Aaj ki Taaza Khabar: पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने 48 घंटे के लिए अंतरिम युद्धविराम पर किया समझौता- पढ़ें 15 अक्टूबर की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. बुधवार 14 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, साथ ही बिहार चुनाव की हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
उपेंद्र कुशवाहा बोले- भाजपा से बैठक के बाद कोई भ्रम नहीं, शीघ्र जारी होगी उम्मीदवारों की सूची
बिहार के राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, "कोई भी नाराजगी की बात नहीं है. चर्चाएं होती हैं और जो भी मुद्दे उस दौरान उठते हैं, लोग समय रहते उनका समाधान कर लेते हैं. इसी संदर्भ में एक मुद्दा उभरा. इसलिए हम दिल्ली गए और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मिले. हमने गृह मंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की और सब कुछ चर्चा की. वहां हुई बातों के आधार पर, हमने यहां सभी से भी बातचीत की क्योंकि सब कुछ बिहार से जुड़ा है. इसके आधार पर अब कोई भ्रम नहीं है. हम शीघ्र ही कुछ उम्मीदवारों और सीटों के बारे में प्रेस विज्ञप्ति जारी करेंगे..."
करूर दंगा मामले में TVK के दो नेताओं को न्यायालय ने जमानत दी, पुलिस हिरासत नहीं बढ़ाई
तमिलनाडु के करूर में हुए दंगा (स्टैम्पीड) मामले में TVK करूर जिला सचिव माधियाझगन और पवनराज को न्यायालय द्वारा पुलिस हिरासत बढ़ाने के अनुरोध को अस्वीकार किए जाने के बाद जमानत मिल गई है. फैसले के बाद TVK के सदस्यों और परिवारों ने मिठाइयों का वितरण कर खुशी मनाई. TVK के वकील श्रीनिवासन के अनुसार, न्यायालय का आदेश मिलने और आवश्यक जेल प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद दोनों नेताओं को कल तक रिहा किए जाने की संभावना है.
पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने 48 घंटे के लिए अंतरिम युद्धविराम पर किया समझौता
पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने बुधवार शाम 6 बजे से शुरू होने वाले 48 घंटे के अंतरिम युद्धविराम पर सहमति जताई है, यह जानकारी पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने रॉयटर्स के हवाले से दी. यह घोषणा उन हाल के दिनों में हुई हिंसक सीमा संघर्षों के बीच आई है, जो पाकिस्तानी सेना और अफगान तालिबान शासन के बीच पिछले कुछ वर्षों में सबसे घातक मानी जा रही है.
अंतरिम युद्धविराम का निर्णय उस समय आया है जब सीमा पर नागरिकों की बढ़ती मौतें, चौकियों की तबाही और ह्यूमनिटेरियन संकट ने दोनों देशों को चिंतित कर दिया है. दरंड लाइन के इलाके में पिछले सप्ताह से दोनों पक्षों के बीच लगातार भारी गोलीबारी हो रही थी.
मेरा नामांकन एक भव्य समारोह होगा: मंत्री सुनील कुमार
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) द्वारा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने पर बिहार के मंत्री सुनील कुमार ने कहा, "नीतीश जी मेरे अभिभावक हैं... लेकिन मेरी पार्टी ने पहले ही तय कर लिया था कि मेरा नामांकन एक भव्य समारोह होगा."
बक्सा जेल के बाहर हिंसक प्रदर्शन, टेलीकॉम सेवाओं पर अस्थायी रोक
असम के बक्सा जिले में जुबिन गर्ग मौत मामले के पांच आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद बक्सा जिला जेल के बाहर हिंसक प्रदर्शन हुआ. मुख्य आयोजक श्यामकानु महंता, जुबिन गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, उनका चचेरा भाई और निलंबित APS अधिकारी संदीपन गर्ग तथा दो निजी सुरक्षा अधिकारी नंदेश्वर बोरा को जेल ले जाते समय प्रदर्शनकारियों ने वाहनों पर पथराव किया और आग लगाई. प्रदर्शन की हिंसा के चलते प्रशासन ने बक्सा जिले में टेलीफोन और इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया. पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ाई और हिंसा को काबू में करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किए गए.
