लाल किला विस्‍फोट : CCTV में संदिग्ध की पहली झलक,... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: पवन खेड़ा ने दिल्ली ब्लास्ट पर उठाए सवाल, बोले - “राजधानी में ऐसा विस्फोट कई चिंताएं खड़ी करता है”

लाल किला विस्‍फोट : CCTV में संदिग्ध की पहली झलक, ब्‍लास्‍ट से पहले सफेद i20 कार चलाते हुए दिखा शख्स

दिल्ली के लाल किला के पास सोमवार शाम हुए भीषण कार ब्लास्ट की जांच में अब एक अहम सुराग मिला है. CCTV फुटेज में एक संदिग्ध शख्स को उस सफेद हुंडई i20 कार को चलाते हुए देखा गया है, जिसमें बाद में धमाका हुआ था. यह वही कार है जिसका नंबर HR 26CE 7674 है. फुटेज के अनुसार, कार को धमाके से करीब दो घंटे पहले पास की पार्किंग में खड़ा किया गया था. उसके बाद अचानक हुए विस्फोट में 9 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 20 लोग घायल हुए. धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास खड़ी कई गाड़ियां और पास की दुकानों के शटर तक उड़ गए. फॉरेंसिक टीम और दिल्ली पुलिस अब इस फुटेज के ज़रिए उस संदिग्ध की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

Update: 2025-11-11 04:55 GMT

Linked news