Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: हिंसा पर जीरो टॉलरेंस, बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव की गारंटी: CEC ज्ञानेश कुमार

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 2 Nov 2025 2:18 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. रविवार 2 नवंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, साथ ही बिहार चुनाव की हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-11-02 08:48 GMT

हिंसा पर जीरो टॉलरेंस, बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव की गारंटी: CEC ज्ञानेश कुमार

बिहार चुनाव 2025 से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने साफ चेतावनी देते हुए कहा कि चुनाव आयोग हिंसा के प्रति ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ की नीति पर काम करता है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि बिहार का चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण, कानून-सम्मत और पारदर्शी तरीके से कराया जाएगा, ताकि हर मतदाता बिना डर मतदान कर सके. उन्होंने कहा कि चुनाव किसी तनाव का नहीं, बल्कि लोकतंत्र का उत्सव है, और आयोग इसे उसी भाव में संपन्न कराना चाहता है.

ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार में पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार लोग बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचेंगे और मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी. चुनाव आयोग और प्रशासन की ओर से सुरक्षा व सुचारू व्यवस्था के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

2025-11-02 08:42 GMT

तेजस्वी आए तो अपहरण-रंगदारी-हत्या के मंत्रालय खुलेंगे: मुजफ्फरपुर में बोले अमित शाह

मुजफ्फरपुर की रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजद और तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अगर बिहार में फिर से तेजस्वी की सरकार बनी तो राज्य में “तीन मंत्रालय” खुलेंगे अपहरण, रंगदारी और हत्या. उन्होंने जनता से अपील की कि बिहार को एक बार फिर जंगल राज में लौटने से बचाना है, इसलिए एनडीए को वोट दें. शाह ने दावा किया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने विकास के कामों को तेज़ी से आगे बढ़ाया है.

अमित शाह ने कहा कि अगर मोदी और नीतीश की सरकार बनी रहेगी तो बाढ़ मुक्त बिहार के लिए अलग मंत्रालय खुलेगा, जबकि राजद की सरकार आते ही अपराध का दौर लौट आएगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि अभी न तो पीएम की और न सीएम की कोई सीट खाली है, इसलिए विपक्ष के भ्रम में मतदाता न आएं. धारा 370 हटाने का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि आजादी के 70 साल में जो नहीं हो सका, वह मोदी सरकार ने कर दिखाया है.

2025-11-02 07:11 GMT

80 से अधिक गिरफ्तार, हथियार अब भी बरामद नहीं: अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर बोले DGP 

दुलारचंद यादव हत्याकांड में मोकामा से जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि पूरी घटना अभी जांच के दायरे में है और तथ्य सामने आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि किसकी क्या भूमिका और मंशा थी. उन्होंने बताया कि घटना के दौरान दोनों पक्षों के समर्थकों में झड़प हुई, पत्थरबाजी हुई और इसी दौरान दुलारचंद यादव की मौत हो गई. मामले में कई धाराओं के तहत केस दर्ज किए गए हैं.

डीजीपी ने पुष्टि की कि इस हत्याकांड सहित संबंधित घटनाओं में अब तक 80 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, और पुलिस की कार्रवाई जारी है. हालांकि, जिस हथियार से हत्या की गई, उसकी बरामदगी अभी तक नहीं हो पाई है. डीजीपी ने कहा कि पटना एसएसपी ने मीडिया के सामने गिरफ्तारी की प्रक्रिया स्पष्ट की है, और पूरे घटनाक्रम की गहन जांच की जा रही है.

2025-11-02 06:19 GMT

कन्नड़ राज्योत्सव में हिंसा: बेलगावी में चाकूबाजी, 5 लोग घायल, दो की हालत गंभीर

कर्नाटक में जहां शनिवार को पूरे जोश के साथ कन्नड़ राज्योत्सव दिवस मनाया गया, वहीं बेलगावी से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई. जश्न के बीच सदाशिवनगर स्थित लक्ष्मी कॉम्प्लेक्स में कुछ लोगों ने भीड़ पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें 5 लोग बुरी तरह घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक, घायलों में से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

इस अचानक हुए हमले से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लहूलुहान पांचों घायलों को तुरंत BIMS अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आशंका जताई है कि हमलावर बाहर से आए हो सकते हैं. फिलहाल पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगालने और आरोपियों की पहचान में जुटी है.

2025-11-02 04:53 GMT

बिहार में है महा जंगलराज, अनंत सिंह की गिरफ़्तारी पर बोले तेजस्वी यादव

दुलारचंद यादव हत्याकांड में जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद आरजेडी नेता और महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा, “यह तो होना ही था, लेकिन आज प्रधानमंत्री मोदी बिहार में आ रहे हैं और आप देख सकते हैं कि यहां किस तरह का ‘महा जंगल राज’ चल रहा है. ऐसा कोई दिन नहीं गुजरता जब बिहार में गोलीबारी, हत्या या अपराध की घटना न होती हो.”

