Aaj ki Taaza Khabar; संजय कुमार के खिलाफ FIR दर्ज, महाराष्ट्र को लेकर दिलाया था गलत डेटा- पढ़ें 20 अगस्त की बड़ी खबरें

( Image Source:  Social Media )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 20 Aug 2025 9:01 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. बुधवार 20 अगस्त 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-08-20 15:19 GMT

वनाथी श्रीनिवासन ने पीएम मोदी को थमाया वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स का न्योता

भारतीय पैरालंपिक समिति (PCI) की चीफ पैट्रन वनाथी श्रीनिवासन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें दिल्ली में होने वाले वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में शामिल होने का आमंत्रण दिया. यह चैंपियनशिप 27 सितंबर से 5 अक्टूबर 2025 तक दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (JLN स्टेडियम) में आयोजित होगी.

2025-08-20 14:27 GMT

ओडिशा के चांदीपुर से ‘अग्नि-5’ का सफल परीक्षण, सभी तकनीकी पैरामीटर पूरे

ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से आज इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि-5’ का सफल परीक्षण किया गया. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक यह परीक्षण रणनीतिक बल कमान (Strategic Forces Command) की देखरेख में किया गया और इस दौरान सभी ऑपरेशनल और तकनीकी मानकों को सफलतापूर्वक परखा गया.

2025-08-20 14:11 GMT

महाराष्ट्र चुनाव पर विवादित पोस्ट: CSDS अधिकारी संजय कुमार के खिलाफ नागपुर पुलिस ने दर्ज की FIR

नागपुर पुलिस ने सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ़ डेवलपिंग सोसाइटीज़ (CSDS) के अधिकारी संजय कुमार के खिलाफ विवादित सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर एफआईआर दर्ज की है. यह पोस्ट महाराष्ट्र चुनाव से संबंधित बताई जा रही है. एफआईआर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई धाराओं के तहत दर्ज हुई है, जिनमें धारा 175, 353(1)(b), 212 और 340(1)(2) शामिल हैं. इन धाराओं के तहत झूठी जानकारी फैलाने और चुनाव से जुड़े संभावित उल्लंघनों के आरोप लगाए गए हैं.

2025-08-20 12:53 GMT

दिल्ली CM रेखा गुप्ता का हमले के बाद पहला बयान आया सामने

खुद पर हुए हमले पर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि आज सुबह जनसुनवाई के दौरान मेरे ऊपर हुआ हमला केवल मेरे ऊपर नहीं, बल्कि दिल्ली की सेवा और जनता की भलाई के हमारे संकल्प पर किया गया एक कायराना प्रयास है.

2025-08-20 12:22 GMT

अमित शाह के ऊपर कागज नहीं पत्थर भी फेंके गए; कंगना रनौत

केंद्र सरकार ने लोकसभा में ऐसा विधेयक पेश किया है जिसने संसद के भीतर सियासी तूफान खड़ा कर दिया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार (20 अगस्त, 2025) को तीन अलग-अलग विधेयक सदन में पेश किए, जिनमें प्रावधान है कि अगर कोई मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री गंभीर आपराधिक मामले में जेल चला जाता है और लगातार 30 दिन तक हिरासत में रहता है तो उसे अपने पद से इस्तीफा देना होगा. विपक्ष ने इस बिल का कड़ा विरोध किया और सदन में जमकर हंगामा किया. इस बीच सोशल मीडिया पर अमित शाह के ऊपर बिल फेंकने का वीडियो वायरल हो रहा है जिसको लेकर कंगना रनौत ने कहा कि, विपक्ष के सांसदों ने गृहमंत्री पर न सिर्फ कागज फेंका, बल्कि पत्थर भी फेंके.

