Aaj ki Taaza Khabar Live News Update:हरियाणा के नए DGP बने ओम प्रकाश, सुशांत सिंह राजपूत के हैं जीजा

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 14 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 14 Oct 2025 11:44 AM
"शांति, स्थिरता और मानव गरिमा की रक्षा भारत का संकल्प" - UN पीसकीपिंग सम्मेलन में बोले राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र (UN) के Troop Contributing Countries Chiefs Conclave को संबोधित करते हुए कहा कि भारत हमेशा से विश्व शांति, स्थिरता और मानव गरिमा की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहा है. राजनाथ सिंह ने कहा, “मेरे लिए यह गौरव की बात है कि मैं ऐसे मंच को संबोधित कर रहा हूं, जहां विश्व शांति के लिए समर्पित वरिष्ठ सैन्य नेतृत्व एकत्र हुआ है. यह सम्मेलन हमारे सामूहिक प्रयासों की पुष्टि करता है - एक ऐसे विश्व के लिए जो संयुक्त राष्ट्र चार्टर में निहित शांति, स्थिरता और मानव गरिमा के सिद्धांतों पर आधारित है.”
- 14 Oct 2025 11:42 AM
बीजापुर में नक्सलियों ने की बीजेपी नेता की हत्या, रस्सी से गला घोंटकर छोड़ा पर्चा
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने मुजालकांकेर गांव में घुसकर एक बीजेपी नेता सत्यम पुनेम की बेरहमी से हत्या कर दी. नक्सली देर रात गांव में घुसे और रस्सी से गला घोंटकर पुनेम की हत्या की. मौके पर उनके साथ एक पर्चा भी छोड़ा गया, जिसमें लिखा था, “इसे सजा मिली है.”
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम तुरंत स्थल पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. इस हत्या के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. इलमिड़ी थाना क्षेत्र के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं और आरोपी नक्सलियों की तलाश की जा रही है.
- 14 Oct 2025 11:41 AM
सरकारी स्कूलों में RSS की गतिविधियों पर सवाल उठाया तो जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं : प्रियंक खड़गे
कर्नाटक के मंत्री प्रियंक खड़गे ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया है कि उन्हें और उनके परिवार को बीते दो दिनों से लगातार धमकियां और गालियां मिल रही हैं. खड़गे ने कहा कि उन्हें यह सब सिर्फ इसलिए झेलना पड़ रहा है क्योंकि उन्होंने सरकारी स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक संस्थानों में RSS की गतिविधियों पर सवाल उठाया और उन्हें रोकने की कोशिश की.
प्रियंक खड़गे ने एक्स (Twitter) पर लिखा, “पिछले दो दिनों से मेरा फोन लगातार बज रहा है. धमकियों, डराने-धमकाने और मेरे परिवार के खिलाफ घिनौनी गालियों से भरे कॉल्स आ रहे हैं, सिर्फ इसलिए क्योंकि मैंने सरकारी संस्थानों में RSS की गतिविधियों को रोकने का साहस किया. लेकिन मैं न डरा हूं, न हैरान हूं… अगर वे सोचते हैं कि धमकियों या व्यक्तिगत हमलों से मैं चुप हो जाऊंगा, तो वे गलत हैं. यह तो बस शुरुआत है.”
उन्होंने आगे कहा कि अब वक्त आ गया है कि देश में बुद्ध, बसवन्ना और बाबा साहेब अंबेडकर के सिद्धांतों पर आधारित समाज का निर्माण किया जाए - एक ऐसा समाज जो समानता, विवेक और करुणा पर खड़ा हो. खड़गे ने अपने बयान के अंत में लिखा कि “अब इस देश को सबसे खतरनाक ‘viRuSS’ (संकेत: RSS) से मुक्त करना होगा.”
- 14 Oct 2025 10:52 AM
हरियाणा के नए DGP बने ओम प्रकाश, सुशांत सिंह राजपूत के हैं जीजा
हरियाणा सरकार ने ओम प्रकाश सिंह को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त कर दिया है. यह आदेश पूर्व DGP शत्रुजीत कपूर को एडीजीपी वाई पूरन कुमार की मौत मामले में छुट्टी पर भेजे जाने के बाद जारी किया गया. भाजपा सरकार ने देर रात इस नियुक्ति का आधिकारिक आदेश जारी किया.
ओम प्रकाश वर्तमान में हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन, पंचकूला के प्रबंध निदेशक, एफएसएल मधुबन के निदेशक और हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (HSBNCB) के महानिदेशक के रूप में कार्यरत थे. वे अनुशासन, पेशेवर कौशल और प्रशासनिक दक्षता के लिए जाने जाते हैं. राज्यपाल के आदेश में कहा गया कि यह निर्णय पूर्व DGP की अवकाश अवधि के दौरान लिया गया है ताकि विभागीय कार्यों में कोई बाधा न आए. ओम प्रकाश का सेवानिवृत्ति तिथि 31 दिसंबर 2025 है. उल्लेखनीय है कि ओम प्रकाश बॉलीवुड अभिनेता दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के जीजा हैं और मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले हैं.
- 14 Oct 2025 10:50 AM
भारत ने दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप किया
भारत ने दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया है. इससे पहले अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने पारी और 140 रन के अंतर से जीत दर्ज की थी. इस जीत के साथ भारत का वेस्टइंडीज पर बरसों से कायम दबदबा भी जारी रहा.
