Aaj Ki Taza Khabar: BMC चुनाव के लिए मतदान जारी, मुंबई में 9 साल बाद मेयर चुनने की प्रक्रिया
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. गुरुवार 15 जनवरी 2026 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, साथ ही हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 15 Jan 2026 9:23 AM
मुंबई निकाय चुनाव 2026: अविनाश गोवारिकर ने मतदान के बाद जताई चिंता, वोटिंग स्लिप न होने पर उठाए सवाल
महाराष्ट्र के मुंबई में 2026 के नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान के बाद फिल्म निर्देशक और अभिनेता आशुतोष गोवारिकर के भाई अविनाश गोवारिकर ने मतदान प्रक्रिया को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि उन्होंने आज वोट डाला और मतदान केंद्र पर व्यवस्थाएं कुल मिलाकर अच्छी थीं. केंद्र का माहौल सहज और सुविधाजनक था और किसी तरह की बड़ी परेशानी नहीं दिखी. हालांकि अविनाश गोवारिकर ने एक अहम समस्या की ओर ध्यान दिलाया. उन्होंने कहा कि इस बार मतदान पर्चियां (वोटिंग स्लिप) उपलब्ध नहीं कराई गईं, जिसकी वजह से मतदाताओं को अपना मतदान क्रमांक खोजने में काफी समय लग रहा है. इसी कारण एक वोट डालने में करीब पांच मिनट तक का वक्त लग रहा है.
- 15 Jan 2026 9:04 AM
मुंबई में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और उनकी पत्नी सीमा गोयल ने डाला वोट
महाराष्ट्र में BMC चुनाव के तहत मुंबई स्थित एक मतदान केंद्र पर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और उनकी पत्नी सीमा गोयल ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट डालने के बाद दोनों ने स्याही लगी उंगली दिखाकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी का संदेश दिया.
- 15 Jan 2026 9:02 AM
मुंबई में शिवसेना नेता शाइना एनसी ने डाला वोट, BMC चुनाव में दिखाई स्याही लगी उंगली
महाराष्ट्र में BMC चुनाव के तहत मुंबई के वाल्सिंघम स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर शिवसेना नेता शाइना एनसी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट डालने के बाद उन्होंने स्याही लगी उंगली दिखाकर लोगों से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की. मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह नजर आया और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
- 15 Jan 2026 8:57 AM
BMC चुनाव: मुंबई बीजेपी प्रमुख अमित साटम ने बड़ी संख्या में मतदान की अपील की
बीएमसी चुनाव के लिए मतदान जारी रहने के बीच मुंबई बीजेपी प्रमुख अमित साटम ने मुंबईकरों से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की है. उन्होंने बताया कि उन्होंने श्री सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन कर एक विकसित और सुरक्षित मुंबई के निर्माण के लिए शक्ति और आशीर्वाद मांगा है.
अमित साटम ने कहा कि शहर के विकास और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य की सुरक्षा के लिए नागरिकों की सक्रिय भागीदारी बेहद जरूरी है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि जिम्मेदारी भी है और मुंबईकरों को इस जिम्मेदारी को निभाते हुए लोकतंत्र को मजबूत करना चाहिए.
- 15 Jan 2026 8:46 AM
नवी मुंबई में मंत्री गणेश नाइक ने डाला वोट, स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी
महाराष्ट्र के नवी मुंबई में स्थानीय निकाय चुनाव के तहत मंत्री गणेश नाइक ने बोंकोडे मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतदाताओं की आवाजाही देखने को मिली. चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह नजर आया और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
- 15 Jan 2026 8:44 AM
BMC चुनाव: मुंबई के पाली-चिंबई म्युनिसिपल स्कूल में मतदान के लिए लगी लंबी कतारें
महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. मुंबई के पाली-चिंबई म्युनिसिपल स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर सुबह से ही वोट डालने के लिए लोगों की लंबी कतारें लग गईं. युवा, बुजुर्ग और महिलाएं बड़ी संख्या में मतदान करने पहुंचे. मतदाताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग किया.