2025-08-20 11:28 GMT

"जेल से सरकार नहीं चलेगी" - PM-सीएम हटाने वाले बिल पर बोले प्रशांत किशोर

जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने उस विधेयक का समर्थन किया है जिसमें गंभीर आपराधिक मामलों में फंसे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को पद से हटाने का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि संविधान निर्माताओं ने नहीं सोचा था कि नेता इतने भ्रष्ट और आपराधिक प्रवृत्ति के हो जाएंगे कि जेल जाकर भी सत्ता से चिपके रहेंगे. किशोर ने साफ कहा कि यह बिल जरूरी है ताकि जेल में बंद कोई नेता सरकार न चला सके.

2025-08-20 10:16 GMT

पीएम नरेंद्र मोदी का बिहार और बंगाल दौरा: 22 अगस्त को 18,000 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को बिहार और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे. वे गया (बिहार) में करीब 13,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. यहां वे दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद वे गंगा नदी पर बने औंटा–सिमरिया पुल परियोजना का उद्घाटन करेंगे. कोलकाता में प्रधानमंत्री लगभग 5,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. शाम 4:15 बजे वे नए मेट्रो सेक्शन का उद्घाटन कर मेट्रो ट्रेन को रवाना करेंगे और जेसोर रोड स्टेशन से जय हिंद विमानबंदर तक सफर कर जनता से जुड़ेंगे. इस अवसर पर भी वे जनसभा को संबोधित करेंगे.

2025-08-20 10:14 GMT

उत्तराखंड विधानसभा में पास हुआ अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक 2025, मदरसा बोर्ड अधिनियम होगा खत्म

उत्तराखंड विधानसभा ने गुरुवार को ‘उत्तराखंड अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक 2025’ पास कर दिया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि अब तक अल्पसंख्यक संस्थानों की मान्यता केवल मुस्लिम समुदाय तक सीमित थी, लेकिन इस नए विधेयक से सिख, जैन, ईसाई, बौद्ध और पारसी समुदायों के शैक्षिक संस्थानों को भी पारदर्शी मान्यता मिलेगी.

उन्होंने कहा कि लंबे समय से मदरसा शिक्षा व्यवस्था में छात्रवृत्ति वितरण, मिड-डे मील और प्रबंधन में गंभीर अनियमितताएं सामने आ रही थीं. विधेयक लागू होने के साथ मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम और गैर-सरकारी अरबी व फारसी मदरसा मान्यता नियम 1 जुलाई 2026 से समाप्त हो जाएंगे.

2025-08-20 08:43 GMT

शाहजहांपुर का जलालाबाद अब बना 'परशुरामपुरी', गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी

शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद नगर का नाम बदलकर अब ‘परशुरामपुरी’ कर दिया गया है. गृह मंत्रालय ने इस संबंध में औपचारिक पत्र जारी कर दिया है. नाम परिवर्तन की मंजूरी मिलने पर केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया और इसे सनातन समाज के लिए गर्व का क्षण बताया.

जितिन प्रसाद ने सोशल मीडिया पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लिया गया यह फैसला भगवान परशुराम की महिमा को और बढ़ाता है. प्रदेश सरकार पहले ही इस प्रस्ताव को अनुमोदन दे चुकी थी और प्रमुख सचिव ने गृह मंत्रालय से स्वीकृति देने का अनुरोध किया था. अब जलालाबाद आधिकारिक रूप से परशुरामपुरी कहलाएगा.

2025-08-20 08:12 GMT

नालंदा में 60 साल पुराने मकान की छत गिरी, दादी-पोते की मौत; दूसरा पोता गंभीर

नालंदा जिले के रहुई प्रखंड के इमामगंज गांव में मंगलवार-बुधवार की रात दर्दनाक हादसा हुआ. गांव में 60 साल पुराने जर्जर मकान की छत अचानक गिर गई, जिससे दादी और पोते की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा पोता गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद पूरे गाँव में मातमी सन्नाटा पसर गया.

मृतकों की पहचान धर्मवीर कुमार के बेटे आशीष कुमार (14) और उनकी मां फुलवा देवी (80) के रूप में हुई है. हादसे में धर्मवीर का छोटा बेटा निरंजन कुमार (12) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुँची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया.

Similar News