Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: “बिहार की जनता ने मोदी-नीतीश पर फिर भरोसा जताया” - सम्राट चौधरी
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. गुरुवार 20 नवंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, साथ ही हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
पटना के गांधी मैदान पहुंचे नीतीश कुमार, थोड़ी देर में होगा शपथग्रहण
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी मैदान पहुंचे, जहां बिहार में एनडीए सरकार का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा है. नीतीश कुमार आज 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके साथ ही सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. पूरा गांधी मैदान सुरक्षा व्यवस्था और एनडीए नेताओं की मौजूदगी के बीच राजनीतिक माहौल से सराबोर है.
“बिहार को 21वीं सदी का प्रमुख राज्य बनाएगा ये जनादेश” - महाराष्ट्र CM देवेंद्र फडणवीस
बिहार में नई सरकार के शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “यह बेहद खुशी का विषय है… यहां बन रही सरकार प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जनता के भरोसे को दर्शाती है. लोगों ने अपने वोट के जरिए उन्हें आशीर्वाद दिया है. यह चुनाव बिहार को 21वीं सदी के प्रमुख राज्यों में शामिल करने वाला साबित होगा.”
“नीतीश जी को 10वीं बार CM बनने की बधाई, बिहार में NDA की जीत ऐतिहासिक” : सिक्किम CM प्रेम सिंह तमांग
बिहार में NDA सरकार के शपथ ग्रहण समारोह पर सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने कहा, “आज मैं सिक्किम और पूरे सिक्किमवासियों की ओर से बनने जा रही बिहार सरकार को हार्दिक बधाई देना चाहता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बधाई, जिनके नेतृत्व में बिहार में NDA की सरकार बनी है. नीतीश कुमार जी को 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने पर मेरी ओर से विशेष शुभकामनाएं…”
“बिहार के इतिहास में पहला मौका, PM खुद आ रहे आशीर्वाद देने” : जीतन राम मांझी
बिहार में NDA सरकार के शपथ ग्रहण समारोह पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “यह बिहार के लिए ऐतिहासिक क्षण है… अब तक किसी ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ नहीं ली है… उन्हें आशीर्वाद देने के लिए प्रधानमंत्री भी आ रहे हैं, जो बिहार के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि CM के शपथ समारोह में PM मौजूद रहेंगे…”
“बिहार की जनता ने मोदी-नीतीश पर फिर भरोसा जताया” - सम्राट चौधरी
मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण से पहले BJP नेता सम्राट चौधरी ने कहा, “आज बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार को आशीर्वाद दिया है. जनता की भावनाओं का सम्मान किया जा रहा है और एक बार फिर उन्होंने हमें उनकी सेवा करने का अवसर दिया है.”
गुजरात CM भूपेंद्र पटेल पटना पहुंचे, बिहार में NDA सरकार के शपथ ग्रहण में होंगे शामिल
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल बिहार में NDA सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पटना पहुंच गए हैं. गांधी मैदान में होने वाला यह समारोह आज आयोजित किया जाएगा.
पटना पहुंचे उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी, NDA सरकार के शपथ ग्रहण में होंगे शामिल
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी NDA सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पटना पहुंच गए हैं. गांधी मैदान में होने वाले इस समारोह के लिए उनके आगमन पर स्थानीय BJP कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.
पटना : शपथ ग्रहण में शामिल समर्थक बोलीं - ‘महिलाओं को मिला बड़ा समर्थन, पीएम मोदी पहली बार आ रहे हैं…’
बिहार में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंची समर्थक स्मिता रानी ने कहा, “…हम सभी बहुत उत्साहित हैं, खासकर महिलाएं, जिन्हें इस बार काफी समर्थन मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार शपथ ग्रहण में शामिल होने आ रहे हैं, और उनकी मौजूदगी से हम बेहद खुश हैं…”
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से तीन राज्यों के दौरे पर रहेंगीं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से तीन दिवसीय दौरे पर निकल रही हैं, जिसके तहत वह छत्तीसगढ़, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश का दौरा करेंगी. उनकी यह यात्रा आज गुरुवार से शुरू हो रही है.
दौरे के पहले दिन राष्ट्रपति मुर्मू छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर पहुंचेंगी, जहां वह राज्य सरकार द्वारा आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह में शामिल होंगी. कार्यक्रम में आदिवासी समाज की विरासत, संस्कृति और योगदान को सम्मान देने के उद्देश्य से कई आयोजन होंगे.
तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी राष्ट्रपति के कई आधिकारिक कार्यक्रम प्रस्तावित हैं, जिनमें राज्य सरकारों के साथ मुलाकातें और विभिन्न सामाजिक-शैक्षणिक कार्यक्रमों में भागीदारी शामिल है.
बिहार मंत्रिमंडल में नई एंट्री: उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश बनेंगे मंत्री
बिहार में आज नई नीतीश सरकार शपथ लेने जा रही है, और इसके साथ ही मंत्रियों के नामों को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. ताज़ा जानकारी के मुताबिक, रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश को मंत्री बनाए जाने का फैसला किया गया है.
गौरतलब है कि दीपक प्रकाश ने इस विधानसभा चुनाव में हिस्सा नहीं लिया था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें मंत्रिमंडल में जगह मिलना राजनीतिक दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि एनडीए गठबंधन में संतुलन साधने और कुशवाहा समुदाय को प्रतिनिधित्व देने के उद्देश्य से यह फैसला हुआ है. शपथ ग्रहण समारोह से पहले इस खबर ने बिहार की सियासत में नई चर्चा छेड़ दी है.