Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: 6 अक्टूबर के बाद हो सकती है बिहार चुनाव के तारीखों की घोषणा

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. गुरुवार 25 सितंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 25 Sept 2025 11:02 AM
पीएम मोदी ने किया उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन, कहा - “Chip से लेकर Ship तक सब कुछ भारत में बनेगा”
पीएम मोदी ने गौतमबुद्ध नगर में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि, ''भारत का लक्ष्य ‘चिप से लेकर शिप’ तक हर चीज का निर्माण देश के भीतर करना है.'' उन्होंने कहा कि यह विज़न भारत को आत्मनिर्भर बनाने और वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.
- 25 Sept 2025 10:41 AM
बिहार चुनाव: 6 अक्टूबर के बाद ही होगी तारीखों की घोषणा
बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 6 अक्टूबर के बाद किया जाएगा. 6 अक्टूबर के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त बिहार का दौरा करेंगे.
सूत्रों के अनुसार, 6 अक्टूबर तक सभी ट्रांसफर और पोस्टिंग पूरी कर ली जाएगी, जिससे चुनाव की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके.
- 25 Sept 2025 9:59 AM
कानपुर: पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की जमानत पर आज फैसला
कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की जमानत पर आज अदालत अपना फैसला सुनाएगी. अदालत इरफान सोलंकी के भाई रिजवान सोलंकी और इजराइल आटे वाला की जमानत पर भी निर्णय देगी.
याद रहे, दो सितंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था. तीनों के खिलाफ कानपुर नगर के जाजमऊ थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत 2022 में मुकदमा दर्ज किया गया था.
- 25 Sept 2025 9:10 AM
एक दिन, एक घंटा, एक साथ: केंद्रीय मंत्री ने स्वच्छता के प्रति समर्पण की मिसाल पेश की
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में कहा, आज देश में लगभग हर व्यक्ति ने स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बना लिया है, लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हुए हैं और इसी का परिणाम है कि पिछले 10 वर्षों से लगातार हमारे गांव और शहर ODF प्लस हो रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर आयोजित इस सामूहिक पहल को सराहा, जिसमें एक दिन, एक घंटा, एक साथ स्वच्छता के प्रति समर्पण व्यक्त किया गया.
मंत्री ने आगे कहा, हमारा विभाग स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरे वर्ष काम करता है. उन्होंने यह भी बताया कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि एक जीवनशैली बन चुकी है, जो समाज के हर वर्ग में व्याप्त है. इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने नागरिकों से स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने की अपील की, ताकि भारत को स्वच्छ और स्वस्थ बनाया जा सके.
- 25 Sept 2025 8:57 AM
भारत ने रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर से सफलतापूर्वक लॉन्च किया अग्नि-प्राइम मिसाइल
भारत ने इंटरमीडिएट रेंज अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर सिस्टम से किया है. यह नई पीढ़ी की मिसाइल 2000 किलोमीटर तक की दूरी को कवर कर सकती है और इसमें कई अत्याधुनिक विशेषताएँ मौजूद हैं.
यह परीक्षण विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए रेल मोबाइल लॉन्चर से किया गया, जो रेल नेटवर्क पर बिना किसी पूर्व तैयारी के स्वतंत्र रूप से चल सकता है. इस सिस्टम की मदद से मिसाइल को क्रॉस कंट्री मोबिलिटी के साथ कम प्रतिक्रिया समय में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी दृश्यता भी न्यूनतम रहती है.
इस उपलब्धि पर DRDO, स्ट्रैटेजिक फोर्सेस कमांड (SFC) और भारतीय सशस्त्र बलों को बधाई दी गई. इस सफल परीक्षण के साथ भारत उन चुनिंदा देशों के समूह में शामिल हो गया है, जिनके पास मोबाइल रेल नेटवर्क से कनिस्टराइज्ड लॉन्च सिस्टम विकसित करने की क्षमता है.
- 25 Sept 2025 8:55 AM
गांधीनगर में गरबा के दौरान दो गुटों में भिड़ंत, पथराव-आगजनी से मचा हंगामा
गुजरात की राजधानी गांधीनगर जिले के बहियाल गांव में देर रात नवरात्रि गरबा के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. बताया जा रहा है कि विवाद की शुरुआत सोशल मीडिया पर स्टेटस पोस्ट करने जैसी मामूली बात से हुई, लेकिन देखते ही देखते मामला बेकाबू हो गया.
भीड़ ने जमकर पथराव और तोड़फोड़ की, कई दुकानों में आगजनी की घटनाएं भी सामने आईं. हालात काबू में लाने पहुंची पुलिस को भीड़ के हमले का सामना करना पड़ा. स्थिति को सामान्य करने के लिए पुलिस ने कड़ी मशक्कत की और इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है.
- 25 Sept 2025 8:23 AM
अलास्का एयर डिफेंस जोन में घुसे रूसी फाइटर जेट, अमेरिकी एयरफोर्स अलर्ट
अलास्का एयर डिफेंस जोन में रूसी फाइटर जेट्स के आने से हड़कंप मच गया. जवाब में अमेरिका ने अपने कई फाइटर जेट्स तुरंत रवाना किए. इस दौरान अमेरिकी पायलट का वीडियो भी सामने आया है.
बता दें, 15 अगस्त को इसी इलाके में ट्रंप और पुतिन की मुलाकात हुई थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, रूसी फाइटर जेट्स को नाटो की ओर से मार गिराने के लिए ट्रंप ने हरी झंडी दी है. इससे हालात और भी तनावपूर्ण हो गए हैं.
- 25 Sept 2025 7:42 AM
वेनेजुएला में 6.2 तीव्रता का भूकंप
वेनेजुएला में 6.2 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक यह झटका स्थानीय समयानुसार सुबह 3:51 बजे आया.
भूकंप का केंद्र देश के उत्तरी हिस्से में दर्ज किया गया है. हालांकि अभी तक किसी तरह के बड़े नुकसान या जनहानि की जानकारी सामने नहीं आई है. स्थानीय प्रशासन हालात की निगरानी कर रहा है.
- 25 Sept 2025 7:16 AM
आजम खान से मिलने 8 अक्टूबर को रामपुर जाएंगे अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव और वरिष्ठ नेता आजम खान की मुलाकात 8 अक्टूबर को रामपुर में होने जा रही है. अखिलेश यादव इसी दिन रामपुर जाएंगे और आजम खान से मुलाकात करेंगे.
इस मुलाकात पर सबकी निगाहें इसलिए भी टिकी हुई हैं क्योंकि इसके अगले ही दिन यानी 9 अक्टूबर को बसपा का लखनऊ में बड़ा कार्यक्रम होने वाला है. आजम खान की सपा में मौजूदगी और उनके बसपा में जाने की अटकलों के बीच यह बैठक राजनीतिक रूप से अहम मानी जा रही है.