Aaj ki Taaza Khabar: राहुल गांधी का बड़ा आरोप, महाराष्ट्र-हरियाणा चुनाव BJP ने 'चुराए'; ECI पर उठाए सवाल- पढ़ें 18 अगस्त की बड़ी खबरें

( Image Source:  ANI )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 18 Aug 2025 8:44 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. सोमवार 15 अगस्त 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-08-18 14:45 GMT

राहुल गांधी का बड़ा आरोप: महाराष्ट्र-हरियाणा चुनाव BJP ने 'चुराए', ECI पर उठाए सवाल

‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनाव आयोग (ECI) पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि वर्षों से चुनावों में गड़बड़ियों का एहसास होता रहा है. राहुल गांधी ने दावा किया, “महाराष्ट्र में साफ दिखा – लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बीच सिर्फ 4 महीने में चुनाव आयोग ने 1 करोड़ नए वोटर जोड़ दिए. लोकसभा में हमारी जीत हुई और विधानसभा में BJP की। हमारे वोट घटे नहीं, वही रहे, लेकिन नए वोटर्स जहां आए, वहां BJP जीती। इसका मतलब साफ है कि महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव BJP ने चुराए.

2025-08-18 13:57 GMT

एक्सिओम-4 स्पेस मिशन के पायलट ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए एक्सिओम-4 स्पेस मिशन के पायलट ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस ऐतिहासिक मिशन में भारत की भूमिका को लेकर चर्चा हुई. पीएम मोदी ने शुक्ला की उपलब्धियों की सराहना की और भारत की अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं को नई दिशा देने के लिए उनके योगदान को ऐतिहासिक बताया.

2025-08-18 13:39 GMT

NDA उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार C.P. राधाकृष्णन से मिले सांसद

दिल्ली में केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि आज NDA उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन दिल्ली पहुंचे, जहां उनकी NDA फ्लोर लीडर्स के साथ परिचयात्मक बैठक हुई. रिजिजू ने कहा, 'हमें गर्व है कि NDA ने सी.पी. राधाकृष्णन जैसे नेता को उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाया है. NDA गठबंधन के सभी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया. हमें उम्मीद है कि सभी दल उनका समर्थन करेंगे.

2025-08-18 13:05 GMT

भारत-चीन ने रिश्तों का कठिन समय देखा है अब इससे आगे बढ़ने का Time- विदेश मंत्री

दिल्ली में चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ हुई बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा, 'आतंकवाद के खिलाफ सभी रूपों और सभी स्तरों पर लड़ाई हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकताओं में से एक है. मैं इस विषय पर विचारों के आदान-प्रदान की प्रतीक्षा कर रहा हूं. उन्होंने आगे कहा कि भारत को उम्मीद है कि यह चर्चा भारत-चीन संबंधों को स्थिर, सहयोगात्मक और भविष्य उन्मुख बनाने में मदद करेगी, जो दोनों देशों के हितों की पूर्ति करेगी और चिंताओं का समाधान भी सुनिश्चित करेगी.

2025-08-18 12:43 GMT

नवीन पटनायक ने अस्पताल से दिया संदेश

ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक ने कहा कि 'मैं अभी सुम अस्पताल में हूं. यहाँ का स्टाफ और डॉक्टर मेरी बेहतरीन देखभाल कर रहे हैं. आपके शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. अगर आप मुझसे मिलने आना चाहें तो नवीन निवास पर आपका स्वागत है

2025-08-18 12:16 GMT

दिल्ली पहुंचे चीन के विदेश मंत्री वांग यी, NSA अजीत डोभाल और एस. जयशंकर से होगी अहम बैठक

चीन के विदेश मंत्री वांग यी 18-19 अगस्त 2025 को भारत दौरे पर दिल्ली पहुंचे. यह यात्रा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के आमंत्रण पर हो रही है. इस दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर वांग यी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. साथ ही, वांग यी भारत के विशेष प्रतिनिधि NSA अजीत डोभाल के साथ भारत-चीन सीमा मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों (SR) की 24वें दौर की वार्ता में भी शामिल होंगे.

2025-08-18 12:09 GMT

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी को किया फोन, ट्रंप के साथ बैठक की दी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "मेरे मित्र राष्ट्रपति पुतिन को फ़ोन कॉल के लिए और अलास्का में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अपनी हालिया बैठक के बारे में जानकारी साझा करने के लिए धन्यवाद. भारत ने यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान का लगातार आह्वान किया है और इस संबंध में सभी प्रयासों का समर्थन करता है. मैं आने वाले दिनों में हमारे निरंतर आदान-प्रदान की आशा करता हूं."

2025-08-18 11:32 GMT

राहुल गांधी को नोटिस पर बोले मुकेश सहनी, वोट चोरी के मुद्दे की जांच होनी चाहिए

विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी ने चुनाव आयोग द्वारा राहुल गांधी को 7 दिन का अल्टीमेटम दिए जाने पर कहा कि यह साधारण मामला नहीं है, देश के शीर्ष विपक्षी नेता ने सवाल उठाए हैं. सहनी ने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे गांव में चोरी देखने वाले गवाह को पुलिस बयान देने बुलाती है, वैसे ही राहुल गांधी द्वारा "चोरी" का मुद्दा उठाने पर जांच होनी चाहिए, केवल नोटिस भेजना पर्याप्त नहीं है.

2025-08-18 11:15 GMT

लोकतंत्र और वोट का अधिकार सुरक्षित रहना चाहिए; गौरव गोगोई

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने चुनाव आयोग और लोकतंत्र की निष्पक्षता पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा, वोट के अधिकार की रक्षा और बाबासाहेब अंबेडकर द्वारा निर्मित संवैधानिक ढांचे की रक्षा करना बेहद ज़रूरी है. गोगोई ने कहा, “हम बिल्कुल वही कर रहे हैं. हम ‘वोट चोरी’ खत्म कर रहे हैं जबकि कुछ लोग चाहते हैं कि यह वोट चोरी जारी रहे.

उन्होंने चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाते हुए आगे कहा, “मुझे लगता है कि चुनाव आयोग ने कल जो कहा, उससे उन पर उठ रहे सवाल और बढ़ेंगे। आयोग के पास राहुल गांधी और विपक्ष के सवालों का जवाब देने का मौका था, लेकिन उन्होंने या तो जवाब नहीं दिया या फिर उन्हें ऐसा न करने के लिए कहा गया. यह बहुत साफ़ दिख रहा था.

2025-08-18 10:08 GMT

कंगना रनौत का राहुल गांधी पर हमला, कहा - जिनके नाम उन्‍होंने लिए वो बेहद नाराज

भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा कि चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को मतदाताओं का अपमान करने और लोगों का अपमानजनक उल्लेख करने पर कड़ी फटकार लगाई है. उन्होंने दावा किया कि जिन मतदाताओं के नाम राहुल गांधी ने लिए, वे बेहद आक्रोशित हैं. इस बयान से राहुल गांधी की विश्वसनीयता को बड़ा नुकसान पहुंचा है.

Similar News