राबड़ी आवास के बाहर राजद नेता का कुर्ता फाड़... ... Aaj ki Taaza Khabar: 'अयोध्या को लहूलुहान करते थे', अयोध्या दीपोत्सव के दौरान सीएम योगी ने विपक्ष पर किया तीखा वार- पढ़ें 19 अक्टूबर की बड़ी खबरें
राबड़ी आवास के बाहर राजद नेता का कुर्ता फाड़ प्रदर्शन
बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच टिकट बंटवारे को लेकर नाराजगी खुलकर सामने आने लगी है. ताजा मामला राजद से जुड़ा है, जहां पार्टी के नेता मदन शाह ने टिकट न मिलने पर राबड़ी देवी के सरकारी आवास के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. मदन शाह इतने भावुक हो गए कि उन्होंने अपना कुर्ता फाड़ लिया और जमीन पर गिरकर रोने लगे.
मदन शाह ने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव बेहद अहंकारी हो गए हैं और कार्यकर्ताओं से नहीं मिलते. उन्होंने कहा, “मुझे टिकट देने का वादा लालू यादव जी ने किया था. मैंने पार्टी के लिए 1990 के दशक से काम किया है, अपनी जमीन तक बेच दी, लेकिन अब मेरा हक छीन लिया गया. टिकट बीजेपी एजेंट संतोश कुशवाहा को दे दिया गया.” मदन शाह ने तेजस्वी के सलाहकार संजय यादव पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि टिकट वितरण में गड़बड़ी उन्हीं के इशारे पर हो रही है.
Update: 2025-10-19 07:48 GMT