BMC चुनाव पर शिवसेना (UBT) उम्मीदवार प्रिया... ... Aaj Ki Taza Khabar: कृपया अपने शब्द हमारे मुंह में न डालें, I-PAC रेड केस में सुप्रीम कोर्ट का कपिल सिब्बल को सख्त जवाब
BMC चुनाव पर शिवसेना (UBT) उम्मीदवार प्रिया सर्वणकर गुरव का बयान: भाईचारे से नहीं, काम से तय होगा निगम चुनाव
शिवसेना (UBT) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के संभावित गठबंधन को लेकर BMC चुनाव में शिवसेना उम्मीदवार प्रिया सर्वणकर गुरव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव पूरी तरह स्थानीय मुद्दों और उम्मीदवार के व्यक्तिगत कामकाज से जुड़ा होता है. ऐसे में यह देखना ज्यादा जरूरी है कि किसी उम्मीदवार ने जमीनी स्तर पर क्या काम किया है. प्रिया सर्वणकर गुरव ने कहा कि आज के समय में सिर्फ इस बात से आम लोगों की उम्मीदें पूरी नहीं होंगी कि “दो भाई एक साथ आ गए हैं.” उन्होंने साफ तौर पर संकेत दिया कि जनता भावनात्मक नहीं, बल्कि विकास और काम के आधार पर वोट करती है. उनका कहना था कि निगम चुनाव में स्थानीय समस्याएं, नागरिक सुविधाएं और क्षेत्र में किए गए कार्य ही सबसे बड़ा मुद्दा होते हैं.
Update: 2026-01-15 04:48 GMT