Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 11 बजे तक 31.3% हुआ मतदान
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 11 नवंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, साथ ही बिहार चुनाव की हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
राजनाथ सिंह का सशस्त्र बलों को संदेश - “सिर्फ हथियार नहीं, ट्रेनिंग और मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी में भी दुनिया से सीखें”
दिल्ली डिफेंस डायलॉग में बोलते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सशस्त्र बलों को सलाह दी कि वे हमेशा जिज्ञासु बने रहें और दुनिया भर में अपनाई जा रही सर्वश्रेष्ठ सैन्य प्रथाओं से सीखने की कोशिश करें. उन्होंने कहा, “मेरी सशस्त्र बलों को सलाह है कि वे हमेशा जिज्ञासा की स्थिति में रहें और दुनिया भर में मौजूद सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं पर नजर रखें - सिर्फ उपकरणों से जुड़ी तकनीक में नहीं, बल्कि ट्रेनिंग, लॉजिस्टिक्स, प्लानिंग और मैनेजमेंट सिस्टम्स जैसी नई तकनीकों में भी.” राजनाथ सिंह ने कहा कि भविष्य की जंगों में जीत सिर्फ हथियारों से नहीं बल्कि सूचना, नवाचार और संगठनात्मक कुशलता से तय होगी.
बिहार चुनाव दूसरे चरण में 11 बजे तक 31.3% मतदान, गया में साइकिल से वोट डालने पहुंचे डॉ. प्रेम कुमार
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक राज्य में 31.3 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है. वहीं, सुबह 9 बजे तक यह आंकड़ा 14.55 प्रतिशत था.
फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के फारबिसगंज कॉलेज स्थित बूथ संख्या 198 पर भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच पोस्टर लगी गाड़ी को लेकर नोकझोंक भी हुई. वहीं, गया से एनडीए प्रत्याशी डॉक्टर प्रेम कुमार साइकिल से मतदान केंद्र पहुंचे. उन्होंने बूथ संख्या 159 पर वोट डालने से पहले पास के मंदिर में पूजा-अर्चना की और लोगों से लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की.
दिल्ली ब्लास्ट के दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा, जांच जारी: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
दिल्ली में लाल किले के पास हुए ब्लास्ट को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सख्त रुख दिखाया है. उन्होंने कहा कि इस हमले को अंजाम देने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. सुरक्षा एजेंसियां मामले की गहराई से जांच कर रही हैं और जांच पूरी होने के बाद सभी तथ्यों को सार्वजनिक किया जाएगा.
राजनाथ सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार इस घटना को बेहद गंभीरता से ले रही है और दिल्ली पुलिस के साथ-साथ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मिलकर ब्लास्ट के हर एंगल की पड़ताल कर रही हैं. उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को सख्त सजा दी जाएगी.
जैश की महिला विंग की भारत प्रमुख थी डॉ. शाहीना, फरीदाबाद में चला बड़ा सर्च ऑपरेशन
दिल्ली ब्लास्ट मामले में फरीदाबाद से एक और बड़ा खुलासा हुआ है. खुफिया विभाग के सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार डॉक्टर शाहीना को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग ‘जमात-उल-मोमीनात’ की भारत प्रमुख बनाया गया था. उसका काम भारत में महिला नेटवर्क और रिक्रूटमेंट तैयार करना था. बताया जा रहा है कि यह विंग पाकिस्तान में जैश के सरगना मसूद अजहर की बहन सादिया अजहर के नेतृत्व में चल रही है. सादिया का पति यूसुफ अजहर कंधार हाईजैक केस का मास्टरमाइंड था.
इस बीच, फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. पुलिस ने गांव धौज, फतेहपुर तगा और यूनिवर्सिटी परिसर को चारों ओर से घेर लिया है. करीब एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी, क्राइम ब्रांच और रिजर्व पुलिस बल इस अभियान में शामिल हैं. बताया जा रहा है कि डॉ. उमर और शाहीना दोनों अल-फलाह कॉलेज से जुड़े हुए थे, और दोनों ही जैश मॉड्यूल के संपर्क में थे, जिसने हाल ही में लाल किले के पास हुए ब्लास्ट की साजिश रची थी.
