Begin typing your search...

Aaj ki Taaza Khabar: ICC Womens World Cup 2025 के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया, पहली बार जीता खिताब- 2 नवंबर की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar: ICC Womens World Cup 2025 के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया, पहली बार जीता खिताब- 2 नवंबर की बड़ी खबरें
X
( Image Source:  BCCI )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 3 Nov 2025 12:20 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. रविवार 2 नवंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, साथ ही बिहार चुनाव की हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates

  • 3 Nov 2025 12:18 AM

    भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार जीता महिला क्रिकेट वर्ल्डकप का खिताब

    भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार महिला क्रिकेट वर्ल्डकप का खिताब जीत लिया. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 45.3 ओवर में 246 रन पर सिमट गई. कप्तान लॉरा वुल्फार्ट की शानदार शतकीय पारी पर पानी फिर गया.

  • 2 Nov 2025 11:44 PM

    Laura Wolvaardt को दीप्ति शर्मा ने भेजा पवेलियन

    महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को दीप्ति शर्मा ने एक ही ओवर में दो झटके दिए हैं. पहले उन्होंने Laura Wolvaardt को पवेलियन भेजा और उसके बाद Chloe Tryon को 9 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई. Wolvaardt ने 101 रन बनाए, टीम का स्कोर इस समय 41.4 ओवर में 221 रन है.

  • 2 Nov 2025 11:38 PM

    ICC Womens World Cup 2025 फाइनल मुकाबले में Laura Wolvaardt ने जड़ा शतक

    ICC Womens World Cup 2025 फाइनल मुकाबले में Laura Wolvaardt ने शतक जड़ दिया है. टीम का स्कोर 41 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 220 रन है.

  • 2 Nov 2025 10:57 PM

    साउथ अफ्रीका को लगा पांचवां झटका, Sinalo Jafta 16 रन बनाकर आउट

    साउथ अफ्रीका को महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ पांचवां झटका लगा है. Sinalo Jafta 16 रन बनाकर दीप्ति शर्मा का शिकार बनीं. टीम का स्कोर इस सम य30 ओवर के बाद 150 रन है.  

  • 2 Nov 2025 10:22 PM

    शेफाली वर्मा ने भारत को दिलाई तीसरी सफलता

    साउथ अफ्रीका को महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने तीसरा झटका दिया है. Sune Luus को शेफाली वर्मा ने 25 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई है. टीम का स्कोर इस समय 20.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 114 रन है.

  • 2 Nov 2025 9:51 PM

    साउथ अफ्रीका को लगा दूसरा झटका, Anneke Bosch बिना खाता खोले आउट

    ICC Womens World Cup 2025 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को भारत के खिलाफ दूसरा झटका लगा है. श्री चारणी ने Anneke Bosch को बिना खाता खोले आउट कर पवेलियन की राह दिखाई है. टीम का स्कोर इस समय 13 ओवर के बाद 69 रन है.

  • 2 Nov 2025 9:41 PM

    साउथ अफ्रीका को लगा पहला झटका, Tazmin Brits रन आउट

    आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका को पहला झटका लगा है, Tazmin Brits 23 रन बनाकर रन आउट हो गईं. इस समय टीम का स्कोर 10 ओवर के बाद 52 रन है. वुल्फार्ट 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

  • 2 Nov 2025 8:28 PM

    ICC Women's World Cup 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया 299 रन का लक्ष्य

    ICC Women's World Cup 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 299 रन का लक्ष्य दिया है. दीप्ति शर्मा और शफाली वर्मा ने शानदार अर्धशतक जड़ा.

  • 2 Nov 2025 8:15 PM

    दीप्ति शर्मा ने वनडे में जड़ी 18वीं फिफ्टी

    आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दीप्ति शर्मा ने अर्धशतक जड़ दिया है. यह उनके करियर की 18वीं फिफ्टी है. उन्होंने टूर्नामेंट के पहले मैच में भी अर्धशतक जड़ा था.

  • 2 Nov 2025 8:05 PM

    फैन्स का सैलाब, पुलिस की टेंशन- जन्मदिन पर घर से बाहर नहीं निकले शाहरुख

    बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने जन्मदिन पर फैन्स से एक भावुक संदेश साझा किया. उन्होंने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों की सलाह के चलते वह अपने घर ‘मन्नत’ के बाहर जमा प्रशंसकों से मिलने नहीं आ सकेंगे. बड़ी संख्या में फैन्स के पहुंचने और भीड़ नियंत्रण की स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया. शाहरुख खान ने फैन्स से माफी मांगते हुए कहा कि वह उन्हें देखने के लिए बेहद उत्साहित थे, लेकिन सभी की सुरक्षा सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि वह अपने चाहने वालों को मिस करेंगे और उनकी मोहब्बत के लिए आभारी हैं.

India News
अगला लेख