आई-पैक रेड विवाद: ईडी ने बंगाल DGP राजीव कुमार के... ... Aaj Ki Taza Khabar: कृपया अपने शब्द हमारे मुंह में न डालें, I-PAC रेड केस में सुप्रीम कोर्ट का कपिल सिब्बल को सख्त जवाब
आई-पैक रेड विवाद: ईडी ने बंगाल DGP राजीव कुमार के निलंबन की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया
पश्चिम बंगाल में आई-पैक (IPAC) संस्था पर हुई छापेमारी को लेकर पैदा हुए विवाद के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ा कदम उठाया है. ईडी ने राज्य के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार को निलंबित किए जाने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. एजेंसी का आरोप है कि छापेमारी और जांच के दौरान ईडी अधिकारियों के काम में बाधा डाली गई और कानून व्यवस्था का सही तरीके से पालन नहीं होने दिया गया.
ईडी का कहना है कि इस पूरे घटनाक्रम में शीर्ष पुलिस अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध रही है, जिससे केंद्रीय एजेंसी की कार्रवाई प्रभावित हुई. सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में ईडी ने निष्पक्ष जांच और संवैधानिक संस्थाओं की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए DGP के निलंबन की मांग की है. इस कदम के बाद केंद्र और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच टकराव और तेज होने की संभावना जताई जा रही है.