दिल्ली में ठंड बढ़ेगी, उत्तर भारत में शीतलहर की चेतावनी; दक्षिण भारत में भारी बारिश की संभावना

देश के ज्यादातर हिस्सों में सर्दी ने जोर पकड़ लिया है, उत्तर भारत में तापमान घट रहा है, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना है और दक्षिण में तेज बारिश का दौर शुरू होने वाला है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 11 Nov 2025 7:11 AM IST

देश के कई हिस्सों में ठंड ने दस्तक दे दी है और मौसम विभाग ने शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है. इस चेतावनी के अनुसार दक्षिण हरियाणा, उत्तर-पश्चिम भारत और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र में तापमान में अचानक गिरावट आने की उम्मीद है. यानी इन इलाकों में अब ठंडी हवाएं और ज्यादा तेज़ महसूस होंगी. दूसरी ओर, दक्षिण भारत के कुछ राज्यों के लिए मौसम विभाग ने 11 से 13 नवंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है.

राजधानी दिल्ली में भी आने वाले सात दिनों में ठंड और बढ़ सकती है, और सुबह-सुबह धुंध की चादर और गहरी हो सकती है. यहां न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. उत्तर प्रदेश और बिहार में भी ठंड लगातार बढ़ रही है, लेकिन इन राज्यों में फिलहाल बारिश के कोई आसार नहीं हैं. 

दिल्ली का मौसम

दिल्ली में अगले सप्ताह के दौरान ठंड अपने चरम पर पहुंच सकती है. दिन में हल्की धूप रहेगी, लेकिन शाम और सुबह के समय ठंडी हवाएं ठिठुरन बढ़ा देंगी. हवाओं की गति 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहेगी, जिससे ठंड का असर और तेज़ लगेगा. सुबह के समय हल्का कोहरा दिख सकता है, जो दिन चढ़ने के साथ धीरे-धीरे छंट सकता है.

उत्तर प्रदेश और बिहार का मौसम

उत्तर प्रदेश और बिहार में सर्दियों ने आधिकारिक रूप से अपनी दस्तक दे दी है. इन दोनों राज्यों में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा, यानी बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि, आसमान में हल्के बादल बने रह सकते हैं। सुबह के समय हल्का कोहरा छा सकता है, जिससे दृश्यता थोड़ी कम हो सकती है. रात के समय तापमान अचानक गिरने से ठंड और बढ़ जाएगी. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बिहार के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों और पूर्वी उत्तर प्रदेश में ठंडी हवाएं यानी शीतलहर चल सकती हैं. इसका मतलब यह है कि इन इलाकों में सुबह और शाम को तेज़ व ठंडी हवाएं चलेंगी, जिनसे सर्दी का असर काफी बढ़ जाएगा. 

पहाड़ों पर मौसम

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अब ठंडे मौसम का असर साफ दिखने लगा है. इन राज्यों के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. मौसम पूर्वानुमान कहता है कि हिमाचल के लाहौल-स्पीति और मनाली क्षेत्र में भारी बर्फबारी हो सकती है. इसी तरह, उत्तराखंड के चमोली, नैनीताल, मसूरी और रुद्रप्रयाग जैसे इलाकों में भी ठंड बढ़ेगी और शीतलहर का असर दिखाई देगा. इससे पहाड़ों पर जमा पर्यटकों को भी काफी ठिठुरन महसूस होगी. 

दक्षिण भारत का मौसम

तमिलनाडु में अगले दो दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार तंजावुर, पुदुक्कोट्टई, रामनाथपुरम, विरुधुनगर और थूथुकुडी जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. स्थानीय लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, क्योंकि गरज के साथ बिजली गिरने और तेज बारिश की संभावना है. पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि मंगलवार और बुधवार को कई जिलों में स्थिति गंभीर हो सकती है.

Similar News