Talwiinder का पंजाब से अमेरिका तक का सफर, कैसे बने जेन-Z के फेवरेट इंडिपेंडेंट सिंगर; नेटवर्थ उड़ा देगी होश
पंजाबी सिंगर और म्यूजिक प्रोड्यूसर तलविंदर सिंह सिद्धू इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी के साथ डेटिंग की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में हैं. उदयपुर में नूपुर सनोन और स्टेबिन बेन की शादी में दोनों की मौजूदगी के बाद चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया. हालांकि तलविंदर की पहचान सिर्फ अफवाहों तक सीमित नहीं है.
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में तलविंदर सिंह सिद्धू (Talwiinder), जिन्हें स्टेज नेम तलविंदर के नाम से जाना जाता है, इन दिनों बहुत चर्चा में हैं. वजह सिर्फ उनका सॉन्ग-म्यूजिक नहीं है, बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी के साथ उनकी डेटिंग की अफवाहें भी हैं. हाल ही में उदयपुर में नूपुर सेनन कृति सेनन की बहन और स्टेबिन बेन की शादी में दोनों को साथ देखा गया.
वहां के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिसमें दिशा और तलविंदर हाथ पकड़े नजर आए. एयरपोर्ट पर भी दोनों साथ दिखे, जिससे लोगों की एक्साइटमेंट और बढ़ गई. लेकिन अभी तक न दिशा पटानी ने और न ही तलविंदर ने इन अफवाहों पर कोई आधिकारिक कमेंट किया है.
ये सब सिर्फ अटकलें हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही हैं. तलविंदर आमतौर पर अपने चेहरे को पेंट या मास्क से छिपाकर रखते हैं, ताकि फोकस उनकी म्यूजिक पर रहे, न कि उनकी पर्सनल लाइफ पर. लेकिन इस शादी में उनका चेहरा बिना पेंट के दिखा, जिससे फैंस और हैरान हुए. अफवाहों को एक तरफ रखें तो तलविंदर का म्यूजिक करियर बहुत इंस्पायरिंग है.
Instagram: talwiinder
वे 23 नवंबर 1997 को पंजाब के तरन तारन (अमृतसर के पास) में एक जाट सिख परिवार में पैदा हुए. सिर्फ चार साल की उम्र में ही उन्होंने गाना शुरू कर दिया था. बचपन से ही म्यूजिक उनके जूनून सवार था. जब वे 14 साल के थे, तब उनका पूरा परिवार अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को बे एरिया में शिफ्ट हो गया.
Instagram: talwiinder
वहां की अलग-अलग कल्चर और म्यूजिक स्टाइल ने उन्हें बहुत प्रभावित किया. पंजाब की जड़ों से जुड़े रहते हुए उन्होंने वेस्टर्न हिप-हॉप, आर एंड बी, इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक, ट्रैप और सिंथ-पॉप जैसी चीजों को मिलाया। इस मिक्सिंग से उनका स्टाइल बिल्कुल यूनिक और अलग हो गया, जो आज युथ को बहुत पसंद आता है. तलविंदर ने कोई बड़ी कंपनी या इंडस्ट्री सपोर्ट के बिना ही अपना सफर शुरू किया.
Instagram: talwiinder
उन्होंने साउंडक्लाउड, यूट्यूब और स्पॉटिफाई जैसी प्लेटफॉर्म्स पर कवर गाने और अपने ओरिजिनल ट्रैक्स अपलोड करना शुरू किया. धीरे-धीरे उनके फैंस बढ़ते गए. असली ब्रेकथ्रू 2022 में आया, जब उनके गाने जैसे 'कम्मो जी', 'धुंधला', 'फंक सॉन्ग' और 'खयाल' वायरल हो गए. जेनरेशन-जेड के बच्चों ने इन गानों को बहुत पसंद किया.
Instagram: talwiinder
वे इंडिपेंडेंट आर्टिस्ट हैं, यानी बिना किसी बड़े लेबल के सपोर्ट के उन्होंने इतना नाम कमाया. उन्होंने Dua Lipa और G-Eazy जैसे इंटरनेशनल आर्टिस्ट्स के लिए ओपनिंग परफॉर्म किया और 2025 में Lollapalooza India में भी परफॉर्म किया. मनीकंट्रोल और कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तलविंदर की नेट वर्थ अभी लगभग 11.5 करोड़ रुपये के आसपास बताई जाती है.
Instagram: talwiinder
ये कमाई स्ट्रीमिंग (स्पॉटिफाई, यूट्यूब आदि), नए गाने रिलीज करने, लाइव शोज और ब्रांड पार्टनरशिप से आती है. एक इंडिपेंडेंट आर्टिस्ट के लिए ये बहुत बड़ी अचीवमेंट है, जो दिखाती है कि आज डिजिटल प्लेटफॉर्म्स ने म्यूजिक इंडस्ट्री को कितना बदल दिया है.





