Aaj ki Taaza Khabar: बांग्लादेश को हराकर एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुंची पाकिस्तान, अफरीदी-रऊफ को 3-3 विकेट- 25 सितंबर की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. गुरुवार 25 सितंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
बांग्लादेश को 11 रन से हराकर एशिया कप के फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान पहली बार एशिया कप के फाइनल में आमने-सामने होंगे. पाकिस्तान ने सुपर-4 के अहम मुकाबले में बांग्लादेश को 11 रन से हराकर फाइनल में अपनी एंट्री पक्की कर ली. इससे एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर को रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलेगी. पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 124 रन ही बना सकी. हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी ने 3-3 विकेट लिए.
बांग्लादेश को लगा छठा झटका, जाकेर अली लौटे पवेलियन
पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश को छठा झटका लगा है. जाकेर अली 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें सैम अयूब ने पवेलियन की राह दिखाई. बांग्लादेश का स्कोर इस समय 15 ओवर के बाद 85 रन है.
बांग्लादेश को लगा तीसरा झटका, सैम हसन 18 रन बनाकर आउट
बांग्लादेश को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबले में तीसरा बड़ा झटका लगा है. सैम हसन १८ रन बनाकर हारिस रऊफ का शिकार बने. बांग्लादेश का स्कोर इस समय पाकिस्तान का स्कोर 5.2 ओवर में 36 रन है.
बांग्लादेश को लगा दूसरा झटका, Towhid Hridoy 5 रन बनाकर आउट
बांग्लादेश को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबले में दूसरा बड़ा झटका लगा है. Towhid Hridoy शाहीन अफरीदी की गेंद पर सैम अयूब को कैच थमा बैठे. उन्होंने 5 रन बनाए. इस समय बांग्लादेश का 4.2 ओवर में 23 रन है.
बांग्लादेश को लगा पहला झटका, Parvez Hossain Emon बिना खाता खोले लौटे पवेलियन
एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है. Parvez Hossain Emon बिना खाता खोले शाहीन अफरीदी की गेंद पर मोहम्मद नवाज को कैच थमा बैठे. एक ओवर के खत्म होने पर बांग्लादेश का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 1 रन है.
पाकिस्तान ने बांग्लादेश को दिया 136 रन का लक्ष्य
एशिया कप 2025 के अहम सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को जीत के लिए 136 रन का लक्ष्य दिया है. बांग्लादेशी गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बना सकी.
बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान का हुआ बुरा हाल, 71 के स्कोर पर लगा छठा झटका
एशिया कप 2025 के अहम सुपर-4 मुकाबले में बांग्लादेश के गेंदबाजों ने पाकिस्तान पर पूरी तरह शिकंजा कस लिया है. यही वजह है कि 15 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 51 रन है. क्रीज पर मोहम्मद हारिस 18 और मोहम्मद नवाज 6 रन बनाकर मौजूद हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान का हुआ बुरा हाल, आधी टीम 51 के स्कोर पर लौटी पवेलियन
एशिया कप 2025 के अहम सुपर-4 मुकाबले में बांग्लादेश के गेंदबाजों ने पाकिस्तान पर पूरी तर शिकंजा कस लिया है. यही वजह है कि 11 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 51 रन है. क्रीज पर मोहम्मद हारिस 10 रन बनाकर मौजूद हैं.
पाकिस्तान को लगा दूसरा झटका, सैम अयूब 0 रन बनाकर आउट
एशिया कप 2025 के अहम सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा झटका लगा है. सैम अयूब बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं. पाकिस्तान का स्कोर इस समय 2 ओवर के बाद 5 रन है.
एशिया कप 2025: बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ जीता टॉस, पहले फील्डिंग करने का लिया फैसला
एशिया कप 2025 के अहम सुपर-4 मुकाबले में आज बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. आज जो भी टीम जीतेगी, उसका सामना फाइनल में 28 सितंबर को भारत से होगा.