दिल्ली टेस्ट में जीत शुभमन गिल की कप्तानी में भारत की पहली टेस्ट सीरीज जीत होने के लिहाज से भी खास रही. इसके अलावा, इस जीत के जरिए भारतीय टीम ने पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर को उनके जन्मदिन पर खास तोहफा भी दिया.
- 14 Oct 2025 10:10 AM
मेडागास्कर में पानी की कमी के विरोध में GenZ का प्रदर्शन, राष्ट्रपति देश छोड़कर भागे
अफ्रीकी देश मेडागास्कर में GenZ आंदोलन ने बड़े पैमाने पर सड़कें जाम कर धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी पानी की कमी और सरकारी नीतियों के खिलाफ नाराजगी जता रहे थे और राष्ट्रपति एंड्री राजोइलिना से इस्तीफे की मांग कर रहे थे. इसी बीच, खबरें आईं कि राष्ट्रपति एंड्री राजोइलिना देश छोड़कर भाग गए हैं.
नेता प्रतिपक्ष सितेनी ने पुष्टि की कि रविवार को सेना की एक टुकड़ी भी GenZ प्रदर्शनकारियों के साथ शामिल हो गई थी, जिसके बाद राष्ट्रपति ने बिना किसी को बताए देश छोड़ दिया. हालांकि, राष्ट्रपति भवन ने अभी तक इस घटना पर कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया है. नेपाल के बाद यह दूसरी बार है जब जेन-जी सत्ता परिवर्तन में कामयाब हुआ.
- 14 Oct 2025 10:00 AM
संगीता बिजलानी ने चोरी के बाद सुरक्षा के लिए बंदूक लाइसेंस के लिए किया आवेदन
एक्ट्रेस संगीता बिजलानी ने अपने पावना स्थित फार्म हाउस में हुई चोरी और सुरक्षा की बढ़ती चिंताओं के चलते बंदूक लाइसेंस के लिए आवेदन किया है. संगीता ने हाल ही में पुणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह गिल से मिलकर चोरी के मामले की ताज़ा जानकारी ली, लेकिन साढ़े तीन महीने बीत जाने के बावजूद कोई ठोस सफलता नहीं मिली.
संगीता ने घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वह पिछले 20 सालों से पावना में रह रही हैं, और उनके लिए यह फार्म हाउस एक घर जैसा है. उन्होंने बताया कि चोरी की भयावह घटना के बावजूद अब तक कोई सुराग नहीं मिला, जिससे उन्हें अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाना पड़ा.
- 14 Oct 2025 8:42 AM
अन्नंदुआ की मौत पर संघ ने कहा- लगाए गए आरोप संदिग्ध और निराधार
केरल के आईटी पेशेवर अन्नंदुआ अजी की मौत के मामले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) दक्षिण केरल ने आधिकारिक बयान जारी किया है. संघ ने इस घटना को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और स्वतंत्र जांच की मांग की है.
आरएसएस की ओर से कहा गया है कि अन्नंदुआ अजी की मौत के बाद सोशल मीडिया पर सामने आए सुसाइड नोट में संगठन के खिलाफ कुछ संदिग्ध और निराधार आरोप लगाए गए हैं, जिन्हें आत्महत्या का कारण बताया गया है. संघ ने स्पष्ट किया कि पूरी जांच से इस घटना की सच्चाई सामने आएगी और इससे यह भी सिद्ध होगा कि आरएसएस का इस घटना से कोई संबंध नहीं है. संगठन ने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच की अपील की है ताकि वास्तविक तथ्य उजागर हो सकें.
- 14 Oct 2025 8:40 AM
कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो घुसपैठिए मारे गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों ने नियंत्रण रेखा (LoC) के पास से भारत में घुसपैठ की कोशिश की थी, जिसे सुरक्षाबलों ने समय रहते नाकाम कर दिया.
घटनास्थल के पास दो आतंकियों के शव पड़े हुए हैं, जिन्हें अभी बरामद नहीं किया गया है. इलाके में सर्च ऑपरेशन और पेट्रोलिंग को बढ़ा दिया गया है ताकि किसी और घुसपैठ की संभावना को रोका जा सके. सेना ने बताया कि सीमा पर सतर्कता और निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी आतंकी साजिश को नाकाम किया जा सके.
- 14 Oct 2025 7:18 AM
महागठबंधन में सीट बंटवारे पर सस्पेंस, लालू यादव ने 14 नेताओं को थमाया RJD का सिंबल
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीटों का बंटवारा अब तक तय नहीं हो सका, लेकिन इस बीच राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपनी पार्टी की तैयारी तेज कर दी है. सोमवार देर शाम उन्होंने अपने आवास पर 14 नेताओं को RJD का सिंबल देकर उम्मीदवारों की सूची का संकेत दे दिया.
राजद का सिंबल पाने वालों में पटना के भाई वीरेंद्र, परबत्ता के डॉ. संजीव कुमार, हथुआ के राजेश कुमार, मसौढ़ी की रेखा पासवान, संदेश के दीपू सिंह और मटियानी के बोगो सिंह शामिल हैं. इसके अलावा मीना पुर से मुन्ना यादव, ब्रह्मपुर से शंभू यादव, नोखा से अनीता देवी, समस्तीपुर से अब्दुल इस्लाम शाहीन, साहेबपुर कमाल से ललन यादव, दरभंगा से ललित यादव, मधेपुरा से चंद्रशेखर, और हिलसा से शक्ति यादव को भी पार्टी का सिंबल सौंपा गया है.
लालू यादव का यह कदम ऐसे समय में आया है जब महागठबंधन के सहयोगी दलों में सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बन पाई है, जिससे सियासी हलचल और तेज हो गई है.