करूर दंगा मामले में TVK के दो नेताओं को न्यायालय... ... Aaj ki Taaza Khabar: पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने 48 घंटे के लिए अंतरिम युद्धविराम पर किया समझौता- पढ़ें 15 अक्टूबर की बड़ी खबरें
करूर दंगा मामले में TVK के दो नेताओं को न्यायालय ने जमानत दी, पुलिस हिरासत नहीं बढ़ाई
तमिलनाडु के करूर में हुए दंगा (स्टैम्पीड) मामले में TVK करूर जिला सचिव माधियाझगन और पवनराज को न्यायालय द्वारा पुलिस हिरासत बढ़ाने के अनुरोध को अस्वीकार किए जाने के बाद जमानत मिल गई है. फैसले के बाद TVK के सदस्यों और परिवारों ने मिठाइयों का वितरण कर खुशी मनाई. TVK के वकील श्रीनिवासन के अनुसार, न्यायालय का आदेश मिलने और आवश्यक जेल प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद दोनों नेताओं को कल तक रिहा किए जाने की संभावना है.
Update: 2025-10-15 14:44 GMT