुनाव की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके.
कानपुर: पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की जमानत पर आज फैसला
कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की जमानत पर आज अदालत अपना फैसला सुनाएगी. अदालत इरफान सोलंकी के भाई रिजवान सोलंकी और इजराइल आटे वाला की जमानत पर भी निर्णय देगी.
याद रहे, दो सितंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था. तीनों के खिलाफ कानपुर नगर के जाजमऊ थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत 2022 में मुकदमा दर्ज किया गया था.
एक दिन, एक घंटा, एक साथ: केंद्रीय मंत्री ने स्वच्छता के प्रति समर्पण की मिसाल पेश की
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में कहा, आज देश में लगभग हर व्यक्ति ने स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बना लिया है, लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हुए हैं और इसी का परिणाम है कि पिछले 10 वर्षों से लगातार हमारे गांव और शहर ODF प्लस हो रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर आयोजित इस सामूहिक पहल को सराहा, जिसमें एक दिन, एक घंटा, एक साथ स्वच्छता के प्रति समर्पण व्यक्त किया गया.
मंत्री ने आगे कहा, हमारा विभाग स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरे वर्ष काम करता है. उन्होंने यह भी बताया कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि एक जीवनशैली बन चुकी है, जो समाज के हर वर्ग में व्याप्त है. इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने नागरिकों से स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने की अपील की, ताकि भारत को स्वच्छ और स्वस्थ बनाया जा सके.
भारत ने रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर से सफलतापूर्वक लॉन्च किया अग्नि-प्राइम मिसाइल
भारत ने इंटरमीडिएट रेंज अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर सिस्टम से किया है. यह नई पीढ़ी की मिसाइल 2000 किलोमीटर तक की दूरी को कवर कर सकती है और इसमें कई अत्याधुनिक विशेषताएँ मौजूद हैं.
यह परीक्षण विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए रेल मोबाइल लॉन्चर से किया गया, जो रेल नेटवर्क पर बिना किसी पूर्व तैयारी के स्वतंत्र रूप से चल सकता है. इस सिस्टम की मदद से मिसाइल को क्रॉस कंट्री मोबिलिटी के साथ कम प्रतिक्रिया समय में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी दृश्यता भी न्यूनतम रहती है.
इस उपलब्धि पर DRDO, स्ट्रैटेजिक फोर्सेस कमांड (SFC) और भारतीय सशस्त्र बलों को बधाई दी गई. इस सफल परीक्षण के साथ भारत उन चुनिंदा देशों के समूह में शामिल हो गया है, जिनके पास मोबाइल रेल नेटवर्क से कनिस्टराइज्ड लॉन्च सिस्टम विकसित करने की क्षमता है.