Aaj ki Taaza Khabar: स्कूल में पढ़ाया जाएगा पहलगाम हमले का सच, NCERT ने जारी किया स्पेशल मॉड्यूल- पढ़ें 19 अगस्त की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 19 अगस्त 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Op सिंदूर पर NCERT ने जारी किया स्पेशल मॉड्यूल, स्कूल की किताबों में होगा पहलगाम हमले का जिक्र
एनसीईआरटी (NCERT) ने ऑपरेशन सिंदूर पर क्लास 3 से 12 तक के बच्चों के लिए खास मॉड्यूल जारी किया है. इस मॉड्यूल में न सिर्फ ऑपरेशन के बारे में विस्तार से बताया गया है बल्कि बच्चों को ये भी समझाया गया है कि ये भारत की सुरक्षा और शांति के लिए कितना अहम था. मॉड्यूल में साफ लिखा गया है कि पाकिस्तान ने भले ही पहलगाम आतंकी हमले में अपनी भूमिका से इनकार किया हो.
मुंबई: मेट्रोपॉलिटन में मूसलाधार बारिश और मोनोरेल हादसे ने बढ़ाई मुश्किलें
महाराष्ट्र से बड़ी खबर: मुंबई में मायसोर कॉलोनी स्टेशन के पास बिजली आपूर्ति ठप होने से मोनोरेल बीच ट्रैक पर फंस गई। ट्रेन में सैकड़ों यात्री सवार थे, जिन्हें निकालने के लिए बीएमसी, फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें राहत-बचाव अभियान में जुटी हैं. यात्री सुनील ने बताया, 'मैं शाम 5:30 बजे से ट्रेन में था। करीब एक घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ. ट्रेन में कम से कम 500 यात्री थे. यह ट्रेन 30 मिनट बाद आई थी, इसलिए गाड़ी पूरी तरह से ओवरलोडेड थी.
मुंबई में मोनो रेल फंसी, अंदर फंसे यात्रियों को क्रेन से निकाला जा रहा बाहर
मुंबई में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. शहर की मोनो रेल अचानक तकनीकी खराबी का शिकार हो गई और ट्रेन बीच ट्रैक पर रुक गई. इस दौरान करीब 10 यात्री अंदर ही फंसे रह गए. बिजली आपूर्ति बाधित होने से मोनो रेल का संचालन थम गया और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. राहत टीम मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है.
एशिया कप हॉकी से पाकिस्तान और ओमान का नाम वापस
हॉकी इंडिया अध्यक्ष दिलीप कुमार तिर्की ने कहा, 'एशिया कप एशियाई हॉकी का बहुत अहम टूर्नामेंट है। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में सुरक्षा कारणों से नहीं आ रहा है. भारत ने कभी उन्हें मना नहीं किया, बल्कि वे खुद अपनी सुरक्षा वजहों से आने से इनकार कर रहे हैं. ओमान टीम ने भी अपनी सरकार से जुड़े निजी कारणों के चलते नाम वापस लिया है. उन्होंने आगे कहा, 'पाकिस्तान एशिया कप में नहीं खेल रहा है. पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन ने खुद ही सुरक्षा कारणों से आने से इनकार किया है. इस पर हमारा कुछ कहना नहीं है.
मुंबई में बारिश का कहर: रेड अलर्ट जारी, CM फडणवीस बोले- अगले 48 घंटे बेहद अहम
मुंबई और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है. ताज़ा जानकारी के मुताबिक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से ठाणे और हार्बर लाइन पर कुरला से CSMT तक की लोकल ट्रेन सेवाएं अगले आदेश तक रोक दी गई हैं.
मिटी नदी का जलस्तर भी खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है. फिलहाल पानी का स्तर 3.10 मीटर दर्ज किया गया है, जबकि खतरे का निशान 4 मीटर पर है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई, ठाणे और रायगढ़ में रेड अलर्ट जारी करते हुए अत्यधिक बारिश की चेतावनी दी है.
ओबीसी आरक्षण के लिए सुदर्शन रेड्डी ही सही विकल्प: CM रेवंत रेड्डी
INDIA गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज बी. सुदर्शन रेड्डी को लेकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस ने तेलंगाना में जाति जनगणना कराई थी, तब सुदर्शन रेड्डी स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति के अध्यक्ष थे. उनकी सिफारिश पर ही कैबिनेट में 42% आरक्षण सुनिश्चित किया गया और विधानसभा से इसे पास भी कराया गया, हालांकि दोनों बिल अभी राष्ट्रपति के पास लंबित हैं.
वोट अधिकार याज्ञा के दौरान गाड़ी के नीचे आ गया जवान
'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. कांग्रेस सांसद एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की गाड़ी से सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी टकरा गया. घटना के तुरंत बाद अन्य सुरक्षाकर्मियों ने घायल पुलिसकर्मी को सुरक्षित बाहर निकाला.
बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद राहुल गांधी ने स्वयं रुककर पुलिसकर्मी की कुशलक्षेम पूछी और उसका हालचाल लिया. मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत व्यवस्था संभाली और पुलिसकर्मी को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया.
यह घटना यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े करती है. हालांकि, पुलिस प्रशासन ने स्थिति को सामान्य बताते हुए कहा कि फिलहाल किसी गंभीर चोट की सूचना नहीं है.
भिवानी टीचर मर्डर केस- हरियाणा में इंटरनेट बंद
भिवानी टीचर मर्डर केस के बाद हरियाणा सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. हरियाणा के गृह सचिव ने आदेश जारी कर भिवानी और चरखी दादरी जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, बल्कि SMS और सभी डोंगल सेवाओं (सिर्फ वॉयस कॉल को छोड़कर) को निलंबित कर दिया है. यह आदेश शांति और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए लागू किया गया है और 21 अगस्त सुबह 11 बजे तक प्रभावी रहेगा.
मतदाता सूची विवाद पर BJP का पलटवार: गौरव भाटिया बोले- "40 घंटे झूठ फैलाया, राहुल गांधी माफी मांगें"
महाराष्ट्र में मतदाता डेटा में गड़बड़ी के कांग्रेस के दावे पर बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, "40 घंटे तक झूठ फैलाकर हमारी लोकतंत्र को कमजोर करने और चुनाव आयोग पर बेबुनियाद सवाल उठाने की कोशिश की गई. इसका ज़िम्मेदार कौन होगा? क्या राहुल गांधी देश से माफी मांगेंगे? जनता के भरोसे को नुकसान पहुंचाने की जवाबदेही कौन लेगा?"
तेजस्वी के बयान पर सम्राट चौधरी का पलटवार: "मोदी जी जगह ही नहीं छोड़ेंगे"
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को अगला प्रधानमंत्री बनाने की बात पर RJD नेता तेजस्वी यादव को बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा, "ये लोग अब नेता बनने वाले नहीं हैं, मोदी जी उन्हें कोई जगह ही नहीं छोड़ेंगे." सम्राट चौधरी ने साफ किया कि बीजेपी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और कामकाज के सामने विपक्ष पूरी तरह बेबस है.