- 15 Jan 2026 8:43 AM
BMC चुनाव में मंत्री आशीष शेलार ने डाला वोट, बोले- मुंबई के विकास का सबसे अहम चुनाव
महाराष्ट्र के मंत्री आशीष शेलार ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव के लिए अपना वोट डाला और लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि यह चुनाव मुंबई के विकास के लिहाज से सबसे महत्वपूर्ण है, क्योंकि बीएमसी का बजट 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक का है और इससे शहर के भविष्य की दिशा तय होगी.
आशीष शेलार ने कहा, “हमें अपनी मुंबई को विकसित मुंबई बनाना है. मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में बाहर निकलें और वोट करें. यह चुनाव भ्रष्टाचार करने वाली ठाकरे पार्टी को सबक सिखाने का अवसर है.” उन्होंने दावा किया कि मुंबईकरों ने देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में विकसित महाराष्ट्र के लिए मतदान करने का मन बना लिया है.
- 15 Jan 2026 8:29 AM
BMC चुनाव: अभिनेता अक्षय कुमार ने जुहू में डाला वोट
मुंबई में चल रहे BMC चुनाव के बीच बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार गुरुवार सुबह जुहू स्थित मतदान केंद्र पहुंचे और अपना वोट डाला. मतदान शुरू होते ही अक्षय कुमार शुरुआती मतदाताओं में शामिल रहे, जिनकी मौजूदगी से मतदान केंद्र पर हलचल देखी गई.
अक्षय कुमार के वोट डालने को लेकर प्रशंसकों और मीडिया में भी खासा उत्साह नजर आया. उनके इस कदम को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी के संदेश के तौर पर देखा जा रहा है, जिससे आम लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरणा मिले.
- 15 Jan 2026 8:28 AM
आज शेयर बाजार बंद: BSE और NSE में नहीं होगी ट्रेडिंग, कमोडिटी कारोबार शाम 5 बजे से
महाराष्ट्र में नगर निगम चुनावों के चलते आज गुरुवार, 15 जनवरी 2026 को भारतीय शेयर बाजार में कारोबार बंद है. राज्य सरकार ने मुंबई समेत कई नगर निगम क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है, जिसके कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों में आज कोई ट्रेडिंग नहीं होगी.
हालांकि, कमोडिटी बाजार में कारोबार पूरी तरह बंद नहीं रहेगा. नियमों के अनुसार, आज शाम 5 बजे से कमोडिटी ट्रेडिंग शुरू होगी. निवेशकों को सलाह दी गई है कि वे ट्रेडिंग से पहले अपने-अपने एक्सचेंज और ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म से समय और सेशन से जुड़ी जानकारी जरूर जांच लें.
- 15 Jan 2026 8:26 AM
BMC चुनाव के लिए मतदान शुरू, मुंबई में 9 साल बाद मेयर चुनने की प्रक्रिया
मुंबई में गुरुवार को हाई-वोल्टेज बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. सुबह 7:30 बजे से मतदान जारी है, जो शाम 5:30 बजे तक चलेगा. 227 वार्डों में मतदाता अपने प्रतिनिधियों का चुनाव कर रहे हैं. इस बार चुनावी मैदान में 1,729 उम्मीदवार हैं. अभिनेता अक्षय कुमार शुरुआती घंटों में वोट डालने वालों में शामिल रहे. नतीजे 16 जनवरी को घोषित किए जाएंगे.
मुंबई में कुल 1,03,44,315 मतदाता हैं, जिनमें 55,16,707 पुरुष, 48,26,509 महिलाएं और 1,077 अन्य जेंडर के मतदाता शामिल हैं. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए नगर निगम क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए करीब 25,000 पुलिसकर्मी और वरिष्ठ अधिकारी तैनात किए गए हैं. गौरतलब है कि पिछला BMC चुनाव 2017 में हुआ था और 7 मार्च 2022 को निगम का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से अब तक प्रशासनिक व्यवस्था के तहत काम चल रहा था.