तेजस्वी यादव ने यह भी दावा किया कि महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है और सत्ता में आने के बाद 26 नवंबर से 26 जनवरी के बीच अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अपराधियों को गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलाई जाएगी, ताकि बिहार में कानून का राज स्थापित हो सके.

2025-11-02 04:34 GMT

दिल्ली में फिर जहरीली हवा का हमला, AQI 400 के पार पहुंचा; हालत ‘गंभीर’

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है. रविवार को राजधानी के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार दर्ज किया गया, जबकि AIIMS और उसके आस-पास के क्षेत्रों में AQI 421 तक पहुंच गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शनिवार को दिल्ली का औसत AQI 245 था, लेकिन मात्र 24 घंटे में वायु गुणवत्ता बेहद खराब होकर ‘Severe’ स्तर में पहुंच गई.

CPCB के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के कई इलाकों में हवा इतनी जहरीली हो चुकी है कि सांस लेना भी मुश्किल होता जा रहा है. जहां कुछ स्थानों पर AQI ‘Very Poor’ श्रेणी में है, वहीं कई क्षेत्रों में यह सीधे ‘Severe’ श्रेणी में दर्ज किया गया है. प्रदूषण के इस बढ़ते स्तर ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है, खासकर बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा के मरीजों के लिए यह बेहद खतरनाक स्थिति मानी जा रही है.

2025-11-02 04:18 GMT

ब्रिटेन: चलती ट्रेन में चाकूबाजी से हड़कंप, कई घायल; दो संदिग्ध युवक गिरफ्तार

इंग्लैंड के कैम्ब्रिजशायर में शनिवार देर रात लंदन से हंटिंगडन जा रही ट्रेन में अचानक चाकूबाजी की घटना से अफरा-तफरी मच गई. ट्रेन में सवार कई यात्रियों पर चाकू से हमला किया गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए. घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है.

हमले की सूचना ट्रेन में मौजूद एक यात्री ने पुलिस को दी, जिसके बाद कैम्ब्रिजशायर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए हंटिंगडन स्टेशन पर ट्रेन को रोका. पुलिस ने मौके से दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद यात्रियों में दहशत का माहौल है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

2025-11-02 03:11 GMT

मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या, तीन गिरफ्तार, SSP बोले– निष्पक्ष चुनाव की गारंटी

पटना के SSP कार्तिकेय के. शर्मा ने बताया कि 30 अक्टूबर को मोकामा में प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच झड़प हुई, जिसके दौरान पथराव की घटना भी सामने आई. इसी संघर्ष के बाद एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान दुलारचंद यादव के रूप में हुई. पुलिस ने हत्या के आरोप में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही कुख्यात बाहुबली नेता अनंत सिंह को भी दो घंटे पहले हिरासत में ले लिया गया है.

SP ने मतदाताओं को आश्वासन देते हुए कहा कि पटना पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है और चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराए जाएंगे. उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी को भी मतदान का अधिकार इस्तेमाल करने से रोका नहीं जाएगा और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है. उन्होंने जनता से अपील की कि वे निडर होकर मतदान केंद्र जाएं और बिना किसी डर के वोट करें.

2025-11-02 02:23 GMT

हल्द्वानी में दर्दनाक हादसा: ज्योलिकोट में टेंपो 15 मीटर खाई में गिरा, 2 की मौत, 15 घायल

उत्तराखंड के हल्द्वानी में देर रात ज्योलिकोट के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. टेंपो ट्रैवलर अचानक अनियंत्रित होकर करीब 15 मीटर गहरी खाई में गिर गया. वाहन में सवार 18 लोगों में से 2 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायलों को तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है. स्थानीय पुलिस और रेस्क्यू टीम ने रात में ही बचाव अभियान चलाया. हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है, शुरुआती जानकारी के अनुसार वाहन चालक नियंत्रण खो बैठा था.

2025-11-02 01:47 GMT

जहां भी आपको कोई वोट चोर दिखे, उसे मार डालें: उद्धव ठाकरे

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने देश के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने नाम को मतदाता सूची में जांचें और सुनिश्चित करें कि सब ठीक है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर एक शौचालय में 100 लोग रह सकते हैं तो कल्पना कीजिए कि आपके घर में कितने लोग रह सकते हैं, और इसे देखते हुए राज्य के प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारी समझकर आगे आना चाहिए.

उद्धव ठाकरे की एक टिप्पणी भी सामने आई, जिनमें उन्होंने कहा, "जहां भी आपको कोई वोट चोर दिखे, उसे मार डालें". जिसे लेकर सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्रों में बहस शुरू हो गई है. यह बयान कई लोगों के लिए चिंताजनक रहा और आलोचना का विषय भी बना. कुछ लोगों ने इसे कड़े शब्दों में निंदनीय बताया है जबकि समर्थक इसे भावनात्मक रैली की अभिव्यक्ति कह रहे हैं.

Similar News