Aaj ki Taaza Khabar: जन सुराज पार्टी ने राघोपुर सीट से चंचल सिंह को टिकट दिया- पढ़ें 14 अक्टूबर की बड़ी खबरें

( Image Source:  ANI )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 14 Oct 2025 8:56 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 14 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-10-14 15:07 GMT

जन सुराज पार्टी ने राघोपुर सीट से चंचल सिंह को टिकट दिया

जन सुराज पार्टी ने राघोपुर विधानसभा सीट से अपने प्रत्याशी के रूप में चंचल सिंह के नाम की घोषणा की है. पार्टी ने यह निर्णय अपने उम्मीदवार चयन की तीसरी सूची जारी करते हुए लिया. माना जा रहा है कि चंचल सिंह इस सीट पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनावी मुकाबला करेंगे. जन सुराज ने कहा कि चंचल सिंह स्थानीय मुद्दों को उठाने और जनसुराज के विज़न को गांव-गांव तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगे.

2025-10-14 14:19 GMT

मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने जिला प्रशासन की सराहना की, तेज करने का दिया आदेश

विकास बैठक के दौरान जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कहा, "बैठक में हमने जिला प्रशासन का धन्यवाद और बधाई दी क्योंकि जिले ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है... इस साल केवल कुछ महीने ही बचे हैं जिनमें काम संभव है, इसलिए मैंने उनसे अनुरोध किया कि शेष अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में बर्फबारी शुरू होने तक हमें जितना हो सके काम की रफ्तार तेज करनी होगी..."

2025-10-14 14:15 GMT

एएसआई संदीप की रोहतक (हरियाणा) में मौत, ASP प्रतीक अग्रवाल और SDM आशीष कुमार ने शहीद पुलिस अधिकारी के परिवार से की मुलाकात

रोहतक में एएसआई संदीप के निधन के बाद ASP प्रतीक अग्रवाल और SDM आशीष कुमार ने उनके परिवार से मुलाकात की. लेकिन परिवार ने पुलिस प्रशासन को शव सुपुर्द करने से इनकार कर दिया और शव अपने गांव लधोट ले गए.

2025-10-14 13:23 GMT

जीतन राम मांझी ने 6 उम्मीदवारों के नाम किए घोषित

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) ने आगामी राज्य विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति तेज कर दी है. पार्टी ने आधिकारिक रूप से छह उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जो विभिन्न सीटों से चुनाव में अपने भाग्य आजमाएंगे. यह कदम पार्टी की चुनावी तैयारियों और उम्मीदवार चयन प्रक्रिया का हिस्सा माना जा रहा है.

2025-10-14 12:53 GMT

मैथिली ठाकुर ने बीजेपी जॉइन कर किया समर्थन का एलान, बोलीं- सेवा के लिए तैयार, पार्टी जो कहे करूंगी

भाजपा में शामिल होने के बाद लोक और भक्ति गायिका मैथिली ठाकुर ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बहुत प्रभावित हूं. उनसे प्रेरणा लेकर मैं यहां उनके समर्थन के लिए हूं...मुझे नहीं लगता कि किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल होना आपको नेता बना देता है; मैं समाज की सेवा करने और उनकी विचारधारा को हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए यहां हूं...मैं मिथिला की बेटी हूं, मेरी आत्मा मिथिला में बसती है...पार्टी जानती है कि उन्होंने मेरे लिए क्या सोचा है; मैं यहां केवल उनका समर्थन करने के लिए हूं. मैं पार्टी जो कहे वही करूंगी."

2025-10-14 12:18 GMT

मोकोमा में अनंत कुमार सिंह बोले- 'जीत का अंतर होगा 1 लाख, विपक्षी की डिपॉजिट जाएगी, नीतीश...

JD(U) के उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने के बाद अनंत कुमार सिंह ने कहा, "जीत का अंतर 1 लाख होगा. विपक्षी अपनी डिपॉजिट खो देगा... नीतीश जी सरकार बनाएंगे, बीजेपी गठबंधन सरकार बनाएगा..."

2025-10-14 11:53 GMT

बिहार चुनाव 2025 से पहले मैथिली ठाकुर ने थामा बीजेपी का दामन

#BiharElection2025 से पहले लोक और भक्ति गायिका मैथिली ठाकुर ने पटना में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता ग्रहण कर ली है.

2025-10-14 11:22 GMT

बिहार की लोकगायिका मैथिली ठाकुर आज भाजपा में शामिल हो सकती हैं!

सूत्रों के मुताबिक, मशहूर लोक और भजन गायिका मैथिली ठाकुर आज शाम 5 बजे तक भाजपा (BJP) में औपचारिक रूप से शामिल हो सकती हैं. बताया जा रहा है कि पार्टी उन्हें दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट से टिकट देने पर गंभीरता से विचार कर रही है.

2025-10-14 11:15 GMT

'जो आदेश मिलेगा वही करूंगी': बिहार चुनाव लड़ने की अटकलों पर बोलीं मैथिली ठाकुर

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जब मैथिली ठाकुर से उनके संभावित चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि 'आपने फोटो को लेकर सवाल किया था, तो मैंने कहा कि जो आदेश मिलेगा, मैं वही करूंगी. पार्टी जो भी कहेगी, मैं वही करूंगी. चुनाव लड़ना मेरा लक्ष्य नहीं है.” लोकगायिका और भजन गायिका मैथिली ठाकुर ने आगे कहा कि उन्होंने बिहार में एनडीए सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को करीब से देखा है. उन्होंने कहा कि मैंने देखा है कि बिहार में एनडीए ने कई विकास कार्य किए हैं. इस बयान के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि मैथिली ठाकुर आने वाले विधानसभा चुनावों में एनडीए की तरफ से प्रचारक या उम्मीदवार के रूप में भूमिका निभा सकती हैं.

2025-10-14 10:09 GMT

“नई ऊर्जा के साथ मैदान में उतरे नए चेहरे”: बिहार चुनाव 2025 पर बोले BJP नेता संजय जायसवाल

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बीजेपी ने अपनी पहली उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस पर पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय जायसवाल ने कहा कि इस बार पार्टी ने कई नए चेहरों को मौका दिया है ताकि संगठन में नई ऊर्जा और जोश आए. उन्होंने कहा, “मैं सभी उम्मीदवारों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं, खासकर उन कार्यकर्ताओं को जो पहली बार चुनाव मैदान में उतर रहे हैं और महत्वपूर्ण सीटों से लड़ रहे हैं. वे सभी बीजेपी के समर्पित और मेहनती कार्यकर्ता हैं.”

जायसवाल ने आगे कहा कि NDA गठबंधन पूरी तरह एकजुट है और सीट बंटवारे को लेकर कोई मतभेद नहीं है. उन्होंने बताया कि आज रात तक बाकी सीटों पर भी अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा. अपने आत्मविश्वास को प्रकट करते हुए जायसवाल ने कहा, “हमें पूरा भरोसा है कि इस विधानसभा चुनाव में NDA 200 से अधिक सीटें जीतकर भारी बहुमत के साथ सत्ता में लौटेगा.”

Similar News