दिल्ली-एनसीआर में हवा ‘गंभीर’ श्रेणी में, लागू हुआ GRAP का तीसरा चरण
कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने राजधानी और एनसीआर में लगातार बिगड़ती हवा को देखते हुए GRAP (Graded Response Action Plan) का स्टेज-III लागू कर दिया है. CAQM ने कहा, “वर्तमान वायु गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए सब-कमेटी ने तुरंत प्रभाव से GRAP के तीसरे चरण - ‘गंभीर’ स्तर (Delhi AQI 401–450) - के सभी प्रावधान लागू करने का निर्णय लिया है. यह कदम GRAP के पहले और दूसरे चरण में पहले से लागू कार्रवाइयों के अतिरिक्त है.” इस निर्णय के तहत निर्माण कार्यों पर सख्ती, डीजल जनरेटर के इस्तेमाल पर रोक और सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने जैसे उपाय लागू होंगे.
रोहतास में उपेंद्र कुशवाहा बोले - “महिलाओं में जबरदस्त उत्साह, NDA के पक्ष में पड़ रहे वोट”
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में राष्ट्रीय लोकमत (RLM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राज्यभर में मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. उन्होंने बताया, “मतदाता बेहद उत्साहित हैं. खासकर महिलाएं पूरे जोश और उत्साह के साथ NDA के पक्ष में वोट डाल रही हैं.” कुशवाहा ने दावा किया कि जनता का यह रुझान दिखा रहा है कि बिहार में NDA सरकार की नीतियों और विकास कार्यों पर लोगों का भरोसा और मजबूत हुआ है.
किशनगंज में बिहार BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने डाला वोट, बोले - “विकास के नाम पर उमड़ा जनसैलाब”
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को मतदान किया और मतदान केंद्रों पर पहुंची जनता के उत्साह की सराहना की. उन्होंने कहा, “सुबह से मैं लगभग सभी NDA प्रत्याशियों से संपर्क में हूं. हर बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतारें हैं, खासकर महिलाएं बड़ी संख्या में मतदान कर रही हैं. माहौल एक पर्व जैसा है. लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में हुए विकास के नाम पर वोट डाल रहे हैं.” उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार जनता NDA को भारी बहुमत से विजयी बनाएगी और बिहार में विकास की रफ्तार और तेज़ होगी.
लाल किला विस्फोट : CCTV में संदिग्ध की पहली झलक, ब्लास्ट से पहले सफेद i20 कार चलाते हुए दिखा शख्स
दिल्ली के लाल किला के पास सोमवार शाम हुए भीषण कार ब्लास्ट की जांच में अब एक अहम सुराग मिला है. CCTV फुटेज में एक संदिग्ध शख्स को उस सफेद हुंडई i20 कार को चलाते हुए देखा गया है, जिसमें बाद में धमाका हुआ था. यह वही कार है जिसका नंबर HR 26CE 7674 है. फुटेज के अनुसार, कार को धमाके से करीब दो घंटे पहले पास की पार्किंग में खड़ा किया गया था. उसके बाद अचानक हुए विस्फोट में 9 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 20 लोग घायल हुए. धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास खड़ी कई गाड़ियां और पास की दुकानों के शटर तक उड़ गए. फॉरेंसिक टीम और दिल्ली पुलिस अब इस फुटेज के ज़रिए उस संदिग्ध की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
बिहार चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 9 बजे तक 14.55 फीसदी वोटिंग
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में मतदान जारी है. निर्वाचन आयोग के अनुसार, सुबह 9 बजे तक कुल 14.55 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई. कई इलाकों में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं. महिलाओं और युवाओं में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है. सुरक्षा एजेंसियों ने संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त बल तैनात किया है ताकि मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान दौरे पर रवाना, थिम्पू में वैश्विक शांति प्रार्थना महोत्सव में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय राजकीय दौरे पर भूटान के थिम्पू के लिए रवाना हो गए हैं. यह दौरा 11 से 12 नवंबर 2025 तक चलेगा. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी भूटान की शाही सरकार द्वारा आयोजित वैश्विक शांति प्रार्थना महोत्सव में भाग लेंगे और दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग और साझेदारी पर भी चर्चा करेंगे.
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, यह यात्रा भारत और भूटान के बीच सदियों पुराने सांस्कृतिक और रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करने का अवसर होगी. प्रधानमंत्री मोदी भूटान के प्रधानमंत्री और राजा जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक से मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय सहयोग के कई क्षेत्रों पर वार्ता करेंगे.