Begin typing your search...

क्या सच में पहली बार Ambience Mall Gurgaon के बाहर हुई बर्फबारी? Video देख लोग बोले- डिजिटल वंडरलैंड

सोशल मीडिया पर गुरुग्राम में पहली बार बर्फबारी होने का दावा करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. अंबियंस मॉल के पास गिरती बर्फ दिखाने वाले इस वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है. हालांकि कमेंट सेक्शन में यूजर्स इसे पुराना, AI-जनरेटेड या एडिटेड बता रहे हैं. मौसम विभाग की ओर से अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है. जानिए इस वायरल वीडियो की सच्चाई और पूरा रियलिटी चेक.

क्या सच में पहली बार Ambience Mall Gurgaon के बाहर हुई बर्फबारी? Video देख लोग बोले- डिजिटल वंडरलैंड
X
( Image Source:  Instagram/gurugrammers_/ )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 15 Jan 2026 8:55 AM

गुरुग्राम जैसे शहर के लिए “बर्फबारी” शब्द अपने आप में चौंकाने वाला है. कांच की इमारतों, कॉरपोरेट लाइफ और ट्रैफिक जाम के लिए पहचाने जाने वाले इस शहर को लेकर जब सोशल मीडिया पर बर्फ गिरने का दावा सामने आया, तो लोग हैरान रह गए. अंबियंस मॉल के पास का बताया जा रहा यह दृश्य देखते ही देखते वायरल हो गया. कई यूजर्स ने इसे ऐतिहासिक पल बताते हुए शेयर करना शुरू कर दिया.

वायरल वीडियो में दावा किया गया कि गुरुग्राम में पहली बार स्नोफॉल होते देखे गए. लोग रुक गए, ऊपर देखने लगे और अपने फोन निकालकर रिकॉर्ड करने लगे. कॉफी और चाय ब्रेक अचानक “स्नो ब्रेक” में बदलते दिखे. यह नज़ारा आमतौर पर मनाली या कश्मीर में देखने को मिलता है, लेकिन गुरुग्राम के नाम से जुड़ते ही यह और भी अविश्वसनीय लगने लगा.

खुशी और हैरानी दोनों

वीडियो के साथ लिखे कैप्शन में कहा गया कि यह पल गुरुग्राम के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा. ऑफिस से निकलते लोग, सड़क पर चलते राहगीर और मॉल के आसपास मौजूद लोग. सबके चेहरे पर हैरानी और उत्साह दिखाया गया. कुछ लोगों ने इसे प्रकृति का अनोखा तोहफा बताया, तो कुछ ने कहा कि प्रकृति जब चाहे, किसी भी शहर को सरप्राइज दे सकती है.

कमेंट सेक्शन में उठा सवालों का तूफान

लेकिन जैसे-जैसे वीडियो वायरल हुआ, वैसे-वैसे सवाल भी उठने लगे. एक यूजर ने दावा किया कि यह वीडियो 7 फरवरी 2019 का है और गुरुग्राम का नहीं. दूसरे ने तंज कसते हुए लिखा कि “ठंड का अपना जलवा है, उसने अपनी ताकत दिखा दी.” वहीं कुछ यूजर्स ने यह भी सवाल उठाया कि इतनी ठंड में किसी ने जैकेट या स्वेटर क्यों नहीं पहना हुआ है.

AI और एडिटिंग का शक

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को AI-जनरेटेड या एडिटेड बताया. उनका कहना है कि आजकल तकनीक के दौर में ऐसा दृश्य बनाना मुश्किल नहीं है. खासकर जब मौसम और लोगों की ड्रेसिंग मेल नहीं खा रही हो, तो शक और गहरा जाता है. इसी वजह से कुछ लोग इसे “विंटर वंडरलैंड” नहीं, बल्कि “डिजिटल वंडरलैंड” बता रहे हैं.

चमत्कार या कंटेंट क्रिएशन?

फिलहाल, गुरुग्राम में बर्फबारी की इस घटना की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. न मौसम विभाग की ओर से कोई बयान आया है और न ही विश्वसनीय स्रोतों ने इसे सच बताया है. ऐसे में यह वीडियो प्रकृति का चमत्कार कम और सोशल मीडिया का प्रयोग ज्यादा लगता है. जब तक पुख्ता सबूत सामने नहीं आते, तब तक इस वायरल दावे को उत्साह से ज्यादा सतर्कता के साथ देखना ही समझदारी है.

Haryana News
अगला लेख