जुबिन गर्ग मौत मामला: सिंगापुर की डिप्टी हाई कमिशनर ने असम सरकार से की मुलाकात
सिंगापुर उच्चायुक्त की डिप्टी एलिस चेंग ने असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा से मुलाकात की और जुबिन गर्ग मौत मामले पर बातचीत की. उन्होंने कहा, "मेरा मुख्यमंत्री के साथ बहुत अच्छा बैठक हुआ. हमने सिंगापुर और असम के बीच सहयोग के क्षेत्रों पर चर्चा की. हमने जुबिन गर्ग के निधन पर असमवासियों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की. मैंने उन्हें यह भी बताया कि 1 अक्टूबर को सिंगापुर पुलिस ने ऑटोप्सी रिपोर्ट और प्रारंभिक निष्कर्ष प्रदान कर दिए हैं. दुर्भाग्य से, हमारे पास और कोई जानकारी साझा करने के लिए नहीं है क्योंकि सिंगापुर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. मैं असमवासियों से अपील करती हूँ कि वे अपने अधिकारियों को पेशेवर और पूरी तरह से जांच करने का समय और अवसर दें."
पूर्व IPS और भाजपा उम्मीदवार आनंद मिश्रा का खुलासा, बोले – जनसुराज में रहना था मेरी सबसे बड़ी भूल
बक्सर से भाजपा के उम्मीदवार और पूर्व IPS अधिकारी आनंद मिश्रा ने बिहार चुनाव 2025 को लेकर अहम बातें साझा की हैं. ANI को दिए इंटरव्यू में मिश्रा ने कहा, 'जनसुराज में शामिल होना मेरी तरफ़ से एक गलत कदम था. अब यह मेरे लिए जैसे एक निशान बन गया है. जब लोग मुझसे वहाँ बिताए समय के बारे में पूछते हैं, तो मुझे साँस लेने में तकलीफ होती है."
मिश्रा ने यह भी बताया कि जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर चुनाव में हिस्सा नहीं ले रहे, इस पर उन्होंने कहा, "मैं शुरुआत से ही जानता था कि ऐसा कभी नहीं होगा. वे जनसुराज के लिए सलाहकार की भूमिका निभा रहे हैं. यह अच्छा है. कोई भी काम अगर उसके लिए बनाया गया है, तो वह हमेशा उसमें बेहतर करेगा. मेरी शुभकामनाएँ उनके साथ हैं."
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 47 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की
बिहार विधानसभा चुनाव की रौनक बढ़ती जा रही है और राज्य की राजनीति पूरी तरह गरमाई हुई है. बिहार पर कब्जा करने के लिए भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए और विपक्षी महागठबंधन के बीच कड़ा संघर्ष जारी है. इस बीच, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) भी अकेले चुनाव मैदान में उतर रही है और उन्होंने अपने विधानसभा चुनाव उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.
IPS पूरन का चंडीगढ़ में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ
आईपीएस वाई पूरन कुमार को आज चंडीगढ़ में अंतिम विदाई दी गई. पोस्टमार्टम की औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उनका अंतिम संस्कार सेक्टर-25 स्थित श्मशान घाट में किया गया. इस दौरान परिजनों, पुलिस अधिकारियों और सहयोगियों ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी. बताया गया कि आईपीएस वाई पूरन कुमार ने कुछ दिन पहले अपनी सर्विस गन से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. उनकी मौत ने पूरे पुलिस विभाग को झकझोर कर रख दिया है.
कारोबारी समीर मोदी को राहत पर फिर संकट, रेप केस में जमानत रद्द करने की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस
दिल्ली हाईकोर्ट ने कारोबारी समीर मोदी को कथित दुष्कर्म मामले में दी गई जमानत के खिलाफ दाखिल याचिका पर नोटिस जारी किया है. शिकायतकर्ता ने ट्रायल कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें समीर मोदी को जमानत दी गई थी. जानकारी के मुताबिक, समीर मोदी को 25 सितंबर को ट्रायल कोर्ट से जमानत मिली थी. इससे पहले उन्हें 18 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था. यह मामला नई फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र में दर्ज एफआईआर से जुड़ा है, जिसमें उन पर रेप के आरोप लगाए गए हैं.. हाईकोर्ट अब इस याचिका पर आगे की सुनवाई करेगी, जिसमें शिकायतकर्ता ने समीर मोदी की जमानत रद्द करने की मांग की है.