Aaj Ki Taza Khabar: मुंबई BMC चुनाव: सुबह 9:30 बजे तक 7.12% मतदान, पोलिंग बूथों पर दिखी सेलेब्रिटीज़ की कतार
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. गुरुवार 15 जनवरी 2026 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, साथ ही हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
BMC चुनाव में परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे
महाराष्ट्र में BMC चुनाव के तहत महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे अपने परिवार के साथ मुंबई स्थित एक मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे. राज ठाकरे ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया. BMC चुनाव को लेकर शहर में मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिला, वहीं प्रशासन की ओर से शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
मुंबई BMC चुनाव: सुबह 9:30 बजे तक 7.12% मतदान, पोलिंग बूथों पर दिखी सेलेब्रिटीज़ की कतार
मुंबई में नौ साल बाद मेयर चुनने के लिए गुरुवार को बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव के लिए मतदान जारी है. सुबह 9:30 बजे तक 7.12 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. इस दौरान कई पोलिंग बूथों पर सेलेब्रिटीज़ और जानी-मानी हस्तियां वोट डालने पहुंचीं, जिससे मतदान को लेकर उत्साह नजर आया.
227 BMC वार्डों में सुबह 7:30 बजे मतदान शुरू हुआ, जो शाम 5:30 बजे तक चलेगा. चुनावी मैदान में कुल 1,729 उम्मीदवार हैं. मुंबई में 1,03,44,315 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 55,16,707 पुरुष, 48,26,509 महिलाएं और 1,077 अन्य जेंडर के मतदाता शामिल हैं. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए नगर निगम क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. वोटों की गिनती शुक्रवार, 16 जनवरी को सुबह 10 बजे से शुरू होगी और नतीजे उसी दिन आने की उम्मीद है.
रांची में ईडी दफ्तर में मारपीट का आरोप, पुलिस जांच शुरू, सियासत भी गरमाई
राजधानी रांची में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर में मारपीट के आरोपों के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है. गुरुवार सुबह रांची पुलिस की एक टीम एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी कार्यालय पहुंची और जांच शुरू की. दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. पेयजल विभाग के क्लर्क संतोष कुमार ने आरोप लगाया है कि ईडी के सहायक निदेशक प्रतीक और उनके सहायक शुभम ने उन्हें कार्यालय बुलाकर मारपीट की, सिर फोड़ दिया और सबूत मिटाने की कोशिश की. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
वहीं, ईडी के वरिष्ठ सूत्रों ने इन आरोपों को साजिश करार दिया है. ईडी का दावा है कि संतोष कुमार को कोई समन नहीं भेजा गया था और पूछताछ के दौरान उसने खुद शीशे की बोतल से अपने सिर पर चोट पहुंचाई. एजेंसी के मुताबिक, अधिकारियों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के बाद उसने बीपी और हाइपरटेंशन की समस्या की बात लिखित रूप में दी. ईडी ने इस मामले में हाईकोर्ट जाने की बात कही है. इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया कि ईडी के पास पुलिस-प्रशासन से जुड़े हजारों करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के अहम सबूत मौजूद हैं और पुलिस कार्रवाई की आड़ में उन साक्ष्यों से छेड़छाड़ या उन्हें नष्ट करने की आशंका है.
BMC चुनाव में वोट डालने के बाद बोले सुनील शेट्टी: क्षेत्र के विकास से ही देश का विकास होता है
BMC चुनाव में मतदान करने के बाद अभिनेता सुनील शेट्टी ने अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने कहा कि मतदान का अनुभव अच्छा रहा और व्यवस्थाएं पूरी तरह से सुव्यवस्थित थीं. सुनील शेट्टी ने लोगों से अपील की कि वे जरूर बाहर निकलकर वोट करें, क्योंकि नगर निगम चुनाव लोकतंत्र की सबसे अहम जमीनी प्रक्रिया होती है. उन्होंने कहा कि जब किसी क्षेत्र का विकास होता है, तभी देश आगे बढ़ता है. अक्सर लोग BMC को लेकर शिकायत करते हैं, लेकिन निगम के कर्मचारी दिन-रात मेहनत करते हैं, यहां तक कि देर रात तक काम करते हैं. उन्होंने कचरा और प्रदूषण जैसी समस्याओं की जिम्मेदारी भी जनता को लेने की जरूरत बताई.
BMC चुनाव: सचिन तेंदुलकर ने परिवार संग डाला वोट, नागरिकों से मतदान की अपील
मुंबई में बीएमसी चुनाव के तहत क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी और बेटी के साथ बांद्रा स्थित मतदान केंद्र पहुंचे और अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने स्याही लगी उंगली दिखाते हुए नागरिकों से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की.
