Aaj ki Taaza Khabar: एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया, पढ़ें 21 सितंबर की बड़ी खबरें

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 22 Sept 2025 12:31 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. रविवार 21 सितंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-09-21 17:57 GMT

एशिया कप 2025 : भारत को 123 रन पर लगा तीसरा झटका

एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भारत को 123 रन पर तीसरा झटका लगा है. बेहतरीन लय में नजर आ रहे अभिषेक शर्मा 74 रन बनाकर कैच आउट हो गए हैं.  

2025-09-21 17:51 GMT

एशिया कप 2025 : सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले आउट

एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भारत को बैक टू बैक दो झटके लगे हैं. शुभमन गिल के 47 रन पर आउट होने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव भी बिना खाता खोले आउट हो गए. भारत का स्कोर इस समय  11 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 106 रन है.

2025-09-21 17:34 GMT

Asia Cup 2025: अभिषेक शर्मा ने 24 गेंद पर जड़ी हाफ सेंचुरी

एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 24 गेंद पर तूफानी फिफ्टी जड़ दिया. इसके साथ ही भारत का स्कोर भी बिना किसी विकेट के नुकसान के 9 ओवर में 101 रन हो गया है.

2025-09-21 17:04 GMT

टी20I पारी की पहली गेंद पर छक्का जड़ते भारतीय बल्लेबाज

  • रोहित शर्मा, आदिल राशिद, अहमदाबाद 2021
  • यशस्वी जायसवाल, सिकंदर रजा, हरारे 2024
  • संजू सैमसन, जोफ्रा आर्चर, मुंबई विश्व कप 2025
  • अभिषेक शर्मा, हैदर अली, दुबई 2025
  • अभिषेक शर्मा, शाहीन अफरीदी, दुबई 2025
2025-09-21 16:28 GMT

Asia Cup 2025: पाकिस्तान ने भारत के सामने रखा 172 रन का लक्ष्य

एशिया कप 2025 के दूसरे सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत के सामने जीत के लिए 172 रन का लक्ष्य रखा है. सलमान आगा 17 और फहीम अशरफ 20 रन बनाकर नाबाद रहे. साहिबजादा फरहाना ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए. भारत की ओर से शिवम दुबे ने 2, जबकि कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या को 1-1 विकेट मिला.

2025-09-21 16:20 GMT

भारत को मिली पांचवीं सफलता, मोहम्मद नवाज आउट

एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत औऱ पाकिस्तान के बीच मैच जारी है. पाकिस्तान को 149 रन पर पांचवां झटका लगा है. मोहम्मद नवाज 21 रन बनाकर रन आउट हो गए हैं. 

2025-09-21 15:44 GMT

UAE में एशिया कप 2025: भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने 10 ओवर में 91/1

यूएई में चल रहे एशिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबले में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं. मुकाबले के पहले 10 ओवर में पाकिस्तान ने 1 विकेट के नुकसान पर 91 रन बना लिए हैं. इस शानदार शुरुआत में साहिबजादा फ़रहान ने 52* रन की नाबाद पारी खेली. मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों का प्रदर्शन दर्शकों का ध्यान खींच रहा है.

2025-09-21 15:29 GMT

जुबीन गर्ग की मौत: असम CM हिमंता बिस्वा शर्मा ने साझा की जानकारी, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के लिए किए प्रयास

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने जुबीन गर्ग के निधन को लेकर ताज़ा जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि सिंगापुर हाई कमीशन ने जुबीन गर्ग का मृत्यु प्रमाणपत्र भेजा है, और उन्होंने मौत का कारण डूबना बताया है. लेकिन यह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अलग होती है और मृत्यु प्रमाणपत्र अलग. हम इन दस्तावेज़ों को CID को भेजेंगे. असम सरकार के चीफ सेक्रेटरी सिंगापुर के एम्बेसडर से संपर्क कर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट जल्द से जल्द प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज 2-3 बार मुझसे फोन कर फाइनल यात्रा के प्रबंधन के बारे में जानकारी ली और उन्होंने हमें सलाह दी और भरोसा दिलाया कि वे मदद करेंगे.”

2025-09-21 15:02 GMT

पीएम मोदी के जीएसटी संबोधन पर बोले केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीएसटी सुधारों पर देश के नाम संबोधन के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज भारत में एक नया आत्मविश्वास पैदा हुआ है, जिससे हम किसी भी बड़ी चुनौती का सामना करने में सक्षम हैं. उन्होंने कहा, “रक्षा क्षेत्र में हमने कभी नहीं सोचा था कि हम अपना खुद का उपकरण बना पाएंगे और उसे निर्यात भी कर सकेंगे. दूरसंचार में आज भारत का अपना स्वदेशी 4जी टेलीकॉम स्टैक है, जिसे 5जी में भी बदला जा सकता है. यह देश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि पूरी दुनिया में केवल 5 कंपनियों के पास 4जी-5जी का पूरा टेलीकॉम स्टैक था.”

2025-09-21 14:19 GMT

कल का दिन पूर्वोत्तर भारक के लिए विकास का दिन: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि, 'पूर्वोत्तर भारत के विकास के लिए कल, 22 सितंबर, बेहद अहम दिन साबित होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश से कई बड़े प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करेंगे. इनमें ऊर्जा, कनेक्टिविटी और हेल्थकेयर से जुड़े कई काम शामिल हैं. इस दौरान दो मेगा हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट्स की नींव भी रखी जाएगी. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी त्रिपुरा के उदयपुर पहुंचेंगे, जहां वह माता त्रिपुरा सुंदरी मंदिर परिसर में विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे. इन प्रोजेक्ट्स को पूर्वोत्तर में इंफ्रास्ट्रक्चर और धार्मिक पर्यटन को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है.'

Similar News