Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: PM Modi आज शाम 5 बजे देश को करेंगे संबोधित
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. रविवार 21 सितंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
PM Modi आज शाम 5 बजे देश को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे, जैसा कि शीर्ष सरकारी सूत्रों ने बताया. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस संबोधन का मुख्य विषय क्या होगा, जिससे कई अटकलें शुरू हो गई हैं.
संबोधन का समय काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. यह GST 2.0 सुधारों के लागू होने से एक दिन पहले हो रहा है, इसलिए यह एक संभावित विषय हो सकता है. इसके अलावा, अमेरिकी H1B वीज़ा धारकों पर कार्रवाई और अमेरिका के साथ भारत के टैरिफ संघर्ष जैसे मुद्दे भी संबोधन के संभावित विषयों में शामिल हैं.
महाराष्ट्र: डिप्टी CM एकनाथ शिंदे का एक्स अकाउंट हैक, पाकिस्तान और तुर्की के झंडे शेयर कर मचा हड़कंप
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट आज सुबह हैक हो गया. हैकर्स ने अकाउंट से पाकिस्तान और तुर्की के झंडों वाले पोस्ट शेयर किए, जिससे राजनीतिक और सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया. हालांकि कुछ समय बाद ये सभी पोस्ट अकाउंट से हटा दिए गए.
एकनाथ शिंदे के कार्यालय ने बताया कि तकनीकी टीम ने तुरंत कार्रवाई कर अकाउंट को रिकवर कर लिया. फिलहाल अकाउंट पूरी तरह से बहाल कर दिया गया है और सामान्य रूप से काम कर रहा है. अधिकारियों ने कहा कि इस घटना की जांच की जा रही है और भविष्य में ऐसी सुरक्षा चूक को रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे.
अखिलेश यादव ने H1 वीजा वृद्धि पर मोदी सरकार पर साधा निशाना
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा H1 वीजा पर शुल्क वृद्धि के बाद राजनीतिक घमासान बढ़ गया है. इस बीच, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर तीखा हमला किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा, "झूठी निकली हर बतिया, हुआ वीजा लखटकिया," जिससे उन्होंने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए.
अखिलेश यादव का यह बयान इस बात को दर्शाता है कि विपक्ष अमेरिकी वीजा वृद्धि के कारण लोगों पर पड़ने वाले आर्थिक और पेशेवर प्रभाव को लेकर सरकार को जवाबदेह ठहराना चाहता है. उनके अनुसार, यह निर्णय युवाओं और नौकरी पेशा लोगों के हितों के खिलाफ है.
बिहार सरकार ने विकास मित्रों और शिक्षा सेवकों के भत्ते बढ़ाए
बिहार में चुनाव से पहले नीतीश कुमार की सरकार ने महादलित विकास मिशन के अंतर्गत विकास मित्रों के भत्तों में बड़ा सुधार किया है. अब विकास मित्रों को 25,000 रुपये का टैबलेट अनुदान मिलेगा, साथ ही उनका परिवहन भत्ता 1900 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये और स्टेशनरी भत्ता 900 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया गया है.
इसी तरह शिक्षा सेवकों को भी आर्थिक लाभ मिलेगा. उन्हें स्मार्टफोन के लिए 10,000 रुपये दिए जाएंगे और शिक्षण सामग्री मद में प्रति केंद्र प्रति वर्ष 3405 रुपये की जगह अब 6,000 रुपये दिए जाएंगे. इस फैसले से विकास मित्रों और शिक्षा सेवकों को अपने कार्यों में बेहतर सुविधा और समर्थन मिलने की उम्मीद है.
बगराम एयरबेस को लेकर ट्रंप ने अफगानिस्तान को दी खुली धमकी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान को चेतावनी दी है. ट्रंप ने कहा कि यदि बगराम एयरबेस अमेरिका को वापस नहीं किया गया, तो इसके गंभीर और नकारात्मक परिणाम सामने आएंगे.
ट्रंप के इस बयान के बाद अमेरिका और अफगानिस्तान के बीच सैन्य और कूटनीतिक संबंधों पर सवाल उठने लगे हैं. बगराम एयरबेस का अमेरिका के लिए रणनीतिक महत्व काफी अधिक है, और इसकी वापसी को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ सकता है.
