Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: उन्होंने गोलियां चलवाई, हम दिया जलवा रहे हैं; अयोध्या में बोले सीएम योगी- Video

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 19 Oct 2025 5:07 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. रविवार 19 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, साथ ही बिहार चुनाव की हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-10-19 11:36 GMT

रामलला के भक्तों पर गोली चलाने वाले अब बाबर की कब्र पर चढ़ाते हैं फूल; CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपोत्सव के अवसर पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब हम अयोध्या को लाखों दीपों से जगमगा रहे हैं, तब हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान कांग्रेस पार्टी ने अदालत में यह कहा था कि भगवान श्रीराम एक मिथक हैं। कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर दावा किया था कि श्रीराम का कोई अस्तित्व नहीं है, जबकि समाजवादी पार्टी ने इसी अयोध्या में रामभक्तों पर गोलियां चलाई थीं.'

2025-10-19 11:06 GMT

महागठबंधन में कलह पर भाजपा का तंज- सुधांशु त्रिवेदी ने क्या कहा?

दिल्ली में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने और महागठबंधन के भीतर मचे घमासान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने विपक्ष पर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि उन्हें न तो चुनाव लड़ना आता है, न गठबंधन निभाना और न ही संगठन को मजबूत करना. लेकिन जब हार जाते हैं, तो संवैधानिक संस्थाओं और चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाते हैं. वे पूरी तरह विरोधाभासों से भरे हैं और बिहार की जनता के साथ न्याय नहीं कर सकते.”

2025-10-19 10:52 GMT

रूस में फंसे हैदराबाद के मोहम्मद अहमद की पत्नी की गुहार, बोले ओवैसी- 'भारत सरकार हरसंभव कोशिश करे उन्हें वापस लाने की'

तेलंगाना के हैदराबाद निवासी मोहम्मद अहमद के रूस में फंसे होने की खबर से परिवार परेशान है. उनकी पत्नी अरशिया बेगम ने बताया कि उनके पति नौकरी के लिए एक एजेंसी के जरिए गल्फ देश जाना चाहते थे, लेकिन एजेंसी ने उन्हें रूस भेज दिया. उन्होंने कहा, “मेरे पति को कहा गया था कि वहां कंस्ट्रक्शन का काम मिलेगा, लेकिन उन्हें बंकर खोदने के काम पर लगा दिया गया. उन्हें रूसी भाषा भी नहीं आती और अब वो घायल हैं.”AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अहमद समेत मनोज कुमार, अनुप कुमार और सुमित कुमार को एजेंटों ने धोखा देकर यूक्रेन-रूस युद्ध के लिए रूसी सेना में भर्ती करवा दिया. ओवैसी ने केंद्र सरकार से अपील की है कि इन सभी भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं.

2025-10-19 10:01 GMT

दीपावली से पहले कर्मभूमि एक्सप्रेस में दर्दनाक हादसा: दो की मौत, एक गंभीर घायल

दीपावली से पहले मुंबई से बिहार जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस में बड़ा हादसा हो गया. नासिक रोड स्टेशन के पास ट्रेन से गिरने पर तीन यात्री नीचे जा गिरे. इसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है. हादसे की सूचना मिलते ही नासिक रोड पुलिस मौके पर पहुंची और आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया. बताया जा रहा है कि दीपावली और बिहार चुनाव के चलते ट्रेनों में भारी भीड़ थी, और हादसा इसी अफरातफरी के बीच हुआ. मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है.

2025-10-19 08:57 GMT

पंजाब में पराली जलाने के 241 मामले दर्ज, तरनतारन सबसे आगे

पंजाब में 15 सितंबर से 18 अक्टूबर के बीच पराली जलाने के 241 मामले सामने आए हैं. इनमें तरनतारन जिले में सबसे अधिक, 88 घटनाएं दर्ज की गईं. किसान सरकारी अपीलों की अनदेखी कर रहे हैं, जिससे दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण बढ़ने का खतरा बना हुआ है.