सचिन तेंदुलकर ने कहा कि चुनाव एक महत्वपूर्ण अवसर होता है, क्योंकि इसके जरिए लोगों को अपने मत के माध्यम से अपनी राय व्यक्त करने का मौका मिलता है. उन्होंने मुंबईकरों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करते हुए कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए नागरिकों की सक्रिय भागीदारी बेहद जरूरी है.
BMC चुनाव पर शिवसेना (UBT) उम्मीदवार प्रिया सर्वणकर गुरव का बयान: भाईचारे से नहीं, काम से तय होगा निगम चुनाव
शिवसेना (UBT) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के संभावित गठबंधन को लेकर BMC चुनाव में शिवसेना उम्मीदवार प्रिया सर्वणकर गुरव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव पूरी तरह स्थानीय मुद्दों और उम्मीदवार के व्यक्तिगत कामकाज से जुड़ा होता है. ऐसे में यह देखना ज्यादा जरूरी है कि किसी उम्मीदवार ने जमीनी स्तर पर क्या काम किया है. प्रिया सर्वणकर गुरव ने कहा कि आज के समय में सिर्फ इस बात से आम लोगों की उम्मीदें पूरी नहीं होंगी कि “दो भाई एक साथ आ गए हैं.” उन्होंने साफ तौर पर संकेत दिया कि जनता भावनात्मक नहीं, बल्कि विकास और काम के आधार पर वोट करती है. उनका कहना था कि निगम चुनाव में स्थानीय समस्याएं, नागरिक सुविधाएं और क्षेत्र में किए गए कार्य ही सबसे बड़ा मुद्दा होते हैं.
आई-पैक रेड विवाद: ईडी ने बंगाल DGP राजीव कुमार के निलंबन की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया
पश्चिम बंगाल में आई-पैक (IPAC) संस्था पर हुई छापेमारी को लेकर पैदा हुए विवाद के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ा कदम उठाया है. ईडी ने राज्य के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार को निलंबित किए जाने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. एजेंसी का आरोप है कि छापेमारी और जांच के दौरान ईडी अधिकारियों के काम में बाधा डाली गई और कानून व्यवस्था का सही तरीके से पालन नहीं होने दिया गया.
ईडी का कहना है कि इस पूरे घटनाक्रम में शीर्ष पुलिस अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध रही है, जिससे केंद्रीय एजेंसी की कार्रवाई प्रभावित हुई. सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में ईडी ने निष्पक्ष जांच और संवैधानिक संस्थाओं की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए DGP के निलंबन की मांग की है. इस कदम के बाद केंद्र और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच टकराव और तेज होने की संभावना जताई जा रही है.
सेना दिवस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का संदेश: देश की सुरक्षा में भारतीय सेना का साहस और बलिदान अमर
सेना दिवस के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना के जवानों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा कि पूरा देश भारतीय सेना के अदम्य साहस, सर्वोच्च बलिदान और भारत की संप्रभुता व अखंडता की रक्षा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को नमन करता है. राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय सेना सीमाओं पर हमेशा सतर्क रहती है और संकट के समय देश के लिए चट्टान की तरह खड़ी रहती है. अपनी पेशेवर क्षमता, अनुशासन और मानवीय सेवाओं के जरिए सेना ने पूरी दुनिया में सम्मान अर्जित किया है.
BMC चुनाव: मुंबई के शिवाजी पार्क इलाके में अभिनेता नाना पाटेकर पहुंचे मतदान करने
महाराष्ट्र में BMC चुनाव के तहत मुंबई के शिवाजी पार्क इलाके स्थित एक मतदान केंद्र पर अभिनेता नाना पाटेकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे. मतदान को लेकर लोगों में उत्साह नजर आया और कई मतदाता सुबह से ही कतारों में खड़े दिखे. नाना पाटेकर की मौजूदगी से मतदान केंद्र पर हलचल बढ़ गई.
मुंबई निकाय चुनाव 2026: अविनाश गोवारिकर ने मतदान के बाद जताई चिंता, वोटिंग स्लिप न होने पर उठाए सवाल
महाराष्ट्र के मुंबई में 2026 के नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान के बाद फिल्म निर्देशक और अभिनेता आशुतोष गोवारिकर के भाई अविनाश गोवारिकर ने मतदान प्रक्रिया को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि उन्होंने आज वोट डाला और मतदान केंद्र पर व्यवस्थाएं कुल मिलाकर अच्छी थीं. केंद्र का माहौल सहज और सुविधाजनक था और किसी तरह की बड़ी परेशानी नहीं दिखी. हालांकि अविनाश गोवारिकर ने एक अहम समस्या की ओर ध्यान दिलाया. उन्होंने कहा कि इस बार मतदान पर्चियां (वोटिंग स्लिप) उपलब्ध नहीं कराई गईं, जिसकी वजह से मतदाताओं को अपना मतदान क्रमांक खोजने में काफी समय लग रहा है. इसी कारण एक वोट डालने में करीब पांच मिनट तक का वक्त लग रहा है.