गुवाहाटी में जुबीन गर्ग के अंतिम संस्कार से पहले भारी भीड़, हवाई अड्डे पर धक्का-मुक्की
दिवंगत गायक जुबीन गर्ग, जिनका निधन सिंगापुर में तैरते समय हुआ था, के अंतिम संस्कार से पहले रविवार को गुवाहाटी स्थित उनके आवास के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई. प्रशंसक अपने प्रिय गायक को अंतिम विदाई देने के लिए घर के बाहर पहुंचे, जिससे सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए.
गायक का ताबूत रविवार तड़के गुवाहाटी पहुंचा, जिसे उनकी पत्नी गरिमा सैकिया ने ग्रहण किया. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, जो दिल्ली से गायक के पार्थिव शरीर को लाने गए थे, ने बताया कि ताबूत को किसी चार्टर्ड विमान में नहीं रखा जा सका और इसे नियमित उड़ान से दिल्ली से गुवाहाटी लाया गया. हवाई अड्डे पर भीड़ के कारण थोड़ी धक्का-मुक्की देखने को मिली, लेकिन प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में रखा.
डिप्टी CM सम्राट चौधरी बोले- लालू परिवार लोकतंत्र के लिए काला अध्याय
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान तेजस्वी यादव की रैली में पीएम मोदी की मां को गाली दिए जाने के विवाद के बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तीखा बयान दिया. उन्होंने कहा कि RJD कार्यकर्ता द्वारा पीएम की मां को गाली दी गई, और यह कोई पहला मामला नहीं है. उनका आरोप है कि लालू यादव और उनका परिवार लगातार इस तरह की घटनाओं में शामिल रहे हैं.
सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि इस तरह की हरकतें लोकतंत्र के लिए खतरा हैं. उनके अनुसार, लालू परिवार ने वर्षों से लोकतंत्र की भावना को नुकसान पहुंचाया है और इसे एक काला अध्याय कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि जनता इस प्रकार की हरकतों को नकार रही है और आने वाले चुनाव में इसका परिणाम सामने आएगा.
मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडिस पहुंचीं सुप्रीम कोर्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद अब एक्ट्रेस ने देश की सर्वोच्च अदालत में गुहार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई 22 सितंबर को करेगा और तब तय होगा कि जैकलीन को राहत मिलेगी या नहीं.
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जैकलीन पर ठग सुकेश चंद्रशेखर से महंगे गिफ्ट लेने का आरोप लगाया है. इसी वजह से वह लंबे समय से जांच एजेंसियों के घेरे में हैं. अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं क्योंकि यह फैसला जैकलीन के लिए बड़ा मोड़ साबित हो सकता है.
बांके बिहारी मंदिर में आज से बढ़ा दर्शन का समय
मथुरा स्थित विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दर्शन का समय बढ़ा दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी की चौथी बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि मंदिर में दर्शन का समय बढ़ाया जाए. अब आदेश जारी होने के बाद यह नियम तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.
पहले आदेश न मिलने के कारण मंदिर प्रबंधन समय में बदलाव नहीं कर पाया था. लेकिन अब आदेश मिलने के बाद श्रद्धालुओं को अधिक समय तक ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन करने का अवसर मिलेगा. इस फैसले से भक्तों में उत्साह का माहौल है और माना जा रहा है कि इससे मंदिर में लगने वाली भीड़ का दबाव भी कुछ हद तक कम होगा.
गुवाहाटी एयरपोर्ट पर पहुंचा गायक जुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर
गायक जुबीन गर्ग के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या IX 1197 गुवाहाटी हवाई अड्डे पर उतरी. इस दौरान एयरपोर्ट पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे, जिन्होंने अपने प्रिय गायक को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए वहां पहुंचकर भावभीनी विदाई दी.
जुबीन गर्ग असमिया और हिंदी संगीत की दुनिया का बड़ा नाम रहे हैं. उनकी मधुर आवाज़ और लोकप्रिय गीतों ने उन्हें करोड़ों प्रशंसकों के दिलों तक पहुंचाया. गुवाहाटी एयरपोर्ट पर उनके पार्थिव शरीर के पहुंचते ही पूरे माहौल में गमगीन सन्नाटा छा गया और फैन्स ने ‘जुबीन दा’ अमर रहें के नारे लगाए.