इन मामलों में कुल 5.6 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है और 132 एफआईआर दर्ज की गई हैं. अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई इस गंभीर पर्यावरणीय समस्या से निपटने के प्रयास को दर्शाती है.

2025-10-19 07:48 GMT

राबड़ी आवास के बाहर राजद नेता का कुर्ता फाड़ प्रदर्शन

बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच टिकट बंटवारे को लेकर नाराजगी खुलकर सामने आने लगी है. ताजा मामला राजद से जुड़ा है, जहां पार्टी के नेता मदन शाह ने टिकट न मिलने पर राबड़ी देवी के सरकारी आवास के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. मदन शाह इतने भावुक हो गए कि उन्होंने अपना कुर्ता फाड़ लिया और जमीन पर गिरकर रोने लगे.

मदन शाह ने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव बेहद अहंकारी हो गए हैं और कार्यकर्ताओं से नहीं मिलते. उन्होंने कहा, “मुझे टिकट देने का वादा लालू यादव जी ने किया था. मैंने पार्टी के लिए 1990 के दशक से काम किया है, अपनी जमीन तक बेच दी, लेकिन अब मेरा हक छीन लिया गया. टिकट बीजेपी एजेंट संतोश कुशवाहा को दे दिया गया.” मदन शाह ने तेजस्वी के सलाहकार संजय यादव पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि टिकट वितरण में गड़बड़ी उन्हीं के इशारे पर हो रही है.

2025-10-19 05:56 GMT

तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश का अलर्ट

तमिलनाडु के कई जिलों में इन दिनों भारी बारिश हो रही है, जिससे नदियाँ और नाले उफान पर हैं और बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. स्थानीय प्रशासन ने सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.

वहीं, मौसम विभाग ने केरल में भी भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की है. राज्य के कुछ जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट के तहत लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है.

2025-10-19 04:19 GMT

पहले पावरप्ले में रोहित-विराट के बाद शुभमन भी आउट, बारिश से खेल रुका

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को पावरप्ले में तीन विकेट का झटका लगा. रोहित शर्मा और विराट कोहली के आउट होने के बाद शुभमन गिल भी पवेलियन लौटे. फिलहाल, अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर नाबाद हैं. बारिश के कारण खेल रोक दिया गया है. यह मुकाबला फैंस के लिए रोमांचक साबित हो रहा है और सभी की निगाहें भारतीय बल्लेबाजों की वापसी पर टिकी हैं.

2025-10-19 04:02 GMT

रोहित शर्मा का 500वां मैच: सिर्फ 8 रन बनाकर आउट

रोहित शर्मा का 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच उनके लिए खास कमाल नहीं रहा. उन्होंने शुभमन गिल के साथ अच्छी साझेदारी बनाने की कोशिश की, लेकिन वह जल्दी ही आउट हो गए. रोहित ने केवल 8 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज हेजलवुड द्वारा स्लिप में पकड़े गए.

इस तरह उनका यह मैल चिह्नित 500वां मैच रहा, लेकिन व्यक्तिगत प्रदर्शन की दृष्टि से यह उनके लिए उतना शानदार नहीं रहा जितना उनके फैंस ने उम्मीद की थी.

2025-10-19 03:55 GMT

नासिक रेलवे स्टेशन पर हादसा: ट्रेन से कटकर 2 की मौत, 1 गंभीर घायल

महाराष्ट्र के नासिक में दिवाली और छठ के बीच मुंबई से बिहार जाने वाली कर्मभूमि एक्सप्रेस को पकड़ने के प्रयास में बड़ा हादसा हो गया. ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी में तीन यात्री ट्रेन की चपेट में आ गए. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है.

त्योहारों के मौसम में मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य शहरों से बड़ी संख्या में लोग अपने गांव लौट रहे थे. कर्मभूमि एक्सप्रेस नासिक स्टेशन पर नियमित रूप से नहीं रुकती, लेकिन इस दिन ट्रेन की रफ्तार थोड़ी धीमी थी. इसी दौरान तीन यात्रियों ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की और हादसा घट गया